मेष राशि के दोष का उपाय तथा लक्षण जाने – सम्पूर्ण जानकारी

मेष राशि के दोष का उपाय तथा लक्षण जाने – सम्पूर्ण जानकारी – ज्योतिष शास्र में कुल 12 राशि में से मेष राशि को भी काफी महत्वपूर्ण राशि माना जाता हैं. इस राशि के लोग विनम्र स्वभाव के होते हैं. तथा इन्हें गुस्सा भी अधिक आता हैं. इस ग्रह का स्वामी ग्रह मंगल ग्रह माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की मेष राशि में इसका स्वामी ग्रह मंगल खराब प्रभाव में होता हैं. तो कुंडली में दोष उत्पन्न होता हैं.

Mesh-rashi-ke-dosh-ka-upay-lakshan (2)

ऐसा दोष मेष राशि वालो के लिए बहुत ही अशुभ माना जाता हैं. ऐसे दोष के कारण मेष राशि वालो का जीवन काफी हद तक बर्बाद हो जाता हैं. इसलिए ऐसे दोष के निवारण के उपाय करना जरूरी हो जाता हैं. मेष राशि के दोष का उपाय जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मेष राशि के दोष का उपाय, दोष के लक्षण तथा ऐसे दोष में रखे जाने वाली सावधानियां बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मेष राशि के दोष का उपाय

मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल माना जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कुंडली में मंगल अशुभ हैं. तो यह बहुत बड़ा दोष माना जाता हैं. ऐसे दोष के कारण आपके जीवन में काफी सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. मंगल ग्रह के कारण उत्पन्न हुए दोष को दूर करने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ उपाय कर सकते हैं.

  • अगर मेष राशि वालो के जीवन में उनके स्वामी ग्रह मंगल के कारण दोष उत्पन्न हो रहा हैं. तो ऐसे जातक को विधवा स्त्री की नि:स्वार्थ भावना से मदद करनी चाहिए.
  • छोटे बच्चो के जन्मदिन पर उपहार आदि बांटने चाहिए.
  • अपने घर पर आए महेमानों का मिठाई से मुह मीठा करवाए.
  • ऐसे जातक को पीली, लाल या गुलाबी रंग की चादर पर सोना चाहिए.
  • ऐसे दोष का जल्दी निवारण करने के लिए रोजाना नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
  • अपने दांत तथा आंत को हमेशा साफ़ रखे.
  • अगर आप किसी मंदिर में मसूर की दाल दान करते हैं. या फिर मसूर की दाल बहते हुए पानी में बहा देते हैं. इस उपाय से आपको अदभुत लाभ मिलता हैं. बहुत जल्दी ऐसे दोष का निवारण हो जाता हैं.
  • ऐसे दोष के जल्दी निवारण के लिए अपनी आँखों में सफ़ेद रंग का सुरमा रोजाना लगाना चाहिए.

Mesh-rashi-ke-dosh-ka-upay-lakshan (1)

धनु राशि के लोग प्यार में कैसे होते हैं / धनु राशि को सच्चा प्यार कब मिलेगा?

मेष राशि के दोष के लक्षण

अगर मंगल ग्रह के कारण मेष राशि वालों के जीवन में समस्या उत्पन्न होती हैं. तो नीचे दिए गए लक्षण दिखाई देते हैं. अगर आपको इनमें से किसी भी प्रकार का लक्षण अपने जीवन में दिखाई दे. तो ऊपर दिए गए उपाय करना शुरू कर दे.

  • इस दोष के कारण जातक अधिक गुस्से वाले स्वभाव का हो जाता हैं.
  • इस दोष के कारण जातक को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होना शुरू हो जाता हैं. जैसे की पेट में दुखना, भंगदर, हैजा होना, पित्त होना आदि प्रकार की बीमारी जातक हो सकती हैं.
  • इसके अलावा नींद न आना तथा मानसिक तनाव में रहना.
  • परिवार वालों से झगड़ा करना. आदि प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं.

मोती किस उंगली में पहने / मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए

मेष राशि के दोष में रखे जाने वाली सावधानी

ऐसा दोष उत्पन्न होने पर आपको नीचे दी गई सावधानी रखनी चाहिए.

  • ऐसा दोष होने पर मांस मदिरा आदि का सेवन करना बंद कर दे.
  • किसी से भी मुफ्त में कुछ भी न ले. ऐसा करने से आपकी बरकत चली जाती हैं.
  • दक्षिण मुखी घर में रहने से बचे.
  • घमंड करना छोड़ दे. और लोगो से अच्छे तरीके से बात करे.
  • लोगो से झगड़ा करने से बचे.
  • अपराधिक प्रवृति करने से बचे.
  • क्रोध करने से बचे. तथा परिवार वालों से झगड़ा करने से बचे.

Mesh-rashi-ke-dosh-ka-upay-lakshan (3)

नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मेष राशि के दोष का उपाय बताया हैं. इसके अलावा इस दोष के लक्षण और सावधानियां भी बताई हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मेष राशि के दोष का उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

Leave a Comment