लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है / लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है / लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार – लिकोरिया महिलाओं में होने वाली बीमारी हैं. इस बीमारी में महिला की योनि में से चिपचिपा गाढ़ा पानी जैसा पदार्थ निकलता हैं. जो दुर्गन्धयुक्त होता हैं. जब यह बीमारी किसी महिला को होती है. तो वह किसी को नहीं बताती हैं.

लेकिन ऐसा नही करना चाहिए लिकोरिया को अनदेखा करने से यह समस्या और अधिक बढ़ सकती हैं. तथा इस कारण कोई अन्य बीमारी का भी सामना करना पड सकता हैं.

Likoriya-kyo-hota-h-safed-pani-aata-lakshan-karan (2)

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की लिकोरिया क्यों होता है. या सफ़ेद पानी क्यों आता है. तथा लिकोरिया के लक्षण और लिकोरिया का घरेलू उपचार भी बताने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है

लिकोरिया महिलाओं में होने वाली एक बीमारी हैं. जिसमें महिलाओं की योनि में से सफ़ेद रंग का चिपचिपा गाढ़ा पानी जैसा दुर्गन्धयुक्त पदार्थ निकलता हैं. लिकोरिया को सामान्य भाषा में श्वेत प्रदर और सफ़ेद पानी भी कहा जाता हैं.

किसी महिला में सफ़ेद पानी किसी इंफेक्शन के कारण पीले, हल्के नील या हल्के लाल रंग का निकलता हैं. सफ़ेद पानी किसी महिला में अधिक तो किसी महिला में कम आता हैं. लिकोरिया के कारण महिलाओं के प्रजनन अंग में सुजन भी आ जाती हैं.

जोश की गोली खाने से क्या होता है | जोश बढ़ाने की दवा का नाम और घरेलु उपाय

लिकोरिया के लक्षण

अगर किसी महिला को लिकोरिया की समस्या है. तो नीचे दिए गए लक्षण से उसकी पहचान की जा सकती हैं.

Likoriya-kyo-hota-h-safed-pani-aata-lakshan-karan (1)

  • कमर में दर्द होना
  • प्रजनन अंग तथा योनि मार्ग में तीव्र खुजली जैसा होना तथा चुनचुनाहट होना
  • महिला को शरीर में कमजोरी जैसा लगना तथा चक्कर आना
  • भूख न लगना तथा जी मचलाना
  • पेशाब बार-बार आना
  • आंखो के नीचे काले घेरे पड़ना
  • स्वभाव में परिवर्तन होना तथा चिडचिडापन रहना
  • पैर की पिंडली में खिचाव रहना तथा शरीर भारी लगना

अगर किसी महिला में लिकोरिया की समस्या है. तो यह सभी लक्षण दिखाई देते हैं.

महिलाओं को जोश की गोली का नाम महिला जोश की गोली का नाम बताइए

लिकोरिया के कारण

लिकोरिया होने के निम्नलिखित कारण हो सकते है:

  • अगर योनि में ट्रीकोमोन्स वेगिनिल्स नामक बैक्टीरिया उत्पन्न होता है. तो इस कारण लिकोरिया हो सकता हैं.
  • बार-बार गर्भपात कराने से लिकोरिया होता है.
  • अगर शरीर की रोग प्रतिकारक क्षमता कम है. तो लिकोरिया की समस्या हो सकती हैं.
  • कोपर टी लगा हुआ है. तो लिकोरिया की समस्या हो सकती हैं.
  • असामान्य यौन संबंध बनाने के कारण
  • तनाव और अधिक मेहनत करने के कारण

खुजली के इंजेक्शन नामदवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय

लिकोरिया का घरेलू उपचार

आप लिकोरिया के लिए कुछ निम्नलिखित घरेलू उपचार कर सकते है:

Likoriya-kyo-hota-h-safed-pani-aata-lakshan-karan (3)

  • आंवले के चूर्ण को गुनगुने गर्म पानी के साथ नियमित रूप से लेने से लिकोरिया की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
  • पके हुए केले को चीनी के साथ मिक्स करके खाने से सफ़ेद पानी आने की समस्या खत्म होती हैं.
  • पके केले को घी या मक्खन के साथ भी खाया जा सकता हैं. जिससे लिकोरिया की समस्या में आराम मिलता हैं.
  • जामुन की छाल को सुखाकर उसे पीस कर चूर्ण बना ले. इसे पानी के साथ दिन में दों बार सेवन करे. इससे सफ़ेद पानी की समस्या दूर हो जाएगी.
  • अंजीर को रातभर भिगो ने के लिए रख ले. अगले दिन सुबह पानी के साथ अंजीर का सेवन करने से लिकोरिया से छुटकारा मिलता हैं.
  • त्रिफला चूर्ण चार चम्मच जितना लेकर 2 से 3 गिलास पानी में रात भर भिगो ने के लिए रख दे. सुबह इस पानी को छानकर इस पानी से योनि को अच्छे से धोए.
  • नीम की छाल को पीसकर इसका पानी के साथ सेवन करने से कुछ ही दिन में लिकोरिया की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
  • सफ़ेद मुसली का चूर्ण और इसबगुल दोनों मिलाकर इसका दूध के साथ सेवन करे.
  • गुलाब के पत्तो को पीसकर चूर्ण बना ले. अब इसका दिन में दों बार दूध के साथ सेवन करे.

तुलसी से सफेद दाग का इलाज | सफेद दाग क्यों होता है और इसके प्रारंभिक लक्षण

लिकोरिया में खानपान

लिकोरिया में आपका खान-पान सही होना जरूरी हैं. इसकी जानकारी हमने नीचे दी हैं.

  • अधिक मसाले वाला तथा नमक वाले खाने से दूर रहे.
  • जंक फ़ूड तथा बासी भोजन का सेवन न करे.
  • हमेशा पोषण युक्त आहार ले.
  • रेशेदार सब्जियां और फल अपने आहार में अधिक से अधिक ले.

सफेद दाग की आयुर्वेदिक पतंजलि दवा / सफेद दाग के टोटके आयुर्वेदिक

लिकोरिया में रखे जाने वाली सावधानियां

  • हमेशा अपने शरीर को साफ रखे तथा योनि मार्ग को साफ रखे.
  • अंडरगारमेंट सूती कपड़ो के पहनने चाहिए तथा इसे दिन में दो बार बदले.
  • गर्भपात के लिए अधिक दवाई का सेवन नही करना चाहिए.
  • पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई का अधिक ध्यान रखे.

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने वाले है लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है. इसके अलावा हमने लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार भी आपको बताए हैं. हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा.धन्यवाद

कार्डियोलॉजी में टीएमटी परीक्षण क्या है / टीएमटी परिक्षण क्यों करवाया जाता है

crp test positive treatment in hindi | crp test price, full form in hindi

normal esr kitna hona chahiye | esr test normal range for child, female and male in hindi

Leave a Comment