गले की जांच कैसे होती है / गले में इंफेक्शन के लक्षण तथा बचाव

गले की जांच कैसे होती है / गले में इंफेक्शन के लक्षण तथा बचाव – कई बार हमारे गले में सुजन तथा गले में दर्द की समस्या पैदा हो जाती हैं. गले में ऐसा होना सामान्य बात है. कई बार गले में कुछ इंफेक्शन के कारण या फिर कुछ गलत खान पान की वजह से यह समस्या पैदा हो जाती हैं. ऐसी परिस्थिति में हमे गले की जांच करवाने की जरूरत पड़ती हैं.

Gale-ki-janch-kaise-hoti-h-me-infection-ke-lakshan-bachaw (1)

गले की जांच से ही प्रोपर बीमारी की बारे में पता लगाया जा सकता हैं. इसलिए जब भी आप गले से जुडी समस्या लेकर डॉक्टर के पास जाते हैं. तो सबसे पहले आपके गले की जांच होती हैं. गले की जांच होने के बाद बीमारी के बारे में पता चलता हैं. इसके बाद डॉक्टर अपना इलाज शुरू करते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गले की जांच कैसे होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गले की जांच कैसे होती है

गले की जांच विभिन्न प्रकार से होती हैं. अगर आपके गले में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन हैं. या किसी भी कारण से गले का संक्रमण हो गया हैं. तो आपका थूक लेकर गले का टेस्ट किया जाता हैं.

आपके थूक को आधुनिक मशीन में रखकर उसका टेस्ट किया जाता हैं. इसके अलावा कई बार डॉक्टर आपका ब्लड लेकर भी टेस्ट करते हैं. ब्लड से भी गले की समस्या के बारे में जाना जा सकता हैं.

इसके अलावा भी अन्य तरीको से गले की जांच की जा सकती हैं. जिसमें विभिन्न प्रकार के टेस्ट करने होते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं. अगर गले में कोई गंभीर समस्या हैं. तो डॉक्टर नीचे दिए गए टेस्ट करके गले की स्थिति को जान सकते हैं.

  • गले का एक्स-रे
  • गले का सीटी स्कैन
  • गले का अल्ट्रासाउंड
  • गले की बायोप्सी

यह सभी परिक्षण डॉक्टर के द्वारा किए जा सकते हैं.

Gale-ki-janch-kaise-hoti-h-me-infection-ke-lakshan-bachaw (2)

गले से बदबू आने का कारण – जाने 5 संभावित कारण

गले में इंफेक्शन के लक्षण

गले में इंफेक्शन के कुछ मुख्य लक्षण हमने नीचे बताए हैं.

  • मुंह के अंदर छाले पड़ जाना
  • मुंह के अंदर लगातार दर्द रहना
  • आवाज में बदलाव आना
  • मुंह से खून बहना
  • भूख में कमी आना
  • खाना निगलने में परेशानी होना
  • अचानक से शरीर का तापमान बढ़ जाना या कम हो जाना
  • पानी पीते समय भी गले में दर्द होना
  • लगातार खांसी आना फिर रुक जाना इसके बाद फिर से लगातार खांसी आना
  • गले में लाल सकते पड़ जाना
  • गला लाल हो जाना
  • गले पर सफ़ेद धब्बे दिखाई देना

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देता हैं. तो आपको गले से जुडी कोई समस्या हो सकती हैं. या फिर इसे गले का संक्रमण भी माना जाता हैं.

अगर आपको ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं. तो आपको तुरंत ही अपने गले की जांच करवानी चाहिए. डॉक्टर आपके गले की ऊपर दिए गए तरीको से जांच कर सकते हैं. इसके बाद आपका इलाज शुरू कर सकते हैं.

गले के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं / गले के छाले मिटाने के उपाय 

गले में इंफेक्शन से बचाव

अगर आपके गले में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन हैं. तो आपको नीचे दी गई बातो को ध्यान में रखते हुए. अपना बचाव करना चाहिए.

  • जब तक आपके गले में इंफेक्शन हैं. आपको अन्य लोगो से शारीरिक दुरी बनाकर रखना चाहिए.
  • खाना खाने से पहले और बाद में हाथो को अच्छे तरीके से धोए.
  • जब तक आपके गले में संक्रमण हैं. आपको अपने खाने को किसी अन्य के साथ शेयर करने से बचना चाहिए. तथा किसी अन्य का खाना खाने से बचना चाहिए.
  • इंफेक्शन से बचने के लिए अधिक तेल वाला और बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए.
  • खांसी तथा छींक आने पर अपने मुंह पर रुमाल रखे.

Gale-ki-janch-kaise-hoti-h-me-infection-ke-lakshan-bachaw (3)

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की गले की जांच कैसे होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गले की जांच कैसे होती है / गले में इंफेक्शन के लक्षण तथा बचाव आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जमालगोटा से शराब कैसे छुड़ाएं – सम्पूर्ण जानकारी 

शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

Leave a Comment