शंकर भगवान किस जाति के थे | शंकर भगवान की 5 बेटियों के नाम

शंकर भगवान किस जाति के थे | शंकर भगवान की 5 बेटियों के नाम – आज के समय में भगवान शिव के लाखों भक्त इस दुनिया में मौजूद हैं. इसके पीछे की वजह यह है की भगवान शिव उनके भक्तो को कभी भी निराश नहीं करते हैं. जो भी भक्त भगवान शिव के चरणों में जाता है और उनकी पूजा अर्चना करता है. उनकी सभी मनोकामना भगवान शिव जल्दी पूर्ण करते हैं. भगवान शिव सभी भक्तो की मनोकामना जल्दी पूर्ण करते है. इसलिए उन्हें भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता हैं. इसके अलावा शंकर भगवान को महादेव के नाम से भी जाना जाता हैं. अर्थात यह देवो के भी देव माने जाते हैं.

Shankar-bhagwan-kis-jati-ke-the-5-betiyo-ke-nam (2)

लेकिन कुछ लोग इंटरनेट पर शंकर भगवान की जाति के बारे में पूछते हैं. की उनकी जाति क्या थी. जो भी इस सवाल का जवाब चाहते हैं. वह हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शंकर भगवान किस जाति के थे तथा शंकर भगवान की 5 बेटियों के नाम क्या हैं. इसके अलावा इस टॉपिक जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

शंकर भगवान किस जाति के थे

दोस्तों कुछ लोग इंटरनेट पर भगवान शिव की जाति के बारे में पूछते है की उनकी जाति क्या थी. तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता रहे है की भगवान शिव की कोई भी जाति नहीं हैं.

वह तो स्वयं इस दुनिया का संचालन करने वाले हैं. धर्म जाति आदि तो मनुष्य ने इस धरती पर जन्म लेकर बनाई हैं. लेकिन भगवान के धाम में ऐसा किसी भी प्रकार का जाति वाद नहीं हैं. इसलिए भगवान शंकर की भी किसी भी प्रकार की कोई जाति नही हैं. वह तो स्वयं देवो के देव महादेव हैं.

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

शंकर भगवान की 5 बेटियों के नाम

हम सभी लोग शिव परिवार के बारे में तो जानते ही हैं. की शिव परिवार में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय नामक दो पुत्र हैं. लेकिन शंकर भगवान की पांच पुत्रियां भी थी. जिसके के बारे में काफी कम लोग जानते हैं. शंकर भगवान की 5 बेटियों के नाम हमने नीचे बताए हैं.

  • विषहर
  • जया
  • शामिलबारी
  • दोतली
  • देव

यह पांच शंकर भगवान की बेटियों के नाम हैं. जिन्होंने नाग कन्या के रूप में जन्म लिया था. और शंकर भगवान उनके पुत्र गणेश और कार्तिकेय की तरह इन पांचो पुत्रियों को भी स्नेह करते थे.

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

शंकर भगवान के गुरु कौन थे

शंकर भगवान तो स्वयं देवो के देव माने जाते हैं. इस सृष्टि पर रहने वाला प्रत्येक सनातनी शंकर भगवान को ही अपना सब कुछ मानते हैं. इसलिए भगवान शिव ही इस सनातन धर्म के प्रथम गुरु माने जाएगे. शंकर भगवान का कोई भी गुरु नहीं हैं.

Shankar-bhagwan-kis-jati-ke-the-5-betiyo-ke-nam (3)

भगवान शिव के मातापिता कौन थे

शिवपुराण के अनुसार भगवान शिव की माता श्री दुर्गा देवी तथा पिता सदाशिव जिन्हें काल ब्रह्म के नाम से भी जाना जाता हैं. इन्हें भगवान शिव के मातापिता माना जाता हैं.

बेल वाले पौधे के नाम जाने – आपके घर को बनाए हरा भरा

भगवान शिव की पहली पत्नी कौन थीं

सती को भगवान शिव की पहली पत्नी माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की सती नामकी उनकी पत्नी जलकर भस्म हो गई थी. इसके पश्चात सती ने ही दूसरा जन्म पार्वती के रूप में लिया था. और भगवान शिव को पाने के लिए काफी कठिन तपस्या की थी. पार्वती की कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने पार्वती से दूसरी शादी की थी.

भगवान शिव की बहन कौन थी

असावरी देवी को भगवान शिव की बहन माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की जब माता पार्वती भगवान शिव से शादी करके आई थी. तब उनके मन में चाहना थी की उनकी भी कोई ननंद होती. तब शिवजी ने पार्वती की मन की बात जानकर असावरी देवी को अपनी शक्ति से प्रकट किया था. और माता पार्वती को असावरी देवी उनकी बहन हैं. यह बताया था.

Shankar-bhagwan-kis-jati-ke-the-5-betiyo-ke-nam (1)

लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की शंकर भगवान किस जाति के थे तथा शंकर भगवान की 5 बेटियों के नाम क्या हैं.  हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शंकर भगवान किस जाति के थे / शंकर भगवान की 5 बेटियों के नाम आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

Leave a Comment