फेफड़ा खराब होने पर कितना दिन तक जीवित रह सकता है आदमी

फेफड़ा खराब होने पर कितना दिन तक जीवित रह सकता है आदमी – फेफड़ा हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण और अहम अंग माना जाता हैं. इस फेफड़ा की वजह से ही मनुष्य जीवित रह पाता हैं. क्योकि फेफड़ा का काम सांस लेना और छोड़ने का होता हैं. फेफड़ा के माध्यम से ही हम सांस लेते हैं. और सांस छोड़ने का काम करते हैं.

लेकिन कई बार यह फेफड़ा ख़राब हो जाता हैं. फेफड़ा खराब होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जैसे की गलत खान पान और अधिक धूम्रपान करने से कई बार हमारे फेफड़े खराब हो जाते हैं.

Fefda-kharab-hone-par-kitna-din-tak-jivit-rah-skta-h-aadmi (2)

इसके खराब हो जाने के बाद आदमी कितने वर्ष तक जीवित रह पाते हैं. इस बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की फेफड़ा खराब होने पर कितना दिन तक जीवित रह सकता है आदमी. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

फेफड़ा खराब होने पर कितना दिन तक जीवित रह सकता है आदमी

फेफड़ा हमारे शरीर का अभिन्न अंग माना जाता हैं. क्योकि फेफड़ा के माध्यम से ही हम ऑक्सीजन लेने का और कार्बनडायोक्साइड बाहर निकालने का कार्य करते हैं. शोर्ट में कहे तो फेफड़ा के माध्यम से ही हम सांस को ले सकते हैं. और छोड़ सकते हैं.

हमारे शरीर में दो फेफड़ा होते हैं. जिसमे से अगर एक फेफड़ा खराब हो जाता हैं. तो एक फेफड़ा पर आदमी आसानी से जीवत रह सकता हैं. यानी की उसको सांस लेने और छोड़ने में कोई अधिक परेशानी का सामना नही करना पड़ता हैं. और आसानी से वह अपना जीवन व्यतीत कर सकता हैं.

लेकिन अगर किसी आदमी के दोनों फेफड़ा खराब हो जाता हैं. तो ऐसी स्थिति में कुछ भी कह पाना मुश्किल है की वह आदमी कितने दिन तक जीवित रहेगा. क्योकि किसी भी आदमी के दोनों फेफड़ा खराब हो जाने पर उसको सांस लेने और छोड़ने में अधिक परेशानी हो सकती हैं. ऐसे में कोई भी आदमी अधिक दिनों तक जीवित नही रह सकता हैं.

लेकिन कुछ हेल्थ एक्सपर्ट और डॉक्टर का कहना है की आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई हैं. अब आर्टिफिशियल फेफड़ा भी मिलने लगे हैं. यानी की अगर किसी आदमी के फेफड़ा खराब हो जाते हैं. तो ऐसे में आर्टिफिशियल फेफड़ा लगाकर भी आदमी को लंबे समय तक जीवित रखा जा सकता हैं.

आर्टिफिशियल फेफड़ा लगाने के बाद आदमी अपना जीवन आसानी से लंबे समय तक और सामान्य आदमी की तरह जीवन जी सकता हैं.

Fefda-kharab-hone-par-kitna-din-tak-jivit-rah-skta-h-aadmi (1)

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

फेफड़े खराब होने के लक्षण

किसी भी इंसान को जीवित रहने के लिए फेफड़े स्वस्थ होना जरूरी माना जाता हैं. अगर किसी इंसान के फेफड़े खराब हो जाते हैं. तो उसे पहले से कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर किसी को भी सांस लेने में और सांस छोड़ ने में परेशानी हो रही हैं. तो यह फेफड़े खराब होने का प्रमुख लक्षण माना जाता हैं. फेफड़े खराब होने पर किसी भी इंसान में यही प्रथम लक्षण दिखाई देता हैं.
  • इसके बाद आपको छाती में दर्द बना रहता हैं. या फिर बलगम वाली या सुखी खांसी आ रही हैं. तो यह भी फेफड़े खराब होने का लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर बलगम वाली खांसी के साथ खांसी में खून निकल रहा हैं. तो यह फेफड़े खराब होने का सबसे बड़ा लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर आपका वजन तेजी से घट रहा हैं. या फिर खाने में कमी आ गई हैं. तो यह भी फेफड़े खराब होने का लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही हैं. तो यह भी फेफड़े खराब होने का लक्षण माना जाता हैं.

अगर आपको आपके शरीर में ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं. तो बीना देरी किये एक बार अपने डॉक्टर का कंसल्ट जरुर करे.

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

फेफड़ा खराब होने पर क्या करें

फेफड़ा खराब होने पर आपको किसी भी घरेलू उपाय या फिर अपनी मर्जी के कोई भी उपाय नही करने चाहिए. ऐसे में आपको तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए. और आपका इलाज करवाना चाहिए.

क्योकि आपको जल्दी इलाज नही मिलेगा तो आपकी जान भी जा सकती है. इसलिए फेफड़ा खराब होने पर तुरंत ही डॉक्टर के पास जाए. और ट्रीटमेंट करवाए.

Fefda-kharab-hone-par-kitna-din-tak-jivit-rah-skta-h-aadmi (3)

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है फेफड़ा खराब होने पर कितना दिन तक जीवित रह सकता है आदमी. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा फेफड़ा खराब होने पर कितना दिन तक जीवित रह सकता है आदमी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Comment