फिक्स दांत लगवाने का खर्च कितना होता है / फिक्स दांत कैसे लगाए जाते हैं

फिक्स दांत लगवाने का खर्च कितना होता है / फिक्स दांत कैसे लगाए जाते हैं – खुबसूरत दिखने के लिए दांत हमारे लिए अहम माने जाते हैं. पहले के समय में किसी भी व्यक्ति की उम्र होने पर उसके दांत गिर जाते थे. लेकिन आज के समय में ऐसा नही रहा हैं. आज के समय में युवा भी इस समस्या का शिकार बनते हैं. और उनके दांत जल्दी गिर जाते हैं.

Fix-dant-lagwane-ka-kharch-kaise-lgae-jate-h (2)

इसके पीछे गलत खान-पान हो सकता हैं. कई बार मसुडो में सडन होने पर या फिर कैविटी के कारण दांत समय से पहले हिलने लगते हैं. और गिर जाते हैं. समय से पहले दांत का गिर जाना बहुत बड़ी समस्या पैदा करता हैं. इसलिए फिक्स दांत लगवाने की जरूरत पडती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फिक्स दांत लगवाने का खर्च बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

फिक्स दांत लगवाने का खर्च कितना होता है

अगर आप फिक्स दांत लगवाना चाहते हैं. तो इसका खर्च आपके शहर और अस्पताल पर निर्भर करता हैं. की वह फिक्स दांत लगवाने का कितना चार्ज करते हैं. सभी अस्पताल में इसको लेकर अलग-अलग नियम और पोलोसी होती हैं. और सभी अस्पताल में अलग-अलग खर्चा देखने को मिलता हैं.

जैसे की आप अपने आसपास के किसी बड़े निजी अस्पताल में जाते हैं. तो आपको फिक्स दांत लगवाने का खर्च एक से दो लाख बताया जा सकता हैं. वही अगर कोई छोटा सा निजी अस्पताल हैं. तो यह खर्चा एक लाख से भी कम हो सकता हैं.

इसके अलावा अगर आप किसी सरकारी अस्पताल से फिक्स दांत लगवाते हैं. तो आपका काम बीस से चालीस हजार में हो जाएगा. काफी सरकारी अस्पताल और संस्थान तो ऐसे होते हैं. जो फ्री में भी फिक्स दांत लगाकर देते हैं.

इस प्रकार से इसके फिक्स खर्चे के बारे में कुछ भी नही कहां जा सकता हैं. सभी जगह पर इसका चार्ज अलग-अलग होता हैं.

Fix-dant-lagwane-ka-kharch-kaise-lgae-jate-h (1)

दांतों में तार लगाने में खर्च / दांतों में तार लगाने के नुकसान

फिक्स दांत कैसे लगाए जाते हैं

फिक्स दांत लगाने की पूरी जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

  • अगर आप फिक्स दांत लगवाने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं. तो सबसे पहले तो आपके जबड़े का अच्छे से माप लिया जाता हैं. जिसमें आपके दांतों के बीच के गेप का भी माप लिया जाता हैं.
  • माप लेने के बाद टेकनीशियन आपके दांत के माप के नकली दांत बनाते हैं.
  • इसके बाद इस नकली दांत को प्रयोगशाला में जांच किया जाता हैं. जांच इसलिए किया जाता है की दांत लगने के बाद मरीज को कोई इंफेक्शन आदि ना हो.
  • इसके बाद दांत को डॉक्टर के द्वारा आधुनिक उपकरण का उपयोग करके मुंह में लगा दिया जाता हैं.

काले दांत सफेद कैसे करें –  7 तरीके 

नकली दांत के प्रकार

नकली दांत के कुछ प्रकार हमने नीचे बताए हैं.

  • फिक्स दांत: फिक्स दांत लगवाने पर यह आपके मुंह में फिक्स हो जाते हैं. एक बार फिक्स हो जाने के बाद आप इसे बाहर नही निकाल सकते हैं.
  • रिमुवेबल दांत: ऐसे दांत को आप मुंह से बाहर निकाल सकते हैं. और जब चाहे फिर से जबड़े में लगा सकते हैं. यानी की यह फिक्स नही होते हैं. आप चाहे तब बाहर निकाल सकते हैं. और चाहे तब फिर से जबड़े में लगा सकते हैं.
  • सिंगल दांत: अगर आपके जबड़े में एक दांत किसी कारण से बिगड़ गया हैं. तो आप उसे निकालकर सिंगल दांत लगवा सकते हैं.
  • फुल डेन्चर: फुल डेन्चर यानी की आपकी पूरी बत्तीसी. अगर आपके मुंह में एक भी दांत नही बचा हैं. तो आप पूरी बत्तीसी लगवा सकते हैं. यह फिक्स और रिमुवेबल दोनों प्रकार में उपलब्ध होती हैं.

Fix-dant-lagwane-ka-kharch-kaise-lgae-jate-h (3)

चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे और नुकसान / दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग 

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फिक्स दांत लगवाने का खर्च बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह फिक्स दांत लगवाने का खर्च कितना होता है / फिक्स दांत कैसे लगाए जाते हैं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लिप्स इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी होठों पर एलर्जी का इलाज

नाक की चर्बी को कैसे कम करें / नाक छोटी करने की दवा और घरेलू उपचार / नाक की सर्जरी का खर्च

आंखों का धुंधलापन दूर करने के घरेलू उपाय / आँखों की कमजोरी के लक्षण

Leave a Comment