भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपाय, मोबाइल नंबर

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपाय, मोबाइल नंबर – आज के समय का इंसान जब मुसीबत में पड़ जाता हैं. तो सीधा भगवान को याद करता हैं. क्योंकि उसको भगवान में विश्वास है की वही उनको मुसीबत से बहार निकालेगे. और भगवान को अगर सच्चे मन से श्रद्धा पूर्वक याद किया जाए. तो भक्त की मनोकामना पूर्ण भी करते हैं.

Bhagwan-se-milne-ka-mantr-upay-mobile-number (3)

आज के समय में किसी भी इंसान को इंसान पर भरोषा रहा नहीं हैं. आज के समय में रिश्ते सिर्फ नाम के रह गए हैं. कोई भी इंसान बीना किसी मतलब के किसी भी इंसान से रिश्ता रखने के लिए भी राजी नहीं हैं. ऐसे में भगवान से रिश्ता रखना उनसे मिलने की इच्छा हमारे मन में हमेशा रहती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भगवान से मिलने का मंत्र तथा भगवान से मिलने का उपाय बताने वाले हैं. अगर आप भी भगवान से मिलने का मंत्र और उपाय जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

भगवान से मिलने का मंत्र

ऐसा माना जाता है की जो भक्त भगवान को सच्चे मन से भजते है. उनको श्रद्धा पूर्वक याद करते है. उन्हें भगवान अवश्य मिलते हैं. और इतिहास गवाह है की श्रद्धा पूर्वक भगवान को याद करने से भगवान अवश्य मिलते हैं. जैसे की नरसिंह मेहता, मीराबाई, शबरी इन्होने स्वयं को भगवान को समर्पित कर दिया था. तब जाकर स्वयं भगवान उन्हें मिलने के लिए आए थे.

अगर आप भी भगवान को मिलना चाहते हैं. तो नीचे दिया गया मंत्र रोजाना अपनी इच्छा अनुसार शुद्ध होकर जाप करना होगा. और अपने आप को भगवान के प्रति संपूर्ण रूप से समर्पित करना होगा. इस दुनिया की मोह माया का त्याग करना होगा. तब जाकर आपको भगवान की प्राप्ति होगी और आप भगवान से मिल पाएगे.

भगवान से मिलने का मंत्र

त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,

त्वमेव विद्या, द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं ममः देवदेवा।।

इस मंत्र का जाप रोजाना श्रद्धा पूर्वक करे. इस मंत्र का अर्थ होता है की “तुम ही हमारे माता-पिता हो, तुम हमारे बंधू सखा हो, तुम ही हमारे साथी और सहारा हो, आपके सिवाय हमारा कोई नही इस दुनिया में, तुम ही हमारे नय्या और वैया हो, तुम ही बंधू सखा तुम ही हो”.

यह प्रार्थना और मंत्र सुनकर अवश्य ही भगवान आपको मिलने आ सकते हैं.

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

भगवान से मिलने का उपाय

वैसे तो भगवान ऐसे ही नहीं मिलते हैं. लेकिन मनुष्य अगर चाहे तो भगवान को मिल सकता हैं. भगवान को मिलने के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप भगवान को मिलना चाहते हैं. तो आपको अच्छे कर्म करने होगे. अगर आप अपने मनुष्यकाल अर्थात जीवनकाल दौरान अच्छे कर्म करते है. किसी का बुरा नहीं करते हैं. भक्ति की राह पर चलते हैं. नियमित रूप से भगवान की पूजा करते हैं. उन्हें अवश्य ही भगवान मिलते हैं.
  • भगवान से मिलने का दूसरा रास्ता भक्ति हैं. अगर आप भगवान से मिलना चाहते हैं. तो अपने आप को संपूर्ण रूप से भगवान को समर्पित कर दीजिए. उनकी श्रद्धा पूर्वक पूजा करे. मन से बुरे विचार को निकालकर भगवान की पूजा करने से भगवान मिलते हैं.
  • भगवान से मिलना का तीसरा रास्ता प्रेम हैं. भगवान प्रेम के भूखे होते हैं. अगर आप प्रेम से भगवान की पूजा करते हैं. अपने जीवनकाल दौरान लोगो के प्रति प्रेम भाव रखते हैं. उनकी मदद करते हैं. तो अवश्य ही ऐसे भक्त को भगवान मिलते हैं.

Bhagwan-se-milne-ka-mantr-upay-mobile-number (2)

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

भगवान का मोबाइल नंबर

अगर आप भगवान से जुड़ना चाहते है. उनसे बात करना चाहते है तो उनके मोबाइल नंबर की कोई आवश्यकता नहीं हैं. आप आँखे बंद करके एकाग्र चित होकर, अपना पूरा ध्यान भगवान पर केन्द्रित करके भगवान से प्रार्थना करते है. तो भगवान अवश्य ही आपसे बात करेगे. यही उनका मोबाइल नंबर हैं.

कलयुग में भगवान को कैसे प्राप्त करें

कलयुग में भगवान को प्राप्त करने के लिए कर्म अच्छे करने चाहिए.

Bhagwan-se-milne-ka-mantr-upay-mobile-number (1)

बेल वाले पौधे के नाम जाने – आपके घर को बनाए हरा भरा

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भगवान से मिलने का मंत्र तथा भगवान से मिलने का उपाय बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपाय, मोबाइल नंबर आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

Leave a Comment