अनवांटेड 72 का असर कब तक रहता है / अनवांटेड किट खाने का सही तरीका

अनवांटेड 72 का असर कब तक रहता है / अनवांटेड किट खाने का सही तरीका – अनवांटेड 72 का नाम तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा. यह टेबलेट फॉर्म में आता हैं. और आपके आसपास के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता हैं. यह एक प्रकार की दवाई हैं. जो अनचाहे गर्भ को रोकने का काम करता हैं. अगर कोई महिला संबंध के बाद गर्भ धारण नही करना चाहती हैं. तो अनवांटेड 72 दवाई का उपयोग करके अनचाहे गर्भ को रोका जा सकता हैं.

Unwanted-72-ka-asar-kab-tk-rahta-h-sahi-tarika (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अनवांटेड 72 का असर कब तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अनवांटेड 72 का असर कब तक रहता है

अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए इस दवाई का उपयोग किया जाता हैं. अगर शारीरिक संबंध बनाने के 12 से 72 घंटे के भीतर इस दवाई को ले लिया जाए. तो अनचाहे गर्भ या प्रेगनेंसी को रोका जा सकता हैं. लेकिन अनवांटेड 72 का इस्तेमाल करने के बाद तीन दिन का असर रहता हैं.

अनवांटेड 72 खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है

अनवांटेड 72 टैबलेट दो दवाई को मिलाकर बनाई जाती हैं. महिलाऐ अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए इस दवाई का उपयोग करती हैं. कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की अनवांटेड 72 टैबलेट लेने के 3 सप्ताह के बाद महिला को पीरियड आ सकते हैं.

इसके अलावा कभी-कभी यह पीरियड 3 सप्ताह के भीतर भी आ जाता हैं. लेकिन अनवांटेड 72 लेने के बाद अगर आपका पीरियड 3 सप्ताह के बाद भी नहीं आता हैं. तो आपको किसी भी अच्छे डॉक्टर से एक बार जांच करवानी चाहिए.

Unwanted-72-ka-asar-kab-tk-rahta-h-sahi-tarika (1)

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग हो तो क्या करें

अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो तुरंत ही किसी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. कई बार ऐसा होता है की अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग नही होती हैं. इसके पीछे काफी सारे कारण होते हैं.

जैसे की खून का थक्का जम जाने की वजह से कई बार ब्लीडिंग नहीं आती हैं. इसके अलावा महिला के हार्मोनल बदलाव के कारण भी अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग नही आती हैं.

अगर अनवांटेड किट खाने के ब्लीडिंग नहीं आती हैं. तो यह आपके लिए नुकसानदायी होता हैं. इसलिए अनवांटेड किट खाने के बाद अगर ब्लीडिंग नही आती हैं. तो किसी अच्छे से डॉक्टर से राय लेनी चाहिए. डॉक्टर आपकी स्थिति की जांच करने के बाद आपको ब्लीडिंग आने की कुछ दवाइयां दे सकते हैं. जिससे आपकी रुकी हुई ब्लीडिंग आ सकती हैं.

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

अनवांटेड किट खाने के बाद क्या होता है

महिलाएं शारीरिक संबंध बनाने के बाद अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए अनवांटेड किट खाती हैं. यह एक प्रकार की दवाई हैं. जो दो दवाई को मिलाकर बनाई जाती हैं. अगर शारीरिक संबंध के 72 घंटे के भीतर अनवांटेड किट खा ली जाए. तो अनचाही प्रेगनेंसी को रोका जा सकता हैं. अनवांटेड किट खाने के बाद आपका अनचाहा गर्भ ठहरने से रुक जाता हैं.

अनवांटेड किट खाने का सही तरीका

अनवांटेड किट खाने का सही तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • अनवांटेड किट खाने से पहले एक बार डॉक्टर की राय जरुर ले.
  • अनवांटेड किट खाने के पहले आपको अपनी गर्भावस्था की जांच करवानी चाहिए.
  • अगर आप अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए इस दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो सही समय पर यानी शारीरिक संबंध बनाने के 72 घंटे के भीतर इस दवाई को ले ले.

Unwanted-72-ka-asar-kab-tk-rahta-h-sahi-tarika (3)

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अनवांटेड 72 का असर कब तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अनवांटेड 72 का असर कब तक रहता है / अनवांटेड किट खाने का सही तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

Leave a Comment