पतंजलि में पंचकर्म का खर्च कितन होता है / पंचकर्म कैसे किया जाता है

पतंजलि में पंचकर्म का खर्च कितन होता है / पंचकर्म कैसे किया जाता है – आज के समय में बाबा रामदेव के पतंजलि के चारो तरफ बोलबाला हैं. क्योंकि पतंजलि में सभी प्रकार के इलाज होते हैं. और वह भी आयुर्वेदिक पद्धति से होती हैं. यानी की पतंजलि में जो भी दवाई आदि दी जाती हैं. आयुर्वेदिक दवाई ही दी जाती हैं. पतंजलि में आपकी बीमारी के अनुसार दवाई दी जाती हैं. और पंचकर्म आदि भी किया जाता है.

Patanjali-me-panchakarma-ka-kharch-kaise-kiya-jata-h (1)

देश भर से काफी लोग अपना इलाज करवाने के लिए पतंजलि में जाते हैं. काफी लोग पतंजलि में पंचकर्म करवाने के लिए भी जाते हैं. पतंजलि में पंचकर्म करवाने का कितना खर्चा आता हैं. इसके बारे में हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पतंजलि में पंचकर्म का खर्च बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पतंजलि में पंचकर्म का खर्च

अगर आप पतंजलि में किसी भी बीमारी का इलाज करवाने के लिए जाते हैं. तो आपकी बीमारी की जांच करने के बाद आपको आयुर्वेदिक दवाइयां दी जाती हैं. लेकिन कई सारी बीमारियां ऐसी होती हैं. जिसमें पंचकर्म करवाने की जरूरत पड़ती हैं.

अगर आपकी बीमारी के लिए पंचकर्म करवाने क जरूरत पड़ती हैं. तो आपको इसका खर्चा अलग से देना होता हैं. पतंजलि में पंचकर्म का खर्चा आपकी बीमारी और आपकी बीमारी के प्रकार पर निर्भर करता हैं. यानी की आपको किस प्रकार की बीमारी हैं. उस प्रकार की पंचकर्म चिकित्सा दी जाती हैं.

पतंजलि में पंचकर्म अलग-अलग प्रकार से दिया जाता हैं. तो इसका खर्चा पंचकर्म के प्रकार पर भी निर्भर करता है. की आपने कौनसे प्रकार का पंचकर्म लिया हैं. इसलिए पतंजलि में पंचकर्म का खर्चा आपको वहा जाने के बाद ही पता चलेगा. आपकी बीमारी और पंचकर्म के आधार पर आपसे चार्ज वसूला जाएगा.

डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि – सबसे असरदार इलाज 

पंचकर्म क्या है

कई बार रोग का निवारण हो जाने के बाद वही रोग हमारे शरीर में फिर से पनप ने लगता हैं. ऐसे में हमारे शरीर के अंदर का संशोधन करने की जरूरत पड़ती हैं.

आयुर्वेदिक पद्धति से हमारे शरीर का पंचकर्म करके शरीर में मौजूद मल और दोष को बाहर निकाला जाता हैं. इसे ही पंचकर्म चिकित्सा कहते हैं. पंचकर्म चिकित्सा में आयुर्वेदिक वस्तु का इस्तेमाल होता हैं.

Patanjali-me-panchakarma-ka-kharch-kaise-kiya-jata-h (2)

बालों में प्याज लगाने के नुकसान | प्याज का रस कितने दिन तक खराब नहीं होता

पंचकर्म कैसे किया जाता है

पंचकर्म करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • पंचकर्म प्रक्रिया में सबसे पहले आपके पुरे शरीर पर अलग-अलग तरीके से मालिश की जाती हैं.
  • ऐसा करने से आपके शरीर में मौजूद विष युक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं.
  • तेल से मालिश करते ही आपका पूरा शरीर मुलायम हो जाता हैं. और आपके शरीर से पसीना बाहर निकलने लगता हैं.
  • इसके बाद वमन प्रक्रिया की जाती हैं. जिसमें मरीज को उलटी करवाई जाती हैं. इससे आपके शरीर तथा पेट में मौजूद सारी गंदगी निकल जाती हैं.
  • इसके बाद विरेचन प्रक्रिया की जाती हैं. इस प्रक्रिया में मल त्याग करवाया जाता हैं. मल त्याग के लिए आपको कुछ दवाई दी जाती हैं. जिससे मल त्याग हो जाता हैं. इस प्रक्रिया से आंत साफ़ हो जाती हैं.
  • इसके बाद नस्य प्रक्रिया की जाती हैं. इस पक्रिया में आपके नाक के माध्यम से औषधि दी जाती हैं. इससे आपके मष्तिष्क के विष युक्त पदार्थ निकल जाते हैं. इस प्रक्रिया से आपकी माइग्रेन तथा सिर से जुडी सभी बीमारी ठीक होती हैं.
  • इसके बाद अनुवासनावस्ती की प्रक्रिया की जाती हैं. पुराने रोग को ठीक करने के लिए यह प्रक्रिया काफी अच्छी मानी जाती हैं. इस प्रक्रिया में दूध, तेल, घी जैसे पदार्थो को मलाशय में पहुंचाया जाता हैं. अधिक वात वाले मरीज के लिए यह प्रक्रिया काफी अच्छी मानी जाती हैं.

Patanjali-me-panchakarma-ka-kharch-kaise-kiya-jata-h (3)

आंखों का धुंधलापन दूर करने के घरेलू उपाय / आँखों की कमजोरी के लक्षण

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पतंजलि में पंचकर्म का खर्च बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पतंजलि में पंचकर्म का खर्च कितन होता है / पंचकर्म कैसे किया जाता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Patanjali stan badhane ki dawa ayurvedic | पतंजलि ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट

कमर में चणक का इलाज बताइए

स्त्री धातु रोग की दवा पतंजलि तथा घरेलू उपचार

2 thoughts on “पतंजलि में पंचकर्म का खर्च कितन होता है / पंचकर्म कैसे किया जाता है”

Leave a Comment