ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए | डाबर ग्राइप वाटर के फायदे, price – छोटे बच्चे बहुत ही नाजुक होते हैं. वह बड़ो की तरह अपनी समस्या किसी को बता नही सकते हैं. इसलिए घर के सदस्य या माता-पिता उनका अधिक ख्याल रखते हैं. अगर छोटे बच्चे किसी कारण से रोते हैं. तो माता-पिता शिशु को ग्राइप वाटर देते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चो को देना चाहिए. इस बारे में बताने वाले हैं. तथा ग्राइप वाटर क्या है और इसके फायदों के बारे में आपको बताने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.
ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए
काफी लोग के मन में यह सवाल होता है. की ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए. तो हम आपको बता रहे है. की ग्राइप वाटर शिशु जब तक एक महिने का नही हो जाता. तब तक ग्राइप वाटर नही देना चाहिए. छोटा बच्चा एक महीने का हो जाए बाद में ग्राइप वाटर दिया जा सकता हैं.
neopeptine drops uses in hindi / neopeptine syrup uses in hindi
ग्राइप वाटर क्या है
ग्राइप वाटर लिक्विड फॉर्म में आता है. जो एक पेय पदार्थ हैं. ग्राइप वाटर को अदरक, इलायची, मुलेठी, कैमोमाइल, नींबू बाम, ग्लिसरीन तथा शुद्ध पानी इन सभी जड़ी-बुट्टी को मिश्रित करके बनाया जाता हैं.
बच्चे में होने वाली गैस की समस्या तथा पाचन की समस्या में ग्राइप वाटर पिलाया जाता हैं. तथा बच्चो में होने वाली छोटी-मोटी पेट से संबंधित परेशानी में ग्राइप वाटर दिया जाता हैं.
पतंजलि सेब का सिरका के फायदे | सेब का सिरका पीने की विधि
वैज्ञानिक शोध के अनुसार माना जाए. तो ग्राइप वाटर छोटे बच्चो के लिए सही नही माना जाता हैं. लेकिन पुराने समय से ग्राइप वाटर शिशु को दिया जा रहा हैं. इसलिए बच्चो के माता-पिता शिशु को ग्राइप वाटर देते हैं. लेकिन ग्राइप वाटर डॉक्टर की सलाह से देना चाहिए.
डाबर ग्राइप वाटर के फायदे
बच्चो को ग्राइप वाटर देना उन्हें काफी सारी समस्या से छुटकारा दिलाता हैं. हमने डाबर ग्राइप वाटर के कुछ फायदे नीचे दिए हैं.
- अगर किसी बच्चे को नींद की समस्या है. तो ग्राइप वाटर के उपयोग से बच्चा आराम की नींद ले पाता हैं.
- पेट में एसिड बननें की प्रक्रिया को निष्क्रिय करने में फायदेमंद हैं.
- बच्चो को कभी कभी सीने में जलन होती हैं. तो बच्चा रोता हैं. इस दौरान ग्राइप वाटर पिलाना सीने की जलन दूर करता हैं.
- बच्चो में दांत निकलने के समय दर्द होता हैं. तो ग्राइप वाटर इस दर्द में आराम दिलाता हैं.
- बच्चो में होने वाली हिचकी की समस्या में फायदेमंद होता हैं.
- बच्चो को अच्छी नींद लेने में मदद करता हैं.
- बच्चो के अपचन को दूर करने में मदद करता हैं.
- बच्चो को आराम प्रदान करने में मदद करता हैं.
- बच्चो में होने वाली पेट की समस्या से छुटकारा दिलाता हैं.
ब्लड प्रेशर को जड़ से खत्म करने का उपाय / ब्लड प्रेशर कम करने का योग
ग्राइप वाटर पेट को खराब भी कर सकता हैं. इस लिए ग्राइप वाटर बाल रोग डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए.
पिंकू ग्राइप वाटर के फायदे
पिंकू ग्राइप वाटर के फायदे निम्नलिखित है:
- बच्चो में होने वाले गैस के बुलबुले को कम करने में मदद करता हैं.
- बच्चो को होने वाले छोटे-मोटे कष्ट में राहत दिलाता हैं.
- बच्चो के स्वास्थ्य को अच्छा रखता हैं. और चयापचन की प्रक्रिया को बढाता हैं.
- इसके सेवन से पेट के प्रवाह में सुधार होता हैं.
ग्राइप वाटर लेने की मात्रा
इसकी आधी चम्मच एक दिन में तिन बार शिशु को दी जाती हैं. अगर शिशु 6 महीने का है तो एक चम्मच दिन में तिन बार दी जाती हैं. अगर बच्चा एक वर्ष से अधिक का है. तो दिन में तिन बार दो चम्मच शिशु की दी जाती हैं.
तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम / पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम के फायदे
ग्राइप वाटर फॉर बेबी price
ग्राइप वाटर आपको 50 से लेकर 200 रूपये तक मिल जाएगा. यह ऑनलाइन और किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ग्राइप वाटर एक महीने से अधिक आयु वाले बच्चे को देना चाहिए. तथा ग्राइप वाटर के फायदे और price भी बताई. तथा बच्चो को किस समस्या में ग्राइप वाटर देना चाहिए. इस बारे में भी आपको जानकरी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए | डाबर ग्राइप वाटर के फायदे, price अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
Patanjali stan badhane ki dawa ayurvedic | पतंजलि ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट
लहसुन से तिल कैसे हटाए | लहसुन और प्याज के उपयोग से तिल हटाए
स्मैक का नशा छुड़ाने के घरेलू उपाय बताइए/ स्मैक का नशा छुड़ाने की दवा बताइए