मच्छर भगाने का मंत्र | कपूर से मच्छर भगाने का तरीका

मच्छर भगाने का मंत्र | कपूर से मच्छर भगाने का तरीका – जिस घर में मच्छर होते है. उस घर के सदस्य मच्छर से परेशान हो जाते हैं. मच्छर भले ही छोटा होता हैं. लेकिन यह हमें काफी सारी बीमारियां दे सकता है. इसलिए मच्छर से बचके रहने में ही भलाई हैं. मच्छर को कितना भी रोकने का प्रयास करो. यह कही न कही से हमारे घर में प्रवेश कर ही लेते हैं. और हमारे घर में बीमारी फैलाने का काम करते हैं.

Machchr-bhagane-ka-mantr-Kapoor-se-ka-tarika (2)

अगर आप भी मच्छर से परेशान हो गए हैं. तथा आपके घर में काफी सारे मच्छर मौजूद हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. हम आपको इस आर्टिकल में मच्छर भगाने के कुछ कारगर मंत्र तथा कपूर से मच्छर भगाने का तरीका बताने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मच्छर भगाने का मंत्र तथा कपूर से मच्छर भगाने का तरीका बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मच्छर भगाने का मंत्र

अगर आपके भी घर में मच्छर मौजूद हैं. तो हमने नीचे मच्छर भगाने के कुछ मंत्र बताए हैं. जिसे करने से मच्छर आपके घर में से भाग जाएगे.

  • अगर आप मच्छर से परेशान हो गए हैं. और मच्छर के काटने से बचना चाहते हैं. तो नारियल तेल और नीम का तेल मिश्रित करके अपने शरीर पर लगा लीजिए. ऐसा करने पर आठ से दस घंटे तक मच्छर आपके आसपास भी नहीं आएगे. यह उपाय आप रात को सोते समय मच्छर से बचने के लिए भी कर सकते हैं.
  • मच्छर को भगाने के लिए लहसुन बहुत ही उपयोगी साबित होता हैं. लहसुन की सुगंध से मच्छर घर में से भाग जाते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी सी लहसुन पीसकर उबाल लेनी हैं. अब इस लहसुन के पानी को छान कर पुरे घर में स्प्रे कर देना हैं. यह उपाय करने से मच्छर आपके घर में नहीं आएगे. और घर में मौजूद मच्छर घर से बाहर भाग जाएगे.
  • अगर आप अपने घर में लैवेंडर वाला रूम फ्रेशनर लाकर छिडकाव करते हैं. तो इससे भी मच्छर भाग जाते हैं. लैवेंडर की खुशबु बहुत ही तेज होती हैं. जिस कारण घर में मौजूद मच्छर भाग जाते हैं.

एक लीटर पानी से कितना पेशाब आता है – सम्पूर्ण जानकारी

कपूर से मच्छर भगाने का तरीका

मच्छर को भगाने के लिए कपूर बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं. कपूर की सुगंध से मच्छर दूर भागते हैं. कपूर से मच्छर भगाने के लिए सबसे पहले आपको चार से पांच कपूर लेने हैं. अब इसको पीसकर पाउडर बना लेना हैं. अब इस पाउडर को अपने घर में अच्छे से बिखेर लेना हैं. इसकी सुगंध से आपके घर में मच्छर नहीं आएगे.

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

इसके अलावा आप कपूर और सरसों के तेल का दीपक जलाकर भी मच्छर को अपने घर से भगा सकते हैं. सरसों का तेल कडवा माना जाता हैं. और उसके साथ कपूर जलाने से घर में मौजूद सभी मच्छर भाग जाएगे.

Machchr-bhagane-ka-mantr-Kapoor-se-ka-tarika (1)

मच्छर भगाने का लिक्विड कैसे बनाएं

अगर आप मच्छर भगाने के लिए नेचरल लिक्विड बनाना चाहते हैं. तो नारियल के तेल में रोजमैरी का तेल और लेमनग्रास के तेल की दस दस बूंदे मिलाकर अपने पुरे घर में स्प्रे कर दीजिए. इस लिक्विड को एक स्प्रे बोटल में भर के रखे. तथा जब भी मच्छर दिखे तब पुरे घर में छिडकाव कर दीजिए. इससे आपके घर में मौजूद मच्छर भाग जाएगे.

सफेद मूसली किस काम आती है | शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे

क्या लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं

नीम के तेल में नारियल का तेल मिलाकर शरीर पर लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं. इसके अलावा निलगिरी के तेल में बराबर मात्रा नींबू का रस मिलाकर शरीर पर लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं.

Machchr-bhagane-ka-mantr-Kapoor-se-ka-tarika (3)

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मच्छर भगाने का मंत्र तथा कपूर से मच्छर भगाने का तरीका बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मच्छर भगाने का मंत्र / कपूर से मच्छर भगाने का तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पुरुषों में सफेद पानी क्यों आता है / पुरुषों में सफेद पानी का घरेलु उपचार

पानी जल्दी निकल जाता है उसकी दवाई बताओ – सम्पूर्ण जानकारी

अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए

Leave a Comment