अक्टूबर में जन्मे बच्चे का नाम kya rakhe / अक्टूबर में जन्मी लड़कियों के नाम

अक्टूबर में जन्मे बच्चे का नाम kya rakhe / अक्टूबर में जन्मी लड़कियों के नाम – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता हैं. इसी लिए किसी भी बच्चे का नामकरण करने से पहले बच्चे की सारी डिटेल्स किसी अच्छे से ज्योतिष को दी जाती हैं. ज्योतिष बच्चे का जन्म समय और वार के आधार पर ग्रह नक्षत्र देखने के बाद एक अच्छी कुंडली तैयार करते हैं. और बच्चे का नामकरण करते हैं.

October-me-janme-bacche-ka-nam-kya-rakhe-ladkiyo (3)

लेकिन आज हम इस टॉपिक के माध्यम से अक्टूम्बर महीने में जन्मे बच्चे का नाम क्या रखना चाहिए. इस बारे में आपको कुछ जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अक्टूबर में जन्मे बच्चे का नाम kya rakhe. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अक्टूबर में जन्मे बच्चे का नाम kya rakhe                      

अगर आप अक्टूम्बर में जन्मे बच्चे का नाम रखना चाहते हैं. तो आप बच्चे की जन्म कुंडली या बच्चे की जन्म डिटेल किसी अच्छे से ज्योतिष को दे. ज्योतिष बच्चे की पूरी डिटेल्स का आकलन करने के बाद तथा ग्रह नक्षत्र देखने के बाद बच्चे का नाम रख सकते हैं. इस महीने जन्मे बच्चे बहुत ही प्रभावशाली और शांति प्रिय होते हैं.

इसलिए अगर आप उनकी कुंडली का आकलन करवाने के बाद बच्चे का नाम रखते हैं. तो आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता हैं.

ऐसा भी माना जाता है की इस नाम के बच्चे अपने भविष्य में नाम कमाने वाले होते हैं. इसलिए कुछ ज्योतिष का मानना है की आप अपने बच्चे का जो भी नाम चयन करते हैं. उसी नाम का अन्य कोई भी बच्चा आपके आसपास का या पडोसी नहीं होना चाहिए.

ऐसा माना जाता है की उसी नाम का अगर कोई बच्चा आपके आसपास या आपका पडोसी हैं. तो दोनों बच्चों की पहचान में परेशानी होगी. और इस कारण आपके बच्चे को जो नाम मिलना था. वह उचित नाम नहीं मिल पाएगा. इसलिए अक्टूम्बर में जन्मे बच्चे का नाम रखने से पहले इस बात का भी विशेष ध्यान रखे.

October-me-janme-bacche-ka-nam-kya-rakhe-ladkiyo (2)

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

अक्टूबर में जन्मी लड़कियों के नाम

अक्टूम्बर में जन्मी लड़कियों के नाम भी आप किसी ज्योतिष गुरु को कुंडली दिखाने के बाद रख सकते हैं. बच्ची की कुंडली देखने के बाद उसके ग्रह नक्षत्र देखने के बाद ही एक अच्छा नाम दिया जा सकता हैं. इसलिए इस महीने में जन्मी लड़कियों के नाम उनकी कुंडली का आकलन करवाने के बाद ही रखे.

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

अक्टूबर में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं

अक्टूम्बर में जन्म लेने वाले बच्चों के स्वभाव के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अक्टूम्बर महीने जन्मे लोग अपना कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करते हैं. इसलिए इनको काम में सलफता मिलती हैं.
  • इस महीने जन्मे बच्चे जैसे जैसे बड़े हो जाते हैं. वैसे वैसे उनकी खूबसूरती निखरती जाती हैं. युवानी में यह बच्चे लोगो को आकर्षित करने वाले और स्मार्ट लुक होते हैं.
  • इस महीने में जन्मे बच्चे जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं. इनकी लोकप्रियता भी बढती जाती हैं.
  • इस महीने में जन्मे बच्चे काफी बुद्धिमान और समझदार वृति के होते हैं.
  • यह लोग आगे जाकर फैशन तथा लेखन क्षेत्र में अपना करियर बनाने में ऋची रखते हैं.
  • इनको अपना जीवन एक नियम से जीना पसंद होता हैं. यह लोग अपने जीवन अनुशासन पसंद करते हैं.
  • ऐसे बच्चों को जीवन की तमाम प्रकार की सुविधा की प्राप्ति होती हैं.
  • ऐसे बच्चे अपने जीवन में एक बड़ी सफलता भी हांसिल करते हैं.
  • प्यार के मामले में भी इस महीने में जन्मे काफी अच्छे माने जाते हैं. ऐसे बच्चे अपने परिवार वालों को तथा अपने माता-पिता को प्यार देने वाले हैं. ऐसे बच्चे बड़े होकर अपनी पत्नी को भी खूब प्यार देने वाले बनते हैं.

October-me-janme-bacche-ka-nam-kya-rakhe-ladkiyo (1)

बेल वाले पौधे के नाम जाने – आपके घर को बनाए हरा भरा

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अक्टूबर में जन्मे बच्चे का नाम kya rakhe. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अक्टूबर में जन्मे बच्चे का नाम kya rakhe / अक्टूबर में जन्मी लड़कियों के नाम आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

Leave a Comment