हत्था जोड़ी पौधे की पहचान तथा फायदे / हत्था जोड़ी कैसे सिद्ध करें

हत्था जोड़ी पौधे की पहचान तथा फायदे / हत्था जोड़ी कैसे सिद्ध करें – हत्था जोड़ी पौधे के बार में हम लोगो में से काफी कम लोगो ने सुना होगा. यह एक ऐसा पौधा है. जो इंसान की बंद मुट्ठी की तरह नजर आता हैं. हत्था जोड़ी को माँ कामख्या देवी तथा माँ महाकाली का स्वरूप माना जाता हैं. इस पौधे का इस्तेमाल तांत्रिक क्रिया में अधिक किया जाता हैं.

Hattha-jodi-paudhe-ki-pahchan-fayde-kaise-sidhd-kre (3)

ऐसा माना जाता है की हत्था जोड़ी को अगर सिद्ध कर दिया जाये. तो यह रंक को भी राजा बना देती हैं. अर्थात हत्था जोड़ी के कुछ उपाय से गरीबी को दूर किया जा सकता हैं. और मनुष्य की सभी मनोकामना को पूर्ण किया जा सकता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हत्था जोड़ी पौधे की पहचान तथा हत्था जोड़ी कैसे सिद्ध करें इस बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हत्था जोड़ी पौधे की पहचान

हत्था जोड़ी एक दुर्लभ प्रकार की वनस्पति हैं. जो आपको कही पर भी सामान्य तौर पर किसी भी बाजार में नहीं मिलेगी. यह पौधा बहुत ही मुश्किल से मिलता हैं. लेकिन आजकल बाजार में नकली हत्था जोड़ी बनाकर बेचने का धंधा भी चल रहा हैं. इसलिए ऐसे लोगो से बच के रहे. हम आपको असली हत्था जोड़ी पौधे की पहचान बताएगे. जिसको ध्यान में रख के ही हत्था जोड़ी को खरीदना चाहिए.

मुख्यरूप से यह पौधा अधिकतर मध्यप्रदेश में पाया जाता हैं. यह पौधा इंसान की बंद मुट्ठी की तरह दिखता हैं. इसके अलावा दूसरी पहचान यह है की हत्था जोड़ी के पौधे के सिर वाले हिस्से पर आपको मनुष्य के पंजे के जैसी आकृति दिखाई देगी. हत्था जोड़ी की जड़ वाला हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ होता हैं. जिसमे आपको एक स्त्री और एक पुरुष के जैसी आकृति नजर आएगी.

अगर आप हत्था जोड़ी के पौधे की असली या नकली की परख करना चाहते हैं. तो एक कटोरी में थोडा सा तेल लेकर हत्था जोड़ी उसमें भिगो ने के लिए रख दीजिए. रातभर भिगो ने के बाद अगर सारा तेल सोख जाता हैं. तो मान लीजिए की वह हत्था जोड़ी का पौधा असली हैं. और अगर हत्था जोड़ी तेल सोख नहीं पाती हैं. तो मान लीजिए की वह हत्था जोड़ी का पौधा नकली हैं.

Hattha-jodi-paudhe-ki-pahchan-fayde-kaise-sidhd-kre (2)

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

हत्था जोड़ी कैसे सिद्ध करें

हत्था जोड़ी को सिद्ध करने के लिए विशेष मुहूर्त निकालना जरूरी होता हैं. क्योंकि अच्छे मुहूर्त में ही आप हत्था जोड़ी को सिद्ध कर सकते हैं. इसके बाद ज्योतिषाचार्य या किसी भी तांत्रिक की मदद से हत्था जोड़ी को कुछ विशेष मंत्र के साथ सिद्ध किया जाता हैं. हत्था जोड़ी सिद्ध होने के बाद चांदी की एक डब्बी में सिंदूर के साथ रखनी चाहिए. इस प्रकार से सिद्ध हुई हत्था जोड़ी आपको काफी सारे लाभ प्रदान कर सकती हैं.

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

हत्था जोड़ी के फायदे

हत्था जोड़ी के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपका बिजनेस सही से नहीं चल रहा है. बिजनेस में आपका मुनाफा कम हो गया हैं. तो सिद्ध की हुई हत्था जोड़ी को कार्यस्थल पर रखने से लाभ होता हैं.
  • अगर आप लंबे समय से गरीबी का सामना कर रहे हैं. और आर्थिक तंगी से परेशान हैं. तो सिद्ध की हुई हत्था जोड़ी को अपनी तिजोरी में रखने से धन की प्राप्ति होने लगती हैं.
  • अगर आप कोर्ट कचेरी के चक्कर में फंस गए हैं. तो अपनी जेब में हत्था जोड़ी रखकर कोर्ट में जाने से फैसला आपके पक्ष में आएगा. और आपको कोर्ट कचेरी से छुटकारा मिलेगा.

Hattha-jodi-paudhe-ki-pahchan-fayde-kaise-sidhd-kre (1)

अंकुरित चना और मूंग खाने के फायदे / अंकुरित अनाजों की सूची और उपयोग

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हत्था जोड़ी पौधे की पहचान तथा हत्था जोड़ी कैसे सिद्ध करें इसके बारे में बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हत्था जोड़ी पौधे की पहचान तथा फायदे / हत्था जोड़ी कैसे सिद्ध करें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कमर में चणक का इलाज बताइए

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे

Leave a Comment