rauwolfia serpentina q uses in hindi | rauwolfia serpentina q side effect in hindi  

rauwolfia serpentina q uses in hindi / rauwolfia serpentina q side effect in hindi rauwolfia serpentina q (राउवोल्फिया सर्पेंटिना) एक ऐसी दवाई हैं. जो उच्च रक्तचाप, कैंसर, नींद नहीं आना, घबराहट होना, उत्तेजित मनोविकृति आदि रोगों में डॉक्टर की सलाह से दी जाती हैं.

rauwolfia-serpentina-q-uses-in-hindi-side-effect (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से rauwolfia serpentina q uses in hindi   राउवोल्फिया सर्पेंटिना यूजीस इन हिंदी के बारे में बताने वाले हैं.

Table of Contents

rauwolfia serpentina q uses in hindi | राउवोल्फिया सर्पेंटिना के उपयोग

राउवोल्फिया सर्पेंटिना का उपयोग आप डॉक्टर की परामर्श से ही ले सकते हैं. क्योंकि इस दवाई के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. अगर आप बिना डॉक्टर की परामर्श इस दवाई का सेवन करते है. तो इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं.

राउवोल्फिया सर्पेंटिना के साइड इफेक्ट | rauwolfia serpentina q side effect in hindi   

राउवोल्फिया सर्पेंटिना के सेवन से आपके शरीर में निम्नलिखित लक्षण देखने मिल सकते हैं. अगर आपको नीचे दिए गए कोई लक्षण दिखे तो तुरंत ही डॉक्टर की सलाह ले.

  • पेट में ऐंठन
  • नाक बंद
  • दस्त
  • मतली
  • भूख की कमी
  • आक्षेप
  • तंद्रा

राउवोल्फिया सर्पेंटिना का इस्तेमाल किस बीमारी में होता है

राउवोल्फिया सर्पेंटिना का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों और रोकथाम में किया जाता हैं:

  • उच्च रक्तचाप
  • उत्तेजित मनोविकृति
  • कैंसर
  • नींद आना
  • घबराहट

लीवर मजबूत करने की दवाआयुर्वेदिक दवा, रामबाण इलाज पतंजलि / लिवर को स्ट्रांग बनाने की दवा

rauwolfia serpentine (राउवोल्फिया सर्पेंटिना) लेने से पहले अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (rauwolfia serpentina q FAQ in hindi)

(1)उच्च रक्तचाप और उत्तेजित मनोविकृति में राउवोल्फिया सर्पेंटिना का प्रयोग किया जा सकता हैं?

जी हां, आप उच्च रक्तचाप और उत्तेजित मनोविकृति की बीमारी में राउवोल्फिया सर्पेंटिना का सेवन किया जा सकता हैं. लेकिन इस दवाई का सेवन डॉक्टर की परामर्श करना चाहिए.

(2) क्या राउवोल्फिया सर्पेंटिना के सेवन के दौरान भारी मशीनरी को चलाना या संचालन करना सुरक्षित है?

अगर आप राउवोल्फिया सर्पेंटिना ले रहे है. उस दौरान अगर आपको चक्कर आना, रक्तचाप कम होना, निद्रा आना तथा सिरदर्द जैसी समस्या होती है तो भारी मशीनरी या गाड़ी चलाना सुरक्षित नही हैं.

अगर यह दवाई खाने से आपका रक्तचाप कम होता हैं, सिरदर्द होता है, चक्कर आता है, नींद आती है. आदि समस्या का सामना आपको करना पड रहा है. तो आपका गाड़ी चलाना सुरक्षित नहीं हैं.

rauwolfia-serpentina-q-uses-in-hindi-side-effect (2)

इस दवाई के विक्रेता इस दवाई के सेवन के दौरान शराब नहीं पीने की सलाह देते हैं. क्योंकि शराब आपके नींद के दुष्प्रभाव तेज कर सकता हैं.  राउवोल्फिया सर्पेंटिना दवाई का सेवन करते समय इन सभी प्रभावों का ध्यान रखे. आपको स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या उत्पन्न होती है. तो डॉक्टर की परामर्श जरुर ले.

प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा

(3) क्या मैं तुरंत इस दवाई को बंध कर सकता हु या धीरे धीरे इस दवाई का उपयोग बंध करना होगा?

प्रतिघात प्रभावों के कारण कुछ दवाइयां धीरे धीरे बंध करने की सलाह दी जाती हैं. कुछ दवाइयों को तुरंत नही बंध किया जा सकता हैं. किसी भी दवाई को बंध करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले.

(4) राउवोल्फिया सर्पेंटिना की कोई खुराक अगर छुट जाए तो क्या करे?

यदि आपसे इस दवाई की कोई खुराक छुट जाए तो जल्दी से जल्दी इसका सेवन करे. अगर आपकी अगली खुराक नजदीक है. या समय होने वाला है. तो पिछली खुराक छोड़ दे. और अगली खुराक समय पर ले ले. छुट्टी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए अतिरिक्त दवाई नहीं ली जा सकती हैं.

rauwolfia-serpentina-q-uses-in-hindi-side-effect (3)

अगर आप बार-बार अपनी खुराक लेना भूल रहे है. तो अलार्म लगा ले या फिर घर के किसी सदस्य को याद दिलाने को कह दे. अगर आप की अधिक खुराक छुट गई है तो अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले.

भूख लगने की अंग्रेजी दवा | भूख लगने के आसान घरेलू उपाय

(5) राउवोल्फिया सर्पेंटिना की अधिक मात्रा लेने पर क्या करे?

इस दवाई के अधिक सेवन से कोई बीमारी जल्दी ठीक नही होने वाली हैं. इसलिए इस दवाई की अधिक मात्रा कभी न ले. अगर आपको लगता है की आपने राउवोल्फिया सर्पेंटिना की अधिक खुराक ले ली है. तो तुरंत ही किसी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाए. और डॉक्टर से चेकअप करवाए.

ब्लड प्रेशर को जड़ से खत्म करने का उपाय / ब्लड प्रेशर कम करने का योग

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राउवोल्फिया सर्पेंटिना के उपयोग (rauwolfia serpentina q uses in hindi) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. तथा इस दवाई से संबंधित सवालों के जवाब दिए हैं. तथा यह दवाई किस बीमारी में उपयोग की जा सकती हैं. यह जानकारी भी आपको दी हैं.  हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह rauwolfia serpentina q uses in hindi / rauwolfia serpentina q side effect in hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

2 मिनट में कमर दर्द से आराम कैसे पाए

त्वचा के लिए limcee गोली लाभ | limcee tablet benefits for skin hindi

एसिडिटी / पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय क्या हैं

Leave a Comment