फिटकरी का पानी पीने के फायदे और नुकसान क्या हैं – सम्पूर्ण जानकारी

फिटकरी का पानी पीने के फायदे और नुकसान क्या हैं | फिटकरी का पानी पीने से क्या लाभ है – दोस्तों फिटकरी में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते है जिस हिसाब से फिटकरी बहुत ही फायदेमंद हैं. बहुत ही पुराने समय से फिटकरी का उपयोग होता आ रहा हैं. इसके गुणों के कारण फिटकरी का इस्तेमाल बहुत से चीजों में किया जाता है जैसे की पानी को साफ करने में तथा शेव करने के बाद ऐसे कई कार्यो में फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता हैं.

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको फिटकरी का पानी पीने का तथा फिटकरी का इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे के बारे में बताएगे तथा कुछ नुकसान के बारे में भी बताएगे.

fitkari-ka-pani-pine-ke-fayde-aur-nuksan-kya-hai (3)

फिटकरी का पानी पीने के फायदे और नुकसान क्या हैं

फिटकरी के फायदे और नुकसान में हम सबसे पहले फिटकरी के फायदे जानते है.

फिटकरी के फायदे क्या है | फिटकरी का पानी पीने से क्या लाभ है

फिटकरी का पानी पीने के फायदे निम्नलिखित हैं:

  • फिटकरी में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाने की वजह से गंदगी को साफ करने में फिटकरी काफी फायदेमंद हैं. फिटकरी का इस्तेमाल पीने के पानी को साफ करने में किया जाता हैं. जिस कारण पानी में मौजूद कीटाणु समाप्त हो जाए और पानी पीने योग्य और साफ हो जाए.
  • कुछ लोग फिटकरी का उपयोग शेव करने के बाद करते हैं. फिटकरी त्वचा की सफाई के लिए बहुत ही उपयोगी हैं.
  • किसी को अगर चोट लगे और रक्त का बहाव हो रहा है तो बहाव कम करने के लिए फिटकरी बहुत ही उपयोगी चीज़ हैं. रक्त का बहाव जहा हो रहा है उस चोट पर फिटकरी लगाने से रक्त का बहाव कम हो जाता है और चोट की वजह से बैक्टीरिया होने का खतरा रहता है जो फिटकरी के कारण नहीं होगा.
  • अगर आप यूरिन संबंधी किसी समस्या से परेशान है या तो इंफेक्शन से परेशान है तो फिटकरी के पानी से संबंधित जगह की सफाई करने से आपकी यूरिन और इंफेक्शन संबंधित समस्या दूर हो जाएगी. इस से बैक्टीरिया खत्म हो जाएगे तथा इंफेक्शन फैलने की बजाए वह ठीक हो जाएगा.
  • फिटकरी त्वचा की सफाई के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं. अगर किसी के त्वचा पर दाग और धब्बे है तो फिटकरी के पानी से रोजाना मुंह धोने से या फिर फिटकरी से मसाज करने पर दाग और धब्बे चले जाएगे और चेहरा बेदाग और साफ हो जाएगा.
  • अगर किसी को दांतों में दर्द है और दर्द से छुटकारा नही मिल रहा है तो फिटकरी के पाउडर को संबंधित जगह पर लगाने पर कुछ ही दिनों में दांतों का दर्द खत्म हो जाएगा.
  • शरीर पर जमे गंदगी और कीटाणु को खत्म करने के लिए फिटकरी वाले पानी से नहाने से सभी गंदगी और कीटाणु समाप्त हो जाएगे. तथा यह उपाय शरीर के पसीने की बदबू को भी कम करेगा.
  • सर्दी के कारण होने वाली बीमारियां जैसे की खासी, बलगम आदि से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी का चूर्ण शहद के साथ लेने से राहत मिलती हैं. अगर किसी को सांस् संबधी परेशानी है तो फिटकरी को भूनकर खाने से फायदा होता हैं.
  • मांस पेशियों की ऐंठन दूर करने भी फिटकरी फायदेमंद हैं. जिस जगह पर ऐंठन है उस जगह पर हल्दी और फिटकरी से पानी के साथ मसाज करे इस से ऐंठन की समस्या दूर हो जाएगी.
  • अगर किसी के नाक में से रक्त का बहाव हो रहा है या फिर गरमी में नकसीर संबधी समस्या हो रही है तो गाय के दूध में थोड़ी सी फिटकरी घोल कर के 2 से 3 बूंद नाक में डाले जिस से रक्त का बहाव बंध हो जाएगा.

दोस्तों जिस तरह फिटकरी के उपयोग से फायदा होता है वैसे फिटकरी के उपयोग से कुछ नुकसान भी होता हैं.जो निम्नलिखित हैं.

fitkari-ka-pani-pine-ke-fayde-aur-nuksan-kya-hai (2)

फिटकरी के नुकसान क्या है

  • स्त्री को गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान फिटकरी का सेवन कभी नहीं करना चाहिए.
  • लंबे समय तक फिटकरी का सेवन करने से कैंसर और आल्ज़इमर की समस्या हो सकती हैं.
  • अगर आपकी त्वचा नाजुक है तो फिटकरी का प्रयोग त्वचा पर ना करे जिस से आपकी त्वचा पर लाल चकते पड सकते हैं.
  • फिटकरी का ज्यादा सेवन करने से पुरुषों को फ्रक्टोज (Seman and fructose) का स्तर प्रभावित हो सकता हैं.
  • फिटकरी को सूंघने से नाक और गले में जलन हो सकती हैं.
  • फिटकरी को आंखो से दूर रखना चाहिए. यह आंखो को बुरी तरह प्रभावित कर सकता हैं.

हमारे कुछ शब्द

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (फिटकरी का पानी पीने के फायदे और नुकसान क्या हैं | फिटकरी का पानी पीने से क्या लाभ है) के माध्यम से आपको फिटकरी के फायदे और नुकसान बताए. अगर आप भी त्वचा, शरीर की दुर्गंध, दांतों में दर्द, नकसीर तथा नाक से रक्त का बहाव और ऐंठन जैसी आदि समस्या से पीड़ित है. तो फिटकरी का यह उपयोग करने से फायदा हो सकता हैं. लेकिन गर्भवती स्त्री और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को फिटकरी का उपयोग नही करना चाहिए.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment