किसी इंसान को काबू करना कैसे सीखे – जाने बिल्कुल आसान तरीके – कई बार कोई व्यक्ति हमारी बात नहीं मानता हैं. तो ऐसे लोगो को हमारे काबू में लाने के लिए कुछ टोटके या तांत्रिक उपाय करने पड़ते हैं. कई बार हम किसी व्यक्ति को अपने काबू में करना चाहते है की वह हमारी बात को माने. फिर वह हमारी पत्नी, प्रेमिका, दोस्त, दुश्मन या फिर ऑफिस का बॉस भी हो सकता हैं.
अगर आप भी ऐसे ही किसी इंसान को अपने काबू में करना चाहते हैं. तो बहुत ही आसान तरीके से काबू में कर सकते हैं. यह आसान तरीका हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से किसी इंसान को काबू करना का तरीका बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
किसी इंसान को काबू करना कैसे सीखे
वैसे तो किसी भी इंसान को काबू करना बहुत ही मुश्किल काम होता हैं. या फिर किसी इंसान को काबू करने के लिए किसी तांत्रिक बाबा की जरूरत पड़ सकती हैं. जो इस काम में एक्सपर्ट हो. लेकिन हम आपको ऐसा उपाय बताएगे के जो बहूत ही आसान और प्रभावशाली होगा. हमारा यह उपाय आप किसी को भी नुकसान पहुंचाए बीना कर सकते हैं. तो आइये जानते है इंसान को काबू करने का तरीका.
43 दिन के उपाय क्या है / सुखी रहने के उपाय
किसी भी इंसान को काबू करने के लिए वशीकरण विधि
किसी भी इंसान को काबू करने की संपूर्ण वशीकरण विधि हमने नीचे बताई हैं.
- किसी भी इंसान को काबू करने के लिए आपको सबसे पहले शुक्रवार के दिन का चुनाव करना होगा.
- इस दिन आपको एक सफ़ेद कागज़ का टुकड़ा लेना है. और कागज पर काले रंग की पेन से उस व्यक्ति का नाम लिखना हैं. जिस व्यक्ति को आप काबू में करना चाहते हैं.
- इतना हो जाने के बाद सिंदूर की मदद से आपको उस इंसान की छायाप्रति भी बना लेनी हैं.
- अब आप उस कागज के टुकड़े को ध्यानपूर्वक अच्छे तरीके से सात बार फोल्ड कर दीजिए.
- फोल्ड हो जाने के पश्चात कागज को अपने हाथ में रखे. और “ओम नमो अमुकों सम कुरु कुरु स्वाहा” मंत्र का 108 बार जाप करे.
- मंत्र जाप करते समय बीच-बीच में उस इंसान का नाम भी बोलते रहे जिसको आप काबू में करना चाहते हैं.
- यह पूर्ण प्रक्रिया आपको रात्रि के समय करनी हैं. इतना हो जाने के पश्चात आपको उस कागज के टुकड़े को अपने तकिये के नीचे लेकर सो जाना हैं.
- सुबह उठकर इस कागज के टुकड़े को कही पर भी छिपाकर रख दे. जहाँ किसी की नजर न पड़ पाए.
- इसी प्रकार का संपूर्ण उपाय आपको लगातार सात दिन तक करना हैं.
- सात दिन के बाद आपके पास कागज की सात पर्ची हो जाएगी.
- इन सभी कागज के टुकड़े को सात दिन हो जाने के बाद बहते हुए पानी में बहा देना हैं.
- अब आपको घर पर लौटकर आ जाना हैं. लेकिन घर पर लौटते समय एक विशेष बात का ध्यान रखे की आप पीछे मुड़कर न देखे. अगर आप पीछे मुड़कर देखते हैं. तो आपकी यह संपूर्ण विधि कुछ भी काम नहीं करेगी.
- इस प्रकार से आपकी संपूर्ण विधि आसान तरीके से खत्म हो जाएगी.
कोर्ट केस से मुक्ति के उपाय / केस में जीत किस ग्रह से होता है
विधि करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान
- यह विधि करने के बाद आपको इस बारे में किसी को भी नहीं बताना हैं.
- यह विधि आपको अकेले में करनी हैं.
- यह विधि सिर्फ शुक्रवार के दिन ही होती हैं. इसलिए इस दिन ही इस विधि को करे.
- यह विधि करने का सबसे अच्छा समय रात्रि के 12 बजे या फिर सुबह के 4 बजे माना जाता हैं.
- यह विधि आप किसी का भी बुरा करने के लिए न करे. अगर कोई इंसान आपके काबू में आ जाता हैं. तो आप उसे परेशान न करे.
सुबह झाड़ू कब लगाना चाहिए – सुबह झाड़ू लगाने से क्या होता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से किसी इंसान को काबू करना कैसे सीखे का तरीका बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह किसी इंसान को काबू करना कैसे सीखे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
ससुराल में मान सम्मान पाने के उपाय तथा मान सम्मान प्राप्ति के मंत्र
नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए
भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपाय, मोबाइल नंबर
Guru ji ,
1) Bheta Pani nhi hone par kya kre
2) ye vidhi Kish Disha me karni hai
Hello Devashish ji, kisi vishesh disha me jruri nhi h, dhanywad
बहता पानी, नहीं होने पर कैसे करे
कृपया मेरा मार्गदर्शन करें
बहता पानी, नहीं होने पर कैसे करे 🙏