कीमो इंजेक्शन क्या है | किमोथेरापी के प्रकार, price, फायदे, नुकसान – आज के समय में बीमारियां इतनी बढ़ गई है. की जितनी बीमारी है. उतने ही उस बीमारी के इलाज के प्रकार हैं. जिसमें से सबसे घातक और जानलेवा बीमारी कैंसर हैं. हालाकि कैंसर का इलाज भी अब तो उपलब्ध हो गया हैं. इसलिए चिंता की बात नहीं हैं.
लेकिन जब भी हमारे दिमाग में कैंसर का नाम आता है. तो सबसे पहले किमोथेरापी के बारे में सोचा जाता हैं. कैंसर के उपचार में अक्सर किमोथेरापी दी जाती हैं. आज हम इस आर्टिकल में कीमो के बारे में बात करने वाले हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कीमो इंजेक्शन क्या है. तथा कीमो इंजेक्शन की प्राइज और कीमो से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में भी बताने वाले हैं. इसके अलावा कीमो से जुडी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.
गर्भपात की दवा कैसे खाएं / bacha girane ki dawai | गर्भपात की गोली का नाम
कीमो इंजेक्शन क्या है / कीमो क्या है
कीमो इंजेक्शन आमतौर पर कैंसर के मरीज को दिया जाता हैं. जिसे कीमोथेरेपी कहते हैं. कीमो इंजेक्शन हर तरह के कैंसर के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. इस इंजेक्शन का काम शरीर में मौजूद कैंसर सेल को मारने का होता हैं.
हमारे शरीर में प्राकृतिक तरीके से पुरानी कोशिकाओं की जगह नई कोशिकाएं बनती रहती हैं. लेकिन अगर किसी मरीज को कैंसर हो जाता है. तो यह कैंसर कोशिका अनियंत्रित होती हैं.
अंडकोष छोटा करने के उपाय / अंडकोष की कीमत कितनी है
इस वजह से तेजी से नई कोशिकाएं बनती हैं. और हमारे शरीर में मौजूद उपयोगी कोशिका की जगह ले लेती हैं. किमोथेरापी इंजेक्शन इन कोशिकाओं को विभाजित करने का काम करता हैं. तथा कोशिकाओं का पुननिर्माण करता हैं.
कीमो इंजेक्शन देने से कैंसर सेल नष्ट हो जाते हैं. और दोबारा नही बनते तथा शरीर में आगे फैलने से रुक जाते है. जिससे कैंसर के मरीज को काफी हद तक आराम मिलता हैं.
किमोथेरापी के भी काफी प्रकार है जो हमने नीचे दिए है.
किमोथेरापी के प्रकार
किमोथेरापी के प्रकार निम्नलिखित है:
- आल्कयलटिंग एजेंट
- एंटीमेटाबोलाइट्स
- प्लांट एल्कलॉईडस
- एंटीट्यूमर एंटीबायोटिक्स
यह सभी विभिन्न प्रकार की किमोथेरापी है. जो मरीज को जांच कर तथा कैंसर के प्रकार और कैंसर स्टेज देखकर दी जाती हैं.
pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi
कीमो इंजेक्शन price कितनी है
कीमो इंजेक्शन की price विभिन्न अस्पताल पर निर्भर करती है. की वह इस के लिए कितना चार्ज कर रहे है. लेकिन फिर भी अगर देखा जाए तो कीमो इंजेक्शन की कीमत सामान्य रूप से सभी अस्पताल में 18 से 20 हजार के करीब होती हैं. अगर कोई नामी अस्पताल है तो यह कीमत 50 हजार के करीब भी हो सकती हैं.
कीमो के फायदे
कीमो लेने से निम्नलिखित फायदे होते हैं:
- यह कैंसर के सभी सेल को नष्ट करके धीरे-धीरे कैंसर से मुक्ति दिलाने में मदद करता हैं.
- कीमो लेने के बाद कैंसर दोबारा होने का खतरा काफी हद तक कम होता है.
- कैंसर के शुरुआती दौर में अगर मरीज को कीमो दिया जाता है तो जल्दी रिकवरी आ जाती हैं.
- कीमो देने से मरीज की नियमित जांच तथा टेस्ट होते है. इस वजह से वह डॉक्टर के लगातार संपर्क में रहता हैं.
बवासीर के मस्से हटाने की दवा पतंजलि और क्रीम / खूनी बवासीर की दवा पतंजलि
कीमो के नुकसान
कीमो लेने से निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं:
- सिर में दर्द होना
- मांसपेशी में दर्द होना
- पेट में दर्द होना
- मतली और उल्टी होना
- खाने के दौरान स्वाद में बदलाव आना
- कीमो के दौरान शरीर में थकान सा महसूस होना
- पेट खराब होना तथा कब्ज की समस्या होना
- बालों का झड़ना
- शरीर की त्वचा में बदलाव आना
- धुप से परेशानी होना तथा अधिक पसीना आना
- शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होना
- कुछ बाद कीमो देने से नसों को हानि पहुंचती हैं. इस वजह से शरीर में दर्द, जलन, सुन्न होना, उंगली तथा पंजो में दर्द होना. आदि समस्या हो सकती हैं.
कीमो लेने के दौरान मरीज में यह सभी साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं. जो की कम समय के लिए हो सकते हैं.
धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की कीमो इंजेक्शन क्या है. तथा इसके अलावा कीमो के प्रकार और कीमो लेने से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है आप के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कीमो इंजेक्शन क्या है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा / लड़कियों के दूध बढ़ाने की दवा और घरेलु उपाय
नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय और कैसे बचे