बटुक भैरव का बीज मंत्र | भैरव बाबा को प्रसन्न करने का मंत्र और उपाय – हिंदू धर्म में देवी-देवता के अनेक स्वरूप की पूजा की जाती हैं. जिसमें से एक बटुक भैरव की पूजा आराधना काफी लोग करते हैं. ऐसा माना जाता है की बटुक भैरव की उत्पति भगवान शिव से हुई हैं. मुख्यरूप से भैरव के दो स्वरूप हैं. एक बटुक भैरव और दूसरा काल भैरव.
भैरव के इन दोनों स्वरूप की पूजा की जाती हैं. ऐसा माना जाता है की बटुक भैरव की पूजा अर्चना विधि सहित करने से जातक के मान-सम्मान में वृद्धि होती हैं. इसके अलावा भी जातक को काफी लाभ मिलते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बटुक भैरव का बीज मंत्र तथा भैरव बाबा को प्रसन्न करने का मंत्र बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
बटुक भैरव का बीज मंत्र और जाप विधि
बटुक भैरव का बीज मंत्र तथा मंत्र जाप करने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.
बटुक भैरव का बीज मंत्र
ऊं ह्वीं वां बटुकाये क्षौं क्षौं आपदुद्धाराणाये कुरु कुरु बटुकायें ह्रीं बटुकाये स्वाहा
यह बटुक भैरव का बहुत ही कारगर और प्रभावशाली बीज मंत्र माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की इस मंत्र जाप से जातक की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. अगर रविवार के दिन आप बटुक भैरव की पूजा करने के बाद इस मंत्र का 108 बार जाप करते हैं. तो आपकी सभी इच्छा पूरी होगी. साथ-साथ इस मंत्र जाप से राहू और केतु के बुरे प्रकोप से बचा जा सकता हैं.
ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता
भैरव बाबा को प्रसन्न करने का मंत्र और जाप विधि
भैरव बाबा को प्रसन्न करने के दो मंत्र हमने नीचे बताए हैं.
भैरव बाबा को प्रसन्न करने का मंत्र-1
अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्,
भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि!!
भैरव बाबा को प्रसन्न करने का मंत्र-2
ओम भयहरणं च भैरव:।
ओम कालभैरवाय नम:।
ओम ह्रीं बं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं।
ओम भ्रं कालभैरवाय फट्।
भैरव बाबा को प्रसन्न करने के लिए आप इन दोनों मंत्र में से किसी भी एक मंत्र का जाप कर सकते हैं. भैरव बाबा की पूजा करने के बाद आप अपनी इच्छा अनुसार इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की इस मंत्र जाप से भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं. और जातक को इनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. भैरव बाबा के आशीर्वाद से जातक की सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं.
7 बेल वाले पौधे के नाम जाने – आपके घर को बनाए हरा भरा
भैरव बाबा को प्रसन्न करने के उपाय
भैरव बाबा को प्रसन्न करने के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.
- गुरुवार के दिन कुत्ते को गुड खिलाने से भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं.
- अगर आप सवा किलो जलेबी बुधवार के दिन भैरव बाबा को चढाते हैं. और कुत्ते को जलेबी खिलाते हैं. तो इस उपाय से भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं.
- रेल्वे स्टेशन पर जाकर किसी कोढ़ी व्यक्ति तथा भिखारी को मदिरा दान करने से भैरव बाबा प्रसन्न होते है.
- अगर आप पांच साबुत नींबू गुरुवार के दिन भैरव बाबा को चढाते हैं. तो भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं. यह उपाय आपको लगातार पांच गुरुवार करना हैं.
- कडवे तेल में पकोड़े, पापड़, पौहा आदि तल कर दुसरे दिन किसी गरीब को दान करने से भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं.
- शुक्रवार या रविवार के दिन किसी भी भैरव बाबा के मंदिर में जाकर चंदन, गुलाब तथा गूगल की सुगंध वाली 33 अगरबत्ती जलाने से भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं.
- बुधवार के दिन सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले साबुत उड़द तथा सवा 11 रूपये लेकर सवा मीटर काले कपड़े में बांधकर पोटली बनाकर भैरव बाबा के मंदिर में दान देने से भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं.
तो इन आसान से उपाय से आप भैरव बाबा को प्रसन्न कर सकते हैं. यह सभी उपाय बहुत ही कारगर और प्रभावशाली माने जाते है.
लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बटुक भैरव का बीज मंत्र तथा भैरव बाबा को प्रसन्न करने का मंत्र बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बटुक भैरव का बीज मंत्र और जाप विधि / | भैरव बाबा को प्रसन्न करने का मंत्र और उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी
मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग
परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी