ख्वाजा पीर का मंत्र, साधना, कलमा – ख्वाजा की हाजिरी लगाने का मंत्र – जिस प्रकार हिंदू धर्म में देवता को माना जाता हैं. उसी प्रकार मुस्लिम धर्म में ख्वाजा पीर को माना जाता हैं. ख्वाजा पीर को जल का पीर माना जाता हैं. क्योंकि इनका स्थान जल में माना गया हैं. इनकी साधना भी जल में ही की जाती हैं. ख्वाजा पीर की साधना मंत्र सहित की जाती हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ख्वाजा पीर का मंत्र तथा ख्वाजा पीर की साधना बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
ख्वाजा पीर का मंत्र
ख्वाजा पीर का मंत्र हमने नीचे बताया हैं.
जाग जाग जिन्दा पीर जाग रे
सात सौ काम छोड़के मेरा काम करो रे
वास्ते हबीब देव के
इस मंत्र सहित ख्वाजा पीर की साधना नीचे दिए गए तरीके से की जाती हैं.
मच्छर भगाने का मंत्र | कपूर से मच्छर भगाने का तरीका
ख्वाजा पीर की साधना
ख्वाजा पीर की साधना करने का संपूर्ण तरीका हमने नीचे बताया हैं.
- ख्वाजा पीर की साधना करने से पहले यह जान ले की यह साधना आपको कुल 49 दिन तक लगातार करनी हैं. बीच में एक भी दिन का गेप नहीं होना चाहिए. अगर कुछ काम की वजह से बीच में किसी दिन गेप पड़ जाता हैं. तो शुरुआत से फिर से आपको इस साधना की शुरुआत करनी पड़ेगी.
- यह साधना करने के लिए आपको किसी भी तालाब या नदी का चयन करना होगा. क्योंकि यह साधना जल की साधना मानी जाती हैं. इसलिए इस साधना को जल में खड़े रहकर ही करना होता हैं.
- जिस दिन आप इस साधना की शुरुआत करते है. उस दिन अपने साथ अपने घर से मीठे चावल बनाकर ले जाए.
- अब आपको बहते हुए पानी में खड़े रहकर ऊपर दिए गए मंत्र का 11 बार माला जाप करना हैं.
- मंत्र जाप के दौरान आपको कुछ भी डरावने अनुभव हो सकते हैं. तो ऐसी स्थिति में आपको डरना नहीं हैं. और लगातार मंत्र जाप करते रहना हैं. यह मंत्र सिद्ध होने के संकेत माना जाता हैं.
- मंत्र जाप पूर्ण होने के बाद अपने साथ लाए हुए मीठे चावल को पानी में बहा देना हैं.
- साधना के अंतिम दिन यानि की 49 वें दिन आपको ख्वाजा पीर के दर्शन हो सकते हैं. या फिर कोई आवाज आ सकती हैं.
- इस दौरान आपको समझना है की ख्वाजा पीर आपके आसपास ही हैं. इस समय आपको उनसे जब भी जरूरत पड़े आने का वचन ले लेना हैं. ऐसा करने पर आपकी साधना सिद्ध हो जाएगी. और आप जब भी ख्वाजा पीर को बुलाएगे आपकी मदद के लिए वह आएगे.
- बस इतना करने पर आपकी साधना संपूर्ण हो जाएगी. लेकिन एक बात का ध्यान रखना है की इस साधना के बारे में आपको किसी को भी नहीं बताना हैं. तथा इस बात को गुप्त रखना हैं.
एक लीटर पानी से कितना पेशाब आता है – सम्पूर्ण जानकारी
ख्वाजा की हाजिरी लगाने का मंत्र
ख्वाजा की हाजरी लगाने का मंत्र हमने नीचे बताया हैं.
ख्वाजा की हाजिरी लगाने का मंत्र-1
बिस्मिल्लाहरहमानरहीम,अल्लाह तेरी बंदगी,नबी पाक दा नूर, करो कबूल हाज़िरी मेरी या मेरे आका या मेरे हज़ूर, करो कबूल हाज़िरी मेरी या ख्वाज़ा मेरे हज़ूर करो कबूल हाज़िरी मेरी या ख्वाज़ा मेरे हज़ूर।मदद नबी पाक दी या गफूर या गफूर या गफूर.
ख्वाजा की हाजिरी लगाने का मंत्र-2
बिस्मिल्लाह ख्वाज़ा ख़िज़्र जिंदा पीर पिदर मादर दस्तगीर,पंज पीर तेरे मददगीर सिद्धां नाथं दा सरदार कचियाँ पकियाँ कडाहीयां तेरे नाम.
ख्वाजा पीर का कलमा
ख्वाजा पीर का कलमा हमने नीचे बताया है.
बिस्मिल्लाह रहमान रहीम, जल तू जलाल तू पंजे वक्त नाल तू, आई बला टाल तू कुदरत तू, कमाल तू खवाजा पीर दस्तगीर पंज पीर, पूरी नदी बहावे नीर ख्वाजा जिंदा पीर, तोड़े लोहे की जंजीर बाईस सौ ख्वाजा, तेईस सौ पीर ख्वाजा लहर पहर चार घड़ी एक पहर, दौला दरियाई पीहन गई पका लियाई, करो मेरी हाजरी आप कबूल, या ख्वाजा जिंदा पीर.
शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ख्वाजा पीर का मंत्र तथा ख्वाजा पीर की साधना बताई हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ख्वाजा पीर का मंत्र, साधना, कलमा – ख्वाजा की हाजिरी लगाने का मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
पुरुषों में सफेद पानी क्यों आता है / पुरुषों में सफेद पानी का घरेलु उपचार
पानी जल्दी निकल जाता है उसकी दवाई बताओ – सम्पूर्ण जानकारी
अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए