घाव सुखाने का पाउडर का नाम क्या है / घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा का नाम

घाव सुखाने का पाउडर का नाम क्या है / घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा का नाम – कई बार हमारे शरीर या स्किन पर किसी भी वजह से घाव पड़ जाते हैं. हम लोगो को लगता है की घाव होना सामान्य बात हैं. लेकिन कई बार यह घाव हमारे लिए बहुत बड़ी परेशानी बन जाता हैं. जब तक घाव सुख नही जाता हैं. तब तक घाव में दर्द बना रहता हैं. यह घाव कभी कभी बड़ा भी हो जाता हैं. इसके बाद घाव मिटने का नाम नहीं लेता हैं.

Ghav-sukhane-ka-powder-ka-nam-kya-h-antibiotic-dwa (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम बताने वाले है की घाव सुखाने का पाउडर का नाम क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

घाव सुखाने का पाउडर का नाम क्या है        

अगर आप घाव सुखाने के लिए किसी पाउडर का इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो निओस्पोरिन पाउडर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं. यह पाउडर घाव सुखाने के लिए अच्छा माना जाता हैं. स्किन पर लगे घाव से कई बार संक्रमण भी हो जाता हैं. ऐसे संक्रमण वाले घाव को दूर करने के लिए भी निओस्पोरिन पाउडर काफी अच्छा माना जाता हैं.

खुजली, लालिमा, सुजन आदि त्वचा के संक्रमण के लिए भी निओस्पोरिन पाउडर भी अच्छा माना जाता हैं. लेकिन इस पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले अपने घाव की जांच डॉक्टर से करवाए.

अगर डॉक्टर आपको यह पाउडर लगाने की सलाह देते हैं. तो आप इस पाउडर को लगा सकते हैं. यह पाउडर अंग के बाहरी हिस्से में लगाना चाहिए. इसके बेहतर रिजल्ट के लिए पाउडर को दिन में एक ही बार लगाना चाहिए.

अगर आप इस पाउडर का उपयोग अधिक समय के लिए करते हैं. या फिर दिन में अधिक बार इस पाउडर को लगा रहे हैं. तो यह पाउडर आपके लिए नुकसानदायी भी हो सकता हैं. इस पाउडर अपनी आँख, कान, नाक आदि से दूर रखकर लगाए. अगर गलती से भी पाउडर कही पर लग जाता हैं. तो तुरंत ही पानी से धो ले.

अगर आप यह पाउडर खरीदना चाहते हैं. तो आपको यह निओस्पोरिन पाउडर बड़ी आसानी से आपके आसपास के मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा. या फिर आप ऑनलाइन भी यह पाउडर खरीद सकते हैं.

Ghav-sukhane-ka-powder-ka-nam-kya-h-antibiotic-dwa (3)

शरीर फुलाने की दवा और घरेलु उपाय (आयुर्वेदिक, फ़ूड सप्लीमेंट)

घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा का नाम / घाव सुखाने की टेबलेट का नाम

घाव सुखाने की कुछ एंटीबायोटिक दवा और टेबलेट के नाम हमने नीचे बताए हैं.

वार्फरिन मेडिसिन

घाव सुखाने के लिए यह दवाई बेहतरीन मानी जाती हैं. सर्जरी के बाद खून का थक्का जमने के खतरे को कम करता हैं. लेकिन यह दवाई आपको डॉक्टर की सलाह से लेनी चाहिए. गर्भवती महिला और हिमोफिलिया से पीड़ित मरीज को इस दवाई का सेवन भूलकर भी नही करना चाहिए.

प्रेडनिसोलन मेडिसिन

कई बार घाव के कारण सुजन हो जाती हैं. तथा घाव में सुजन और लालिमा जैसा बन जाता हैं. घाव में हुई ऐसी समस्या और घाव को दूर करने के लिए यह दवाई बहुत ही अच्छी मानी जाती हैं. इससे घाव बहुत ही जल्दी सुख जाता हैं.

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

एस्परिन मेडिसिन

अगर घाव की वजह से दर्द हो रहा हैं. तो यह मेडिसिन काफी अच्छी मानी जाती हैं. यह दवाई घाव के साथ साथ घाव से होने वाले दर्द को भी खत्म कर देती हैं. इस दवाई के सेवन से घाव जल्दी भर जाता हैं.

घाव से होने वाली सुजन को खत्म करने के लिए भी यह दवाई लेने की सलाह दी जाती हैं. अगर आप इस दवाई को प्रभावी ढंग से लेते हैं. तो घाव जल्दी सुख जाता हैं.

यह सभी मेडिसिन आसानी से मिलने वाली मेडिसिन हैं. लेकिन आपको इस मेडिसिन का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए.

Ghav-sukhane-ka-powder-ka-nam-kya-h-antibiotic-dwa (1)

कॉपर टी कब निकालना चाहिए – कॉपर टी निकालने का आसान तरीका

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की घाव सुखाने का पाउडर का नाम क्या है . इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घाव सुखाने का पाउडर का नाम क्या है / घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा का नाम आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पहला राउंड कितने समय तक चलना चाहिए / ऐसी कौन सी दवा है जो घंटे तक

स्त्री स्खलित करने के उपाय – 8 सबसे असरदार उपाय

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है         

                                                          

Leave a Comment