कूल्हे की हड्डी जोड़ने में कितना समय लेती है – कूल्हे की हड्डी का आयुर्वेदिक उपचार

कूल्हे की हड्डी जोड़ने में कितना समय लेती है – कूल्हे की हड्डी का आयुर्वेदिक उपचार – आपने काफी बार सुना होगा की गिरने से किसी के कुल्हे की हड्डी टूट गई. कई बार गिरने की वजह से काफी लोगो की कुल्हे की हड्डी टूट जाती हैं. इसके बाद जो असहनीय दर्द होता हैं. वह दर्द कुल्हे की हड्डी टूटने वाला व्यक्ति ही जान सकता हैं. कई बार काफी लोगो की हड्डियां कमजोर होने के कारण थोड़ी सी भी चोट लगने की वजह से कुल्हे की हड्डी टूट जाती हैं.

Kulhe-ki-haddi-jodne-me-kitna-samay-leti-h-aayurvedic-upchar (1)

हालांकि कुल्हे की हड्डी को फिर से जोड़ा जा सकता हैं. इसलिए चिंता की बात नहीं हैं. लेकिन कुल्हे की हड्डी टूटने के बाद कितने समय में जुडती हैं. इसके बारे में हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कूल्हे की हड्डी जोड़ने में कितना समय लेती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कूल्हे की हड्डी जोड़ने में कितना समय लेती है

जब भी किसी की कुल्हे की हड्डी टूटती हैं. तो कुल्हे की हड्डी दो प्रकार से टूटती हैं. एक तो कुल्हे की हड्डी बाहर से टूटती हैं. जिसमें आपको बाहर की साइड ब्लीडिंग होता हुआ दीखता हैं. और दूसरी कुल्हे की हड्डी अंदर से टूटना. जब कुल्हे की हड्डी अंदर से टूटती हैं. तो बाहर की साइड सिर्फ सुजन दिखती हैं. इन दोनों परिस्थिति में कुल्हे की हड्डी जुड़ने में अलग-अलग समय लग सकता हैं.

लेकिन फिर भी कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट की माने तो कुल्हे की हड्डी टूटने के बाद उसे जुड़ने में कम से कम एक महीने का समय तो लगता हैं. कई बार इससे अधिक समय भी लग सकता हैं.

अगर किसी बुजुर्ग की कुल्हे की हड्डी टूटती हैं. तो ऐसे लोगो की हड्डी जुड़ने में तीन से चार महीने का समय भी लग सकता हैं. अगर किसी युवा व्यक्ति की कुल्हे की हड्डी टूट जाती हैं. तो रिकवरी आने में काफी कम समय लगता हैं. ऐसे लोगो की हड्डी लगभग एक महीने के भीतर भी जुड़ जाती हैं.

Kulhe-ki-haddi-jodne-me-kitna-samay-leti-h-aayurvedic-upchar (2)

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

कूल्हे की हड्डी का इलाज / कूल्हे की हड्डी का आयुर्वेदिक उपचार

जब किसी व्यक्ति की कुल्हे की हड्डी टूट जाती हैं. तो इसके बाद असहनीय दर्द होता हैं. कुल्हे की हड्डी के ऐसे असहनीय दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं.

  • कुल्हे की हड्डी टूटने के बाद असहनीय दर्द से राहत पाने के लिए आप निर्गुंडी की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके कुल्हे के दर्द को आसानी से कम कर सकते हैं. निर्गुंडी की पत्तियों को पीसकर लेप बनाकर प्रभावित जगह पर लगाने से कुल्हे की हड्डी का दर्द खत्म हो जाता हैं. साथ-साथ दर्द की वजह से हुई सुजन भी कम होती हैं.
  • कुल्हे की हड्डी टूटने के बाद होने वाले असहनीय दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप अजवाइन का भी उपयोग कर सकते हैं. यह आपके दर्द को बहुत तेजी से कम करता हैं. इसके अलावा कुल्हे की हड्डी को जल्दी जोड़ने में आपकी मदद करता हैं. इसके लिए आपको थोडा सा सरसों का तेल लेना हैं. और उसमें एक चम्मच अजवाइन मिला लेना हैं. अब इस तेल को गुनगुना गर्म करके इस तेल से कुल्हे की हड्डी वाले हिस्से में मालिश करनी हैं. इससे आपकी कुल्हे की हड्डी का दर्द कम होगा. और साथ-साथ सुजन में भी राहत मिलेगी.
  • कुल्हे की हड्डी टूटने के बाद आपको रोजाना अदरक का सेवन करना हैं. अदरक में ऐसे गुण पाए जाते हैं. जो आपकी कुल्हे की हड्डी के दर्द को कम कर सकता हैं. अदरक का सेवन करने से आपका रक्त संचार अच्छा बनता हैं. और कुल्हे की हड्डी की सुजन भी कम होती हैं.

Kulhe-ki-haddi-jodne-me-kitna-samay-leti-h-aayurvedic-upchar (3)

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

निष्कर्ष                                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कूल्हे की हड्डी जोड़ने में कितना समय लेती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कूल्हे की हड्डी जोड़ने में कितना समय लेती है – कूल्हे की हड्डी का आयुर्वेदिक उपचार आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

Leave a Comment