कनपटी में दर्द के कारण – सिर की नसों में दर्द होना घरेलू उपाय – कई बार हम देखते है की हमारे कनपटी में अचानक से दर्द शुरू हो जाता हैं. और यह दर्द कई बार तो लगातार बना रहता हैं. कनपटी का दर्द मस्तिष्क और कान के पिछले हिस्से में होता हैं. कई बार यह दर्द असहनीय भी होता हैं. जिसे सहन कर पाना बड़ा ही कठिन होता हैं.
कनपटी का दर्द होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. इसलिए इस उपयोगी जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कनपटी में दर्द के कारण बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
कनपटी में दर्द के कारण
कनपटी में दर्द होने के कुछ मुख्य कारण हमने नीचे बताए हैं.
- अगर दिमाग के आसपास की नसों में हमेशा या थोडा थोडा खिंचाव बना रहता हैं. तो इस कारण से कनपटी में दर्द उत्पन्न हो सकता हैं.
- दिमाग की नसों में अगर ब्लड फ्लो बढ़ जाता हैं. या फिर कम हो जाता हैं. तो ब्लड फ्लो के नियंत्रण में नही रहने की वजह से भी कनपटी में दर्द उत्पन्न होता हैं.
- हमारे नाक के आसपास कुछ थैलिया होती हैं. जिसे सायनस के नाम से जाना जाता हैं. अगर इसमें सुजन आ जाती हैं. तो कई बार कनपटी में भी दर्द उत्पन्न होता हैं.
- कनपटी में दर्द आना आनुवंशिक भी माना जाता हैं. अगर किसी की पीढ़ी में कनपटी के दर्द की बीमारी थी. तो यह आपको भी मिल सकती हैं.
- अगर आप अधिक समय तक भूखे रहते है. या फिर अनिद्रा की बीमारी से पीड़ित है. नींद पूरी नही कर पा रहे हैं. तो इस कारण से भी कई बार कनपटी में दर्द पैदा होता हैं.
- गलत खानपान और गलत दिनचर्या के कारण भी कनपटी में दर्द उत्पन्न होता हैं.
- अगर आप मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं. तो ऐसे लोग भी कनपटी के दर्द का शिकार बन सकते हैं.
- अगर किसी के चश्मे के नंबर अधिक हैं. तो ऐसे लोगो को भी बार बार कनपटी का दर्द बना रहता हैं.
तो कनपटी में दर्द के यह कुछ मुख्य कारण थे.
यूरिन में प्रोटीन आना आयुर्वेदिक इलाज – यूरिन में प्रोटीन क्यों आता है
सिर की नसों में दर्द होना घरेलू उपाय
सिर की नसों में दर्द होने पर आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. हमने नीचे कुछ कारगर और प्रभावशाली घरेलू उपाय नीचे बताए हैं. जिसे करने से सिर की नसों में होने वाला दर्द खत्म हो जाता हैं.
नींबू और गुनगुना पानी पीएं
कई बार पेट में गैस बन जाने की वजह से सिर की नसों में भी दर्द उत्पन्न हो जाता हैं. ऐसे में अगर आप नींबू और गुनगुना पानी पीएं. इससे आपका पेट का गैस ठीक हो जाएगा. और सिर की नसों में होने वाला दर्द भी खत्म होगा.
ठंडा पानी और जूस पीएं
कई बार हम पर्याप्त मात्रा में पानी नही पीते हैं. इस वजह से हमारा शरीर डीहाइड्रेट हो जाता हैं. ऐसे में आपको सिर की नसों में दर्द उत्पन्न हो सकता हैं. इसलिए आपको डीहाइड्रेट होने से बचना चाहिए.
अगर डीहाइड्रेट होने की वजह से सिर की नसों में दर्द पैदा होता हैं. तो आपको ठंडा पानी और जूस पीना चाहिए. ऐसी समस्या से बचने के लिए आपको दिन में आठ से दस गिलास पानी जरुर पीना चाहिए.
लड़कियों को हिस्टीरिया की बीमारी कैसे होती है / हिस्टीरिया रोग का आयुर्वेदिक इलाज
अच्छी नींद लेनी चाहिए
कई बार हम काम की वजह से पर्याप्त मात्रा में नींद नही ले पाते हैं. इस वजह से सिर की नसों में भी दर्द उत्पन्न होने लगता हैं. इसलिए जिन लोगो को सिर की नसों में दर्द रहता हैं. उन्हें पर्याप्त मात्रा में कम से कम छह से आठ घंटे नींद जरुर लेनी चाहिए.
सिर पर चंदन पाउडर का लेप लगाए
चंदन शीतलता प्रदान करने वाली वस्तु मानी जाती हैं. अगर सिर की नसों में दर्द बना रहता हैं. तो चंदन का लेप बनाकर माथे पर अच्छे से लगा लेना हैं. यह उपाय आपको रोजाना करना हैं. इससे आपके सिर की नसों में होने वाला दर्द खत्म हो जाएगा.
अदरक और शहद वाली चाय पीएं
सिर की नसों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आपको अदरक और शहद वाली चाय पीनी चाहिए. इसके लिए आपको अदरक को अच्छे तरीके से पानी में उबाल लेना हैं. इसके बाद थोडा ठंडा होने पर एक चम्मच शहद डाल देना हैं. इस उपाय से सिर की नसों में होने वाला दर्द तुरंत ही गायब हो जाएगा.
मिफेजेस्ट किट खाने के बाद क्या खाना चाहिए – 5 जरूरी वस्तुए
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कनपटी में दर्द के कारण बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कनपटी में दर्द के कारण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये
चक्कर आने पर किस डॉक्टर को दिखाएं – चक्कर आने पर क्या करे
ऑपरेशन के बाद दूध पीना चाहिए / ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए