प्याज की खेती में कौन सा खाद डालें / प्याज की सबसे अच्छी किस्म

प्याज की खेती में कौन सा खाद डालें / प्याज की सबसे अच्छी किस्म – प्याज आपको हर एक रसोई में देखने को मिल जाएगा. यह एक ऐसी वस्तु है जिसके बीना गृहिणियों को नहीं चलता हैं. अर्थात रसोई में प्याज होना जरूरी हैं. आज देश में प्याज की मांग जितनी है. उतनी मांग अन्य किसी सब्जी नहीं होगी. इसलिए प्याज की मांग भी अधिक रहती हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्णाटक तथा आंध्रप्रदेश में प्याज की सबसे अधिक खेती हैं. किसान भी प्याज की खेती करने में अधिक दिलचस्पी रखते हैं. क्योंकि प्याज की खेती में मुनाफा भी अच्छा खासा मिल जाता हैं.

Pyaj-ki-kheti-me-kaun-sa-khad-dale-sabse-achchi-kisma (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की प्याज की खेती में कौन सा खाद डालें तथा प्याज की खेती की जानकारी देने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

प्याज की खेती में कौन सा खाद डालें

प्याज की खेती करने से पहले वहा की मिटटी की जांच सबसे पहले कर ले. अगर मिटटी प्याज की खेती के लायक है. तो आप उस जमीन पर प्याज की खेती कर सकते हैं.

प्याज की खेती करने के लिए गोबर का खाद डालना पड़ता हैं. इसके बाद प्याज के अच्छे उत्पादन के लिए पोटाश, नाइट्रोजन तथा फास्फोरस को गोबर की खाद में डालना पड़ता हैं. अगर आपको लगता है की जिंक और गंधक की कमी हैं. तो जिंक और गंधक भी प्याज की खेती करने के दौरान डाल सकते हैं.

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे

प्याज की खेती की जानकारी

प्याज की खेती की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

प्याज की खेती के लिए नवंबर महिना अच्छा माना जाता हैं. प्याज की खेती के लिए नवंबर तक बुवाई कर लेते हैं. तो प्याज का अच्छा उत्पादन मिल जाता हैं.

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

प्याज की खेती में प्याज के अच्छे उत्पादन के लिए एक हैक्टर खेत में गोबर की खाद के साथ 60 किलोग्राम पोटाश, 100 किलोग्राम नाइट्रोजन तथा 50 किलोग्राम फास्फोरस डालना चाहिए. इससे प्याज की खेती अच्छी होती हैं. तथा उत्पादन भी बढ़ता हैं. अगर जिंक और गंधक की कमी हैं. तो वह भी खेत में डालना चाहिए.

Pyaj-ki-kheti-me-kaun-sa-khad-dale-sabse-achchi-kisma (3)

प्याज की सबसे अच्छी किस्म

वैसे तो प्याज की पैदावार जमीन की मिटटी पर निर्भर करती हैं. लेकिन फिर भी अगर देखा जाए तो प्याज की सबसे अच्छी किस्म N-2-4-1 और बसवंत 780 मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की इस किस्म को आप भारत के किसी भी क्षेत्र में उगा सकते हैं. यह किस्म आसानी से उग जाती हैं. और काफी मेहनत भी नहीं करनी पडती हैं. इसलिए प्याज में यह किस्म सबसे अच्छी मानी जाती हैं.

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे

इसके अलावा एन-53 और भीमा सुपर किस्म को भी अच्छा माना जाता हैं. यह दोनों किस्मे लगभग क्रमशः 140 तथा 110 दिन के भीतर परिपक्व हो जाती हैं. इन दोनों किस्मो को भी किसी भी क्षेत्र में उगाया जा सकता हैं.

प्याज का बीज कितने दिन में उगता है

प्याज का बीज लगभग 130 से 140 दिनों के भीतर उग जाता हैं.

प्याज का बीज डालने का तरीका

प्याज का बीज डालने के लिए सबसे पहले ऐसी जमीन का चुनाव करे जिसमें जीवांश पदार्थ भरपूर मात्रा में हो. इसके पश्चात अगस्त महीने में बीज बुवाई की जाती हैं. और अक्टूबर महीने में रोपाई की जाती हैं. इसके पश्चात अप्रैल महीने के आसपास बीज तैयार हो जाते हैं. इस बीज को आप सामान्य रूप से खेत में डालकर सिंचाई आदि करके प्याज की खेती आसानी से कर सकते हैं.

Pyaj-ki-kheti-me-kaun-sa-khad-dale-sabse-achchi-kisma (1)

धातु रोग में क्या खाएं – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की प्याज की खेती में कौन सा खाद डालें. तथा प्याज की खेती की जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह प्याज की खेती में कौन सा खाद डालें / प्याज की सबसे अच्छी किस्म आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पुरुषों में सफेद पानी क्यों आता है / पुरुषों में सफेद पानी का घरेलु उपचार

पानी जल्दी निकल जाता है उसकी दवाई बताओ – सम्पूर्ण जानकारी

अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए

Leave a Comment