घाव भरने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी

घाव भरने में कितना समय लगता हैसम्पूर्ण जानकारी – हमारे शरीर पर किसी भी प्रकार का कट लगना या खरोंच आना इसे घाव कहते हैं. शरीर पर घाव लगने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जैसे की किसी दुर्घटना से शरीर पर कही पर भी चोट लोग जाती हैं. तो इस वजह से घाव बन जाता हैं. इसके अलावा किसी ऑपरेशन या सर्जरी के बाद जो चोट या कट रह जाती हैं. तो वह भी घाव होता हैं.

Ghav-bharne-me-kitna-samay-lgta-h (1)

घाव सामान्य और छोटा भी हो सकता हैं. तो घाव गहरा और बड़ा भी हो सकता हैं. लेकिन यह घाव लगने के बाद इसे भरने में कितना समय लगता हैं. इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की घाव भरने में कितना समय लगता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

Ghav-bharne-me-kitna-samay-lgta-h (2)

घाव भरने में कितना समय लगता है  

वैसे तो शरीर पर घाव का बनना एक सामान्य बात भी है और गंभीर बात भी हैं. क्योंकि शरीर पर चोट काफी सारी वजह से लग सकती हैं. और इससे हमारे शरीर पर घाव बन जाता हैं. अगर घाव छोटा और सामान्य हैं. तो ऐसे घाव जल्दी से भर जाते हैं.

लेकिन कई बार हम देखते है की काफी लोगो के  शरीर पर बड़े और काफी गहरे घाव बन जाते हैं. तो ऐसे बड़े और गहरे घाव मिटने में काफी समय लगता हैं.

वैसे तो घाव भी काफी प्रकार के होते हैं. जो ठीक होने में अलग-अलग समय ले सकते हैं. जिसकी जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

  • अगर घाव छोटा और सामान्य हैं. तो ऐसे घाव भरने में बहुत कम समय लगता हैं. ऐसे छोटे और सामान्य प्रकार के घाव आठ से दस दिन में ही भर जाते हैं.
  • अगर घाव बड़ा और गहरा है. तो ऐसे घाव को भरने में काफी अधिक समय लगता हैं. कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है. की गहरे घाव को भरने में काफी अधिक समय लगता हैं. ऐसे घाव को भरने में तीन से चार महीने का भी समय लग सकता हैं.
  • कुछ मामलों में घाव को भरने में सालों का समय भी लग सकता हैं. ऐसे घाव काफी बड़े होते हैं. जिनको ठीक होने में काफी अधिक समय लग सकता हैं.
  • अगर आपका घाव खुला हुआ हैं. तो ऐसे घाव ठीक होने में एक से दो महीने का समय भी लग सकता हैं.
  • अगर सर्जरी करने के बाद हमारे शरीर पर कही पर भी कोई घाव मौजूद हैं. तो ऐसे घाव आफ्टर सर्जरी जल्दी भर जाते हैं.
  • अगर आपको शरीर पर कही पर भी घाव लगा हैं. तो यह आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता पर भी निर्भर करता हैं की आपका घाव कितने दिन में भरेगा. अगर आप अच्छा और विटामिन युक्त खाना खाते हैं. आप शरीर से मजबूत और बलवान हैं. तो कमजोर व्यक्ति की तुलना में आपका घाव जल्दी भर जाएगा.
  • अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं. और आपके शरीर पर घाव बना हैं. तो ऐसे घाव को भरने में सालों का समय लग सकता हैं. या फिर ऐसे घाव कभी भी भरते नहीं हैं.
  • जिन मरीज का ब्लड सर्कुलेशन कम होता हैं. ऐसे मरीज के घाव भरने में काफी समय लगता हैं.
  • जो लोग हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीड़ित हैं. और वजन काफी अधिक हैं. यानी की मोटापा बना हुआ हैं. तो ऐसे लोगो को अगर घाव लगता हैं. तो ऐसे घाव भरने में भी काफी लंबा समय लग सकता हैं.

तो इस प्रकार से विभिन्न कारण होने की वजह से घाव भरने में अलग-अलग समय लग सकता हैं.

Ghav-bharne-me-kitna-samay-lgta-h (3)

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की घाव भरने में कितना समय लगता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घाव भरने में कितना समय लगता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

 

Leave a Comment