गले के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं / गले के छाले मिटाने के उपाय

गले के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं / गले के छाले मिटाने के उपाय – गले में छाले होना एक सामान्य बात है. लेकिन जब यह छाले बढ़ जाते हैं. तो हमारा खाना पीना भी बंध हो जाता हैं. गले में छाले होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जैसे की गले में किसी प्रकार का इंफेक्शन हुआ हैं. तो गले में छाले हो सकते हैं.

Gale-ke-chale-kitne-din-me-thik-hote-h (1)

कई बार तो झिल्ली में छेद होने के कारण भी यह समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. गले में छालो की वजह से गले में तो दर्द बना रहता हैं. साथ-साथ गले के आसपास और कान के आसपास भी दर्द बना रहता हैं. गले के इस छालो को अल्सर के नाम से भी जाना जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गले के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गले के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं

वैसे गले में छाले किस वजह से हुए इस पर भी निर्भर करता है. की गले में छाले कितनी दिन में ठीक होगे. जैसे की अगर किसी जीवाणु के इंफेक्शन के कारण गले में छाले हुए हैं. तो जब तक इंफेक्शन खत्म ठीक नहीं होगा. गले के छाले ऐसे ही बने रहेगे.

अगर आप समयसर गले के छाले का इलाज करवा लेते हैं. तो यह छाले एक सप्ताह के भीतर ठीक हो जाते हैं.

अगर आपकी झिल्ली में छेद की वजह से गले में छाले हुए हैं. तो समयसर इलाज करवाने पर यह छाले दस से बारह दिन में ठीक हो जाते हैं. अगर छाले ऐसे ही नार्मल और सामान्य हैं. तो गले के छाले चार से पांच दिन में भी ठीक हो जाते हैं.

गले में छाले होने पर आपको अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. जैसे आपको गले में छाले की परेशानी दिखे. आप तुरंत ही डॉक्टर से इलाज करवा ले. आपके गले के छाले तीन से चार दिन में खत्म हो जाएगे.

Gale-ke-chale-kitne-din-me-thik-hote-h (2)

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

गले के छाले मिटाने के उपाय

गले में छाले मिटाने के कुछ घरेलू उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपके गले में छाले हुए हैं. तो उससे निजात पाने के लिए आप शहद और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक गिलास गुनगुना पानी लेना हैं. अब इस पानी में दो चम्मच शहद मिला लेना हैं. अब इस गुनगुने पानी से दिन में दो से तीन बार गरारे करने हैं. ऐसा करने से आपके गले के छाले कुछ ही दिन में ठीक हो जाएगे.
  • कई बार गले में दर्द और इंफेक्शन के कारण भी गले में छाले हो जाते हैं. ऐसे छालो को दूर करने के लिए एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक डाल दे. अब इस पानी से दिन में दो से तीन बार गरारे करे. इस उपाय से गले में सुजन और गले का दर्द ठीक होगा. और कुछ ही दिनों में आपको गले के छाले से राहत मिलेगी.
  • गले के छाले के निवारण के लिए टमाटर भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की टमाटर में केरोटिन, लाइकोपिन और विटामिन पाया जाता हैं. जो गले के छाले को दूर करने का काम करते हैं. अगर आप दिन में दो बार धीरे-धीरे टमाटर चबाकर खाते हैं. तो उसके रस से आपके गले के छाले ठीक हो जाएगे.

जमालगोटा से शराब कैसे छुड़ाएं – सम्पूर्ण जानकारी 

गले में छाले होने पर क्या खाएं

अगर आपके गले में छाले हुए है. तो दिन में एक बार दुपहर के समय एक कटोरी दही का सेवन करे. इससे आपके गले के छाले जल्दी ठीक हो जाएगे.

Gale-ke-chale-kitne-din-me-thik-hote-h (3)

शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की गले के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गले के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं / गले के छाले मिटाने के उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

Leave a Comment