परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी – आज के समय में हर कोई अपने जीवन में शांति चाहता हैं. खास करके परिवार में शांति बनी रहे यह बहुत ही जरूरी है. अगर परिवार में शांति बनी रहती हैं. तो हमारे अन्य काम आसान हो जाते हैं. लेकिन काफी घरों में आपने देखा होगा की आए दिन झगड़े आदि होते रहते हैं. और इस कारण घर की शांति भंग हो जाती हैं.

Privar-me-shanti-ke-upay (1)

कई बार धन की कमी के कारण तथा अन्य कारणों से परिवार में झगड़े होते रहते हैं. इस वजह से परिवार के सभी सदस्य को परेशान होना पड़ता हैं. अगर आपके भी परिवार  में शांति नहीं हैं. आए दिन कोई न कोई बात को लेकर झगड़े होते रहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में परिवार में शांति के उपाय बताने वाले है.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से परिवार में शांति के उपाय बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

परिवार में शांति के उपाय

परिवार में शांति के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं. जो बहुत ही कारगर और प्रभावशाली माने जाते हैं. जिसे करने से आपके परिवार में अवश्य ही शांति होगी.

परिवार में शांति के उपाय-1

अगर आप अपने परिवार में शांति चाहते हैं. तो रोजाना सुबह उठने के बाद स्नान आदि करने के पश्चात अपने इष्टदेव की पूजा करने के दौरान पूजा में कपूर जरुर जलाए. अब इस कपूर के धुप को पुरे घर में घुमाए. ऐसा करने से आपके घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा बहार निकल जाएगी. और सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होगा. कई बार हमारे घर में नकारात्मक उर्जा मौजूद होने के कारण झगड़े आदि होते हैं. और परिवार में अशांति फ़ैल जाती हैं.

अगर आप यह उपाय करते हैं. तो सकारात्मक उर्जा के प्रवेश होते ही आपके परिवार में शांति का वातावरण फ़ैल जाएगा. परिवार के सदस्य के बीच का मनमुटाव कम होगा. और सदस्यों में तालमेल अच्छा बनने लगेगा.

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

परिवार में शांति के उपाय-2

कई बार परिवार में धन और अन्न को लेकर झगड़े होते हैं. और इस कारण परिवार की शांति भंग हो जाती हैं. अगर आपके परिवार में भी धन और अन्न को लेकर झगड़े होते हैं. और आप परिवार में शांति चाहते हैं. तो रोजाना नियमति रूप से रात्रि का भोजन करने के पश्चात अपनी रसोई की अच्छे से साफ-सफाई कर लीजिए.

सफेद मूसली किस काम आती है | शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे

अब एक चांदी की कटोरी लेनी हैं. उसमें आपको पांच से सात कपूर जलाने हैं. अब आपको पूरी रसोई में कपूर को फैर लेना हैं. ऐसा करने पर रसोई में एक उर्जा का वातावरण फ़ैल जाएगा. यह उपाय निरंतर थोड़े दिन करने के पश्चात आपके घर में धन और अन्न की कमी दूर होती हुई दिखाई देगी. आपको धन और अन्न की प्राप्ति होगी. और जिस कारण से परिवार में झगड़े हो रहे थे. वह दूर हो जाएगे. तथा परिवार में फिर से शांति आ जाएगी.

Privar-me-shanti-ke-upay (2)

परिवार में शांति के उपाय-3

कई बार सिर्फ पति-पत्नी के झगड़े के कारण पुरे परिवार की शांति भंग हो जाती हैं. इसमें सबसे अधिक दुख का सामना घर के मुखिया को करना पड़ता हैं. अगर पति-पत्नी का झगड़ा समाप्त हो जाए तो परिवार में फिर से शांति हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में आपको रोजाना सुबह और शाम दोनों समय एक कटोरी में कपूर जलाकर पति-पत्नी के शयनकक्ष में दिखाना हैं.

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे

यह उपाय करने से पति-पत्नी दोनों को मानसिक शांति मिलेगी. उनका गुस्सा दूर होगा. तथा शयनकक्ष में मौजूद नकारात्मक उर्जा का नाश होगा. और पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ने के साथ झगड़ा कम हो जाएगा. यह उपाय आपको दस से बीस दिन करना हैं. इसके पश्चात परिवार में हो रहे झगड़े खत्म होगे. और परिवार में शांति आएगी.

Privar-me-shanti-ke-upay (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से परिवार में शांति के उपाय बताए हैं. आप इन तीन उपाय में से अपने अनुसार किसी भी एक उपाय को कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो तीनों उपाय को भी कर सकते हैं. यह उपाय करने बड़े आसान है. साथ-साथ बहुत ही प्रभावशाली और कारगर भी हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह परिवार में शांति के उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पुरुषों में सफेद पानी क्यों आता है / पुरुषों में सफेद पानी का घरेलु उपचार

पानी जल्दी निकल जाता है उसकी दवाई बताओ – सम्पूर्ण जानकारी

अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए

Leave a Comment