नाभि सुखाने का पाउडर – नवजात शिशु की नाभि से खून आना कारण

नाभि सुखाने का पाउडर – नवजात शिशु की नाभि से खून आना कारण – जब माँ की गर्भनाल से बच्चे की नाभि अलग होती हैं. तो कई बार बच्चे की नाभि से ब्लीडिंग आना शुरू हो जाता हैं. इस वजह से बच्चे को काफी सारे दर्द का सामना करना पड़ता हैं. कई बार तो जब तक नाभि नही सूखती हैं. तब बच्चे को दर्द बना रहता हैं. ऐसे में आपको डॉक्टर की राय अवश्य लेनी चाहिए.

Nabhi-sukhane-ka-powder (2)

नाभि सुखाने के कुछ पाउडर भी बाजार में मिलते हैं. जिसके उपयोग से नाभि जल्दी सुख जाती हैं. नाभि सुखाने के ऐसे ही कुछ पाउडर के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नाभि सुखाने का पाउडर के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नाभि सुखाने का पाउडर 

नाभि सुखाने का पाउडर के लिए कई बार डॉक्टर एंटी-बायोटिक पाउडर लगाने की सलाह देते हैं. इस पाउडर से नाभि जल्दी सुख जाती हैं. इसके अलावा नाभि को बैक्टीरिया और संक्रमण से बचाने का काम भी यह पाउडर करता हैं.

लेकिन आपको इस पाउडर का इस्तेमाल बीना डॉक्टर की सलाह कभी भी नही करना चाहिए. क्योंकि बाजार में इस तरीके के काफी सारी कंपनी के पाउडर मिलते हैं. डॉक्टर आपको एक अच्छा और बेहतरीन पाउडर लेने की सलाह दे सकते हैं.

यह पाउडर घाव को सुखाने में भी मदद करते हैं. इसलिए नाभि को सुखाने भी मदद कर सकते हैं. लेकिन बीना डॉक्टर को पूछे आपको इस पाउडर का इस्तेमाल नही करना चाहिए. क्योंकि ऐसे पाउडर के काफी सारे साइड इफेक्ट भी होते हैं. जो आपकी नाभि को और अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं.

अगर आप बीना डॉक्टर की सलाह यह पाउडर लगाते हैं. तो आपकी नाभि को सुजन आदि या फिर नाभि में दर्द भी उत्पन्न हो सकता हैं. इसलिए इस प्रकार के किसी भी पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की राय जरुर ले.

Nabhi-sukhane-ka-powder (1)

प्रेगनेंसी में विक्स लगा सकते है – प्रेगनेंसी में सर्दीजुकाम क्यों होता है

नवजात शिशु की नाभि से खून आना कारण

नवजात शिशु की नाभि से खून आने के पीछे काफी सारे कारण होते हैं. हमने नीचे कुछ मुख्य कारण के बारे में जानकारी प्रदान की हैं.

  • जब माँ की गर्भनाल से शिशु की नाभि अलग हो जाती हैं. तो कई बार नाभि से खून आने लगता हैं.
  • जब गलती से शिशु की नाभि पर किसी भी तरीके से चोट लग जाती हैं. तो इससे भी खून आने की समस्या उत्पन्न होती हैं.
  • जब स्टंप शरीर से गिर जाता हैं. तो इस कारण भी नाभि से खून आने लगता हैं.
  • जब स्टंप बच्चे के शरीर से अलग हो जाता हैं. तो यह भी नाभि से खून आने का मुख्य कारण माना जाता हैं.

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

नवजात शिशु की नाभि से खून आना उपचार

अगर नवजात शिशु की नाभि से खून आ रहा है. तो ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. और उनके कहे अनुसार उपचार करवाना चाहिए. आप घर से भी कुछ बातों का ध्यान रखकर नाभि से खून आने की समस्या का उपचार कर सकते है.

  • आपको नाभि वाली जगह को सुखा रखना हैं.
  • शिशु को नहलाने के बाद शिशु की नाभि को हलके हाथों से सुखा करना चाहिए.
  • शिशु का डायपर समय समय पर बदलते रहना चाहिए.
  • आपको डॉक्टर के सम्पर्क में रहना चाहिए.
  • शिशु के कपड़े बदलते समय ध्यान रखे की नाभि पर गलती से चोट ना लगे.
  • डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई और पाउडर का समयसर इस्तेमाल करे.
  • शिशु की नाभि को गंदे हाथ से ना छुए. नहीं तो अधिक संक्रमण हो सकता हैं.

तो कुछ इस प्रकार की देखभाल करके आप शिशु का उपचार कर सकते हैं.

Nabhi-sukhane-ka-powder (3)

हार्ट की जांच कैसे होती है – 6 तरीके जाने हार्ट की जाँच के

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नाभि सुखाने का पाउडर बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नाभि सुखाने का पाउडर – नवजात शिशु की नाभि से खून आना कारण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment