ह्यूमन साइकोलॉजी इन हिंदी – सम्पूर्ण जानकारी

ह्यूमन साइकोलॉजी इन हिंदीसम्पूर्ण जानकारी – हमने कई बार देखा होगा की हम अचानक से कभी-कभी दुखी हो जाते हैं. या फिर हम होटल या रेस्टोरेंट को देखते ही हमे भूख लगने लगती हैं. ऐसा होने के पीछे ह्युमन साइकोलॉजी काम करती हैं.

Human-psychology-in-hindi (3)

साइकोलॉजी को हिंदी भाषा में मनोविज्ञान के नाम से जाना जाता हैं. मनोविज्ञान इंसान के चेतन और अवचेतन मन का अध्ययन करने का काम करता हैं. ह्युमन साइकोलॉजी अर्थात मनोविज्ञान से जुडी कुछ रोचक बातें हम आपको इस आर्टिकल बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ह्यूमन साइकोलॉजी इन हिंदी में बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ह्यूमन साइकोलॉजी इन हिंदी

ह्यूमन साइकोलॉजी को हिंदी भाषा में मनोविज्ञान के नाम से जाना जाता हैं. यह साइकोलॉजी मनुष्य के दिमाग के चेतन और अवचेतन मन का अध्ययन करने का काम करती हैं. इसी के आधार पर मनुष्य के व्यवहार, स्वभाव, भावना, सोच, स्वास्थ्य आदि के बारे में अध्ययन किया जाता हैं.

ह्यूमन साइकोलॉजी से जुडी कुछ रोचक बातें हमने नीचे बताई हैं.

  • ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार जो लोग अपना अधिक समय सूर्य की धुप में निकालते हैं. वह अन्य लोगो की तुलना में अधिक खुश रहते हैं. अर्थात मानसिक तनाव से दूर रहते हैं.
  • ह्युमन साइकोलॉजी के अनुसार इंसान एक बार में तीन से चार वस्तु को याद रख सकता हैं. इससे अधिक वस्तु को याद रखना इंसान के लिए कठिन काम हैं.
  • ऐसा माना जाता है की जो इंसान झूठ बोलने में माहिर होते हैं. वह लोग दुसरे के द्वारा बोले गए झूठ को जल्दी पहचान लेते हैं.
  • मनोविज्ञान के अनुसार मनुष्य का दिमाग जागते हुए उतना कार्य नहीं करता हैं. जितना सोने के बाद करने लगता हैं.
  • इंसान अपने जीवन का सबसे अधिक समय अपने भूतकाल को याद करने में निकाल लेता हैं.
  • ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार जब हमें कोई आकर पूछता है की हमे आपसे कुछ कहना हैं. तो 95 प्रतिशत लोगो को अपनी भूतकाल में की गई गलतियां याद आ जाती हैं.
  • एक अध्ययन में ऐसा पाया गया हैं. इंसान अपने पुरे जीवन में इतना चल लेता हैं. की जितना पुरे पृथ्वी के पांच चक्कर लेने के बराबर होता हैं.
  • ऐसा भी माना जाता है की हम जिससे प्यार करते हैं. अगर उसे गले लगा लेते हैं. तो हमारा सिरदर्द कम हो जाता हैं. ऐसा करना हमारे लिए पेनकिलर का काम करता हैं.
  • एक शोध में पाया गया है की अगर आप पुरुष है तो किसी महिला का हाथ पकड़कर चलने में तथा आप महिला है तो किसी पुरुष का हाथ पकड़कर चलने में कम थकान महसूस करते हैं.

Human-psychology-in-hindi (1)

  • जिन महिलाओं का आईक्यू लेवल काफी अधिक या अच्छा होता हैं. ऐसी महिलाओं के जल्दी दोस्त नहीं बनते हैं.
  • जो इंसान गंदा दीखता हैं. ऐसे लोगो को महिला जल्दी पसंद नहीं करती हैं.
  • एक अध्ययन में पाया गया है की जो लोग दुसरे लोगो को खुश करने में लगे रहते हैं. अंत में उन्हें दुखी होना पड़ता हैं.
  • एक शोध के अनुसार पाया गया है की जितने भी हास्य कलाकार होते हैं. वह अपने जीवन में अधिक दुखी होते हैं.
  • ऐसा भी माना जाता है की अगर कोई लड़का कीसी लड़की को उसके नाम से बुलाता हैं. तो उस लड़की को अच्छा लगता हैं.
  • एक शोध में पाया गया है की लडको की अपेक्षा लड़कियां शॉपिंग करने में आगे होती हैं. अर्थात लड़कियों को शॉपिंग करना अधिक पसंद होता हैं.
  • एक शोध में पाया गया है की जो व्यक्ति हमारे जीवन में नहीं है या फिर हमसे दूर हैं. उस कारण हमें दुख होता हैं. तो ऐसे दुख को दूर करने के लिए उस व्यक्ति की फोटो देखनी चाहिए. ऐसा करने से हमारा दुख कम होता हैं.
  • ऐसा भी माना जाता है की अगर आप किसी व्यक्ति को कुछ इमोशनल बात करना चाहते हैं. तो ऐसी बात उस व्यक्ति के बाए कान में कहे. ऐसा करने से आपकी उस बात का असर सामने वाले व्यक्ति पर जल्दी होता हैं.
  • जो लोग ऑनलाइन प्यार करते हैं. ऐसे 23 प्रतिशत लोग आगे जाकर शादी करते हैं.
  • एक शोध में ऐसा पाया गया है की जो लोग एक दुसरे को प्यार करते हैं. वह लोग तीन मिनिट तक एक दुसरे की आँखों में आँखे डालकर देखते हैं. तो उनका ह्रदय एक साथ धडकना शुरू कर देता हैं.
  • ऐसा भी माना जाता है की लड़कियां अपने से ज्यादा उम्र के लडको को पसंद करती हैं. तथा लड़के अपने से कम उम्र की लड़कियों को देखना पसंद करते हैं.

Human-psychology-in-hindi (2)

मन को कैसे खुश रखे – 7 बिल्कुल आसान तरीके

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ह्यूमन साइकोलॉजी इन हिंदी में बताया है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ह्यूमन साइकोलॉजी इन हिंदी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार कैसे पाए – 5 प्रभावशाली तरीके

Leave a Comment