महिलाओं को जोश की गोली का नाम | महिला जोश की गोली का नाम बताइए – जैसे पुरुषो में जोश की कमी होती हैं. उसी प्रकार महिलाओं में भी जोश की कमी होती हैं. महिलाओं में जोश की कमी होने के कारण उन्हें शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा नही होती हैं.
इसलिए कुछ महिलाएं जोश की गोली सर्च करती रहती हैं. पुरुषों के लिए तो जोश की गोली मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं. लेकिन महिलाएं उन के लिए मिलने वाली जोश की गोली से अंजान हैं.
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से महिलाओं को जोश की गोली का नाम बताने वाले हैं. जिसके उपयोग से महिलाओं की कामोत्तेजना में बढ़ोतरी होगी. तथा इस गोली के फायदे और नुकसान और उपयोग करने का तरीका भी बताने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.
महिलाओं को जोश की गोली का नाम / महिला जोश की गोली का नाम बताइए
महिलाओं के लिए दो दवाइयां मार्केट में मौजूद है. जो महिलाओं में जोश बढ़ाने का काम करती हैं. इन दो दवाइयों को FDA द्वारा भी मंजूरी मिली हुई हैं.
महिलाओं की जोश की गोली गोली का नाम निम्नलिखित है:
- Flibanserin (Addyi) फ्लिबन्सेरिन अददयी
- Bremelanotide (Vyleesi) ब्रेमेलानोतिड़े व्य्लीसी
अब हम आपको इन दोनों दवाइयां लेने का तरीका, फायदा और नुकसान के बारे में बताने वाले हैं.
जोश की गोली खाने से क्या होता है | जोश बढ़ाने की दवा का नाम और घरेलु उपाय
Flibanserin (Addyi) फ्लिबन्सेरिन अददयी के उपयोग का तरीका / Flibanserin (Addyi) uses in hindi
इस दवाइयां का सेवन रात को सोते समय किया जाता हैं. अगर आपने किसी दिन रात को सोते समय दवाई नही ली है. तो दुसरे दिन रात को सोते समय ले सकते हैं. इस दवाई का सेवन सुबह या दोपहर के समय न करे.
Flibanserin (Addyi) फ्लिबन्सेरिन अददयी का फायदा / Flibanserin (Addyi) benefits in hindi
इस दवाई के सेवन से आप को आनंद की अनुभूति होती हैं. इसकी वजह से आपकी कामोत्तेजना बढती हैं. और आपको शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा होती हैं. अगर इस दवाई को लेते हुए आपको एक सप्ताह हो गया है. फिर भी कामोत्तेजना नही बढती है. तो अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले.
medohar vati patanjali benefits and uses in hindi / medohar vati review in hindi
Flibanserin (Addyi) फ्लिबन्सेरिन अददयी साइड इफेक्ट / Flibanserin (Addyi) side effect in hindi
इस दवाई के सेवन के दौरान नीचे दिए गए लक्षण दिख सकते हैं. अगर ऐसा कोई लक्षण दिखे तो अपने डॉक्टर को जरुर संपर्क करे.
- पेट में दर्द
- थकान
- चिंता
- कब्ज
- सिर चकराना
- जी मचलाना
- अनिद्रा
- गर्भाशय से असामान्य रक्तस्त्राव
- तंद्रा
- चक्कर आना
- बेहोशी
- कम रक्त दबाव
यह सभी इस दवाई के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट हैं. इसलिए इस दवाई का ध्यान से सेवन करे.
sarvakalp kwath uses in hindi / सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि इन हिंदी, प्राइस, फायदे
Flibanserin (Addyi) फ्लिबन्सेरिन अददयी गोली की कीमत / Flibanserin (Addyi) price in hindi
यह विदेशी गोली है. इसलिए काफी महंगी हैं. अगर इसकी कीमत देखने जाए तो 30 गोली की कीमत 550 डॉलर हैं. जो भारतीय रूपये में कन्वर्ट करे तो 30 दिन की दवाई 40,889 रूपये होती हैं. जिसका एक दिन या एक गोली की कीमत 1362 रूपये के करीब होती हैं. जो की काफी महंगी हैं.
अब हम आपको Bremelanotide (Vyleesi) ब्रेमेलानोतिड़े व्य्लीसी बारे में बताने वाले हैं. जिसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं.
शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा Himalaya, बैद्यनाथ, पतंजलि
Bremelanotide (Vyleesi) ब्रेमेलानोतिड़े व्य्लीसी उपयोग का तरीका / Bremelanotide (Vyleesi) uses in hindi
Bremelanotide (Vyleesi) ब्रेमेलानोतिड़े व्य्लीसी यह एक इंजेक्शन है. जो महिलाओं में काम इच्छा बढ़ाने के लिए डॉक्टर के द्वारा दिया जाता हैं. जिन महिलाओं का पीरियड्स आना बंद हो गया है. इस वजह से संभोग इच्छा कम हो गई है. तो यह इंजेक्शन दिया जाता हैं.
यह इंजेक्शन जांघ या पेट के नीचे दिया जाता हैं. आप महीने में आठ से अधिक खुराक नही ले सकते हैं.
Bremelanotide (Vyleesi) ब्रेमेलानोतिड़े व्य्लीसी का फायदा / Bremelanotide (Vyleesi) benefits in hindi
इससे महिलाओं में कामोत्तेजना बढती हैं. यह इंजेक्शन लेने के बाद 10 घंटे तक इसका असर रहता हैं. इस इंजेक्शन को 8 सप्ताह तक लगातार लेने से महिलाओं में जोश बढ़ता हैं. उसके बाद डॉक्टर की परामर्श से इसे बंध कर देना चाहिए.
Bremelanotide (Vyleesi) ब्रेमेलानोतिड़े व्य्लीसी के साइड इफेक्ट / Bremelanotide (Vyleesi) side effect in hindi
इस इंजेक्शन से निम्नलिखित साइड इफेक्ट हो सकते हैं:
- उल्टी
- खांसी
- सिरदर्द
- जी मचलाना
इंजेक्शन लेने से होने वाले साइड इफेक्ट
- लालपन
- चोट लगना
- खून बहना
- खुजली
- सुन्न हो जाना
अगर इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट दिखे तो अपने डॉक्टर को तुरंत संपर्क करे. और उनकी सलाह ले.
यह दोनों दवाइयां लेने से पहले रखने वाली सावधानियां
अगर किसी को उच्च रक्तचाप और ह्रदय संबंधित कोई समस्या है. तो इन दवाई का प्रयोग न करे. तथा इस दवाई का प्रयोग करने के दौरान शराब का सेवन न करे. नही तो इसका गंभीर परिणाम भी आ सकता हैं.
पुराने से पुराने धात की दवा | धातु रोग की घरेलू , होम्योपैथिक, पतंजलि आयुर्वेदिक दवा
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से महिलाओं को जोश की गोली का नाम बताया हैं. तथा इन गोली और इंजेक्शन के लेने का तरीका, फायदा और साइड इफेक्ट के बारे में भी बताया हैं. इन दोनों में से कोई भी दवाई या इंजेक्शन का प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नही करना हैं.
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि और महिलाओं तक भी यह जानकारी पहुंच सके.
हम आशा करते है की आपको हमारा यह महिलाओं को जोश की गोली का नाम / महिला जोश की गोली का नाम बताइए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
अंडकोष की नसों में सूजन की होम्योपैथिक दवा कौनसी है
अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए
लीवर मजबूत करने की दवा, आयुर्वेदिक दवा, रामबाण इलाज पतंजलि