pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi

pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi – अक्सर लोगो को पेट की गर्मी के कारण पेट जलने की समस्या का सामना करना पड़ता हैं. जब हैवी और मसालेदार खाना खाते है. तब यह पेट में पच नहीं पाता. और इसके कारण पेट में एसिड बनता है. इसकी वजह से पेट में गर्मी होती हैं.

अचानक से पेट में जलन होना शुरू हो जाती हैं. पेट की गर्मी से बचने के लिए आज हम कुछ आयुर्वेदिक दवा और घरेलू उपाय लेकर आए हैं.

pet-ki-garmi-patanjali-medicine,-symptoms,-upay-in-hindi (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पेट की गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा (pet ki garmi patanjali medicine) के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा पेट की गर्मी के लक्षण और नुकसान तथा कुछ घरेलू उपाय भी बताने वाले हैं. अगर किसी को पेट में जलन या गर्मी की समस्या है. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

pet ki garmi patanjali medicine / पेट की गर्मी के लिए आयुर्वेदिक दवा

अगर किसी को पेट में गर्मी होने की या फिर पेट में जलन की समस्या है. या फिर खाना पचने में समय लगता है. तो पतंजलि द्वारा निर्मित दिव्य गैसहर चूर्ण का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पाउडर फॉर्म में आता हैं.

बवासीर के मस्से हटाने की दवा पतंजलि और क्रीम / खूनी बवासीर की दवा पतंजलि

अगर आप इसे खरीदना चाहते है. तो आपके आसपास के पतंजलि स्टोर पर आपको आसानी से मिल जाएगा. इसके अलावा यह चूर्ण ऑनलाइन माध्यम से भी मिलता हैं. इसकी कीमत 100 ग्राम का पैक लगभग 100 रूपये के करीब मिल जाएगा. पेट की गर्मी से छुटकारा पाने के लिए यह चूर्ण बहुत ही फायदेमंद हैं.

pet-ki-garmi-patanjali-medicine,-symptoms,-upay-in-hindi (2)

pet ki garmi ke symptoms in hindi / पेट की गर्मी के लक्षण

अक्सर पेट में गर्मी होने की वजह से इसका असर हमारे चेहरे पर भी पड़ता हैं. पेट में गर्मी की वजह से चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं. इसके अलावा कुछ और लक्षण दिखाई देते है. जो हमने नीचे दिए हैं.

  • पेट में जलन जैसा महसुस होना.
  • सीने में जलन जैसा महसूस होना.
  • चेहरे पर मुंहासे निकल आना.
  • गले और मुंह में छाले पड़ना.
  • पुरे शरीर में या शरीर के किसी भी भाग पर छोटे-छोटे लाल रंग के दाने निकलना.

पेट में गर्मी होने की वजह से शुरूआती दौर में यह सभी लक्षण दिखाई देते हैं. अगर यह सभी लक्षण बार-बार दिखाई दे रहे है. तो इसको अनदेखा न करे तथा इसका इलाज कराए. नहीं तो यह समस्या आगे जाकर बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता हैं.

गर्भपात की दवा कैसे खाएं / bacha girane ki dawai | गर्भपात की गोली का नाम

पेट की गर्मी के नुकसान

पेट की गर्मी के कारण आपको निम्नलिखित नुकसान या समस्याओं का भी सामना करना पड सकता हैं.

  • पेट का फूलना तथा पेट में गैस हो जाना.
  • छाती और पेट में दर्द होना.
  • भूख में कमी आना.
  • बाल झड़ना
  • रेक्टल वाले भाग में जलन होना.
  • शरीर में बैचेनी जैसा महसूस होना.
  • पेट में गर्मी की वजह से कब्ज की समस्या उत्पन्न होना.
  • बार-बार मुंह में खट्टा स्वाद आना

धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण

pet ki garmi ko dur karne ke upay / पेट की गर्मी के उपाय / pet ki garmi kaise kam kare

पेट की गर्मी से छुटकारा पाने के लिए हमने नीचे कुछ घरेलू उपाय दिए है. जो आपकी पेट की गर्मी में बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाले हैं.

  • अगर आपको पेट में गर्मी या जलन जैसा महसूस हो रहा है. तो छाछ का सेवन करे. इसका सेवन करने से आपके पेट की गर्मी शांत हो जाएगी.
  • अगर आपके पेट में गर्मी हो रही है. तो नारियल पानी का सेवन करे. नारियल पानी पेट की गर्मी को तुरंत शांत कर देता हैं.
  • अरहर की दाल को पीसकर इसे पीने से पेट की गर्मी में राहत मिलती हैं.
  • एक गिलास जितना गुनगुना पानी लेकर उसमें हल्दी पाउडर डालकर उस पानी से गरारे करे. इससे पेट की गर्मी में काफी राहत मिलेगी.
  • नींबू का रस गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से पेट की गर्मी शांत हो जाती हैं.
  • बबूल की छाल को पीसकर उसे पानी में उबाल ले. अब यह पानी गुनगुना हो जाने पर इससे कुल्ला करे. ऐसा करने से पेट की गर्मी से छुटकारा मिलेगा.
  • रोजाना गन्ने का जूस पीने से पेट की गर्मी से छुटकारा मिलता हैं.
  • पेट की गर्मी से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन नीम का दातुन करने से फायदा होता हैं.

नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय और कैसे बचे

pet-ki-garmi-patanjali-medicine,-symptoms,-upay-in-hindi (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पेट की गर्मी दूर करने के लिए पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा (pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi ) के बारे में बताया हैं. तथा पेट की गर्मी के लक्षण और कुछ घरेलू उपाय भी बताए हैं.

अगर आपको भी पेट में गर्मी की समस्या है. तो हमारे द्वारा बताई गई पतंजलि की दवा और घरेलू उपाय करने से अवश्य ही लाभ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi  आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा / लड़कियों के दूध बढ़ाने की दवा और घरेलु उपाय

period kitne din let ho sakta hai / पीरियड कैसे आता है / पीरियड्स में देरी के कारण

Leave a Comment