लिकोरिया से होने वाले नुकसान – 5 सबसे बड़े खतरे जाने

लिकोरिया से होने वाले नुकसान – 5 सबसे बड़े खतरे जाने – लिकोरिया महिलाओं में होने वाली एक गंभीर बीमारी हैं. जिसमें महिला की योनी में सफ़ेद रंग का चिकना पदार्थ डिस्चार्ज होता हैं. ऐसा माना जाता है की गलत खानपान, गलत जीवनशैली और अपने शरीर की अच्छे तरीके से साफ सफाई नही करने से लिकोरिया की बीमारी हो जाती हैं.

Likoria-se-hone-wale-nuksan (2)

कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की लिकोरिया की बीमारी में समय रहते ध्यान ना दिया जाए तो महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर होने का भी खतरा बना रहता हैं. इसलिए समय रहते लिकोरिया का इलाज करवाना भी जरूरी हैं.

लिकोरिया से होने वाले नुकसान भी काफी हैं. जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लिकोरिया से होने वाले नुकसान बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लिकोरिया से होने वाले नुकसान

लिकोरिया से होने वाले कुछ मुख्य नुकसान के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

खून की कमी

लिकोरिया की बीमारी में सफ़ेद पानी का अधिक स्त्राव होता हैं. इस वजह से शरीर में खून की कमी आती हैं. अधिक सफेद पानी का डिस्चार्ज आपको कमजोर भी कर सकता हैं.

ऐसे में डॉक्टर आयरन युक्त खाना खाने की सलाह देते हैं. अगर सफ़ेद पानी काफी अधिक मात्रा में निकल रहा हैं. तो ऐसी स्थिति में समय रहते तुरंत ही डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

चेहरा पीला पड़ जाना

अगर लिकोरिया की बीमारी में सफ़ेद पानी अधिक स्त्राव हो रहा हैं. तो इसका असर आपको आपके चेहरे पर भी देखने को मिलेगा. ऐसा माना जाता है की लिकोरिया की बीमारी में आपका चेहरा धीरे-धीरे पीला पड़ने लगता हैं.

अधिक सफ़ेद डिस्चार्ज होने की वजह से शरीर में पोषक तत्वों की कमी आ जाती हैं. इस वजह से इसका सीधा असर चेहरे पर भी पड़ता हैं. और चेहरा पीला पड़ने लगता हैं.

Likoria-se-hone-wale-nuksan (1)

भूरे रंग का पीरियड होने का कारण / पीरियड में खून के थक्के को रोकने के उपाय

कैंसर का खतरा

अधिक सफ़ेद पानी का स्त्राव होना कैंसर रोग की तरफ भी इशारा करता हैं. अगर सफ़ेद पानी का स्त्राव सामान्य हैं. तो यह योनी की मांसपेशी को लचीला रखने का काम करते हैं.

लेकिन अत्याधिक सफ़ेद पानी डिस्चार्ज होना कैंसर जैसे रोग को आमंत्रण देने समान हैं. इसलिए लिकोरिया की बीमारी को नजरअंदाज ना करते हुए. तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

बालों का झड़ना

अधिकतर सफ़ेद पानी का स्त्राव होने से हमारे शरीर में पोषक तत्व की कमी आती हैं. इस वजह से इसका सीधा असर हमारे बालों पर भी पड़ता हैं. बालों को मिलने वाले पोषक तत्व में भी कमी होती हैं. इस वजह से बाल झड़ने की समस्या भी पैदा होती हैं.

पुरुषों के लिए हींग के नुकसान – सबसे बड़े नुकसान

आंखो का कालापन

अधिकतर सफेद पानी के स्त्राव के कारण महिला के शरीर में से पोषक तत्व भी बाहर निकलने लगते हैं. इन पोषक तत्व में आयरन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व में भी कमी आती हैं. इस वजह से आँखों के रंगत में भी बदलाव दिखाई देता हैं. आँखों का रंग काला हो जाता हैं.

लिकोरिया से होने वाले अन्य नुकसान

  • चिडचिडापन
  • योनी का हमेशा गिला रहना
  • योनी में खुजली की समस्या उत्पन्न होना
  • कब्ज की समस्या पैदा होना
  • काम में मन नही लगना
  • भूख में कमी आना
  • योनी में जलन होना
  • बार-बार पेशाब आने की समस्या उत्पन्न होना
  • शरीर में हमेशा ही कमजोरी बनी रहना
  • सिरदर्द होना
  • सांस लेने में परेशानी होना
  • पेट के नीचले हिस्से में हमेशा दर्द बना रहना तथा भारीपन सा रहना
  • आँखों की रौशनी में कमी आना

तो इस प्रकार से लिकोरिया में अन्य और भी कई प्रकार के नुकसान दिखाई देते हैं. इसलिए समय रहते किसी अच्छे डॉक्टर से लिकोरिया की बीमारी का इलाज करवा लेना चाहिए.

Likoria-se-hone-wale-nuksan (3)

गाल ब्लैडर किस साइड होता है – गाल ब्लैडर क्या होता है 

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लिकोरिया से होने वाले नुकसान बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लिकोरिया से होने वाले नुकसान – 5 सबसे बड़े खतरे जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

Leave a Comment