बरसी पूजा विधि इन हिंदी, पूजा सामग्री / बरसी पर क्या दान करें

बरसी पूजा विधि इन हिंदी, पूजा सामग्री / बरसी पर क्या दान करें – हिंदू सनातन धर्म में किसी भी व्यक्ति का मृत्यु हो जाने के पश्चात उसके पीछे काफी सारे कार्य किए जाते हैं. जिसमें से एक कार्य बरसी पूजा भी होती हैं. ऐसा माना जाता है की व्यक्ति के मृत्यु के बाद तीसरे दिन बरसी पूजा की जाती हैं. इस पूजा में ब्राह्मण देवता को बुलाना पड़ता हैं. और विधिवत बरसी पूजा करनी होती हैं.

Barsi-pooja-vidhi-in-hindi-samgri-pr-kya-dan-kre (2)

इस पूजा से मृतक व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती हैं. तथा इसका लाभ हमे भी मिलता हैं. इस पूजा से पवित्र आत्मा के आशीर्वाद से हमारे जीवन में भी उन्नति होती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बरसी पूजा विधि इन हिंदी तथा बरसी पूजा सामग्री बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बरसी पूजा विधि इन हिंदी

बरसी पूजा संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • बरसी पूजा के दिन सबसे पहले आपको जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद गंगाजल से अपने घर को पवित्र कर लेना हैं.
  • अब पूजा के लिए दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके खड़े हो जाए. अब एक पित्तल के लौटे में कच्चा दूध, गंगा जल तथा काले तिल ले.
  • अब इस पानी को हाथ में भरकर सीधे हाथ के अंगूठे से उसी पित्तल के लौटे में पानी को गिराए. यह प्रक्रिया आपको 11 बार करनी हैं.
  • इस दिन महिलाओं को शुद्ध होकर सात्विक भोजन बनाना हैं. तथा ब्राह्मण देवता को आमंत्रित करना हैं. और उनको भोजन करवाना हैं.
  • ब्राह्मणों का भोजन निकालने से पहले कौवा, चींटी, गाय, देवता, कुत्ते आदि के लिए भोजन निकाल ले.
  • ब्राह्मणों को प्रसन्न मन से भोजन कराए. भोजन कराने के बाद अपनी यथाशक्ति मुजब ब्राह्मणों को दान करे. आप दान में भूमि, घी, वस्त्र, चांदी, नमक, अनाज, गुड, तेल आदि में से कोई भी वस्तु दान कर सकते हैं.
  • इसके पश्चात ब्राह्मणों से आशीर्वाद ले. और उन्हें ख़ुशी-ख़ुशी विदाय दे.
  • इस आसान प्रक्रिया से आप बरसी पूजा विधि कर सकते हैं.

रोजाना पूजा करने की विधि तथा मंत्र / डेली लक्ष्मी पूजा विधि

बरसी पूजा सामग्री

बरसी पूजा के लिए जरूरी सामग्री हमने नीचे बताई हैं.

गंगाजल, काले तिल, कच्चा दूध, तुलसी पत्ता, हल्दी, देसी घी, गुड, साबुत सुपारी, रोली, माचिस, खीर, चावल आदि प्रकार की वस्तु की जरूरत बरसी पूजा में पड़ती हैं.

Barsi-pooja-vidhi-in-hindi-samgri-pr-kya-dan-kre (3)

कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है – सम्पूर्ण जानकारी पहली बार

बरसी पर क्या दान करें

बरसी पर आप नीचे बताई गई वस्तु का दान कर सकते हैं.

  • बरसी पर आप घी और गुड का दान कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की बरसी पर घी और गुड का दान करने से परिवार के सदस्यों में प्रेम बना रहता हैं. तथा गृह क्लेश से छुटकारा मिलता हैं. लेकिन एक विशेष बात का ध्यान रखना है की घी गाय के दूध से बना होना चाहिए.
  • बरसी पर आप वस्त्र दान भी कर सकते हैं. इस दिन आपको धोती, कुर्ता, गमछा आदि जैसी वस्तु का दान करना चाहिए. इसके अलावा आप छाता, जूते, चप्पल आदि भी दान कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की इन सभी वस्तु के दान से राहू तथा केतु जैसे ग्रहों के बुरे प्रकोप से भी छुटकारा मिलता हैं.
  • अगर आप गौ दान करते हैं. तो अतिउत्तम माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की बरसी के दिन गौ दान करने से पितरों की आत्मा को जल्दी मुक्ति मिलती हैं.
  • अन्नदान को महादान माना गया हैं. इसलिए इस दिन आप अन्नदान भी कर सकते हैं. आप जरूरतमंद व्यक्ति को नमक, चावल, गुड, अनाज, आटा, सब्जी, दाल, घी आदि दान कर सकते हैं.

व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं / व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं

प्रथम बरसी कब की जाती है / बरसी कब करते हैं

व्यक्ति का दाह संस्कार हो जाने के बाद तीसरे दिन बरसी मनाई जाती हैं.

Barsi-pooja-vidhi-in-hindi-samgri-pr-kya-dan-kre (1)

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बरसी पूजा विधि इन हिंदी तथा बरसी पूजा सामग्री बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बरसी पूजा विधि इन हिंदी, पूजा सामग्री / बरसी पर क्या दान करें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

Leave a Comment