ऑपरेशन के कितने दिन बाद काम करना चाहिए – ऑपरेशन के बाद सावधानियां

ऑपरेशन के कितने दिन बाद काम करना चाहिए – ऑपरेशन के बाद सावधानियां – कई बार किसी दुर्घटना के बाद शरीर चोटिल हो जाता है. तो ऐसी स्थिति में ऑपरेशन किया जाता है. इसके अलावा शरीर किसी जटिल बीमारी का शिकार बन जाता है. तो ऑपरेशन करना पड़ता है.

जब कोई बीमारी के लिए दवाइयां काम नही करती है. तो ऑपरेशन करने की आवश्यकता पड़ती है. इस प्रकार से विभिन्न परिस्थितियों में डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन किया जाता है.

Operation-ke-kitne-din-bad-kam-karna-chahie-sawdhaniya (2)

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि ऑपरेशन के कितने दिन बाद काम करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

ऑपरेशन के कितने दिन बाद काम करना चाहिए

कोई भी ऑपरेशन हो फिर वह छोटा हो या बड़ा किसी भी ऑपरेशन में आपको ऑपरेशन के बाद कम से कम एक महीने तक काम नही करना चाहिए. कई बार यह ऑपरेशन की जटिलता पर भी निर्भर करता है. अगर आपको कोई मेजर सर्जरी हुई है. तो ऑपरेशन के तीन से छह महीने तक काम नही करना चाहिए.

किसी भी प्रकार के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ही आपको बता देते है. कि आपको कितने दिन बाद काम करना शुरू करना चाहिए. आपको भी डॉक्टर की सलाह अनुसार उनके कहे अनुसार ही ऑपरेशन के बाद काम शुरू करना चाहिए.

अपेंडिक्स अल्ट्रासाउंड में आती है क्या / अपेंडिक्स का ऑपरेशन कैसे होता है

बड़ा ऑपरेशन कितने दिन में ठीक होता है

बड़ा ऑपरेशन ठीक होने में कम से कम तीन से छह महीने का समय लगता है.

ऑपरेशन के बाद सावधानियां

ऑपरेशन के बाद कुछ सावधानियां रखनी होती है. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की है.

  • ऑपरेशन के बाद नहाते समय खास ध्यान रखना होता है. कि ऑपरेशन वाली जगह पर पानी ना लग पाए. ऑपरेशन के बाद काफी जगह पर टांके आदि लगाए जाते है. तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि टांके वाली जगह पर पानी रुक ना जाए. अगर टांके वाली जगह पर पानी लग जाता है. तो टांके पक जाते है. जो आपके लिए नुकसानदायी हो सकता है.
  • ऑपरेशन के बाद में आपको कटी जगह को इंफेक्शन से बचाने के लिए एंटीमाइक्रोबियल साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए. यह टांके वाली जगह पर इंफेक्शन होने से बचाता है. लेकिन आपको इस साबुन का इस्तेमाल कटी जगह पर नही करना है.
  • ऑपरेशन के बाद नहाते समय अगर हो सके तो गुनगुने पानी का इस्तेमाल करे. ऑपरेशन के बाद अधिक गर्म या ठंडे पानी का नहाते समय इस्तेमाल ना करे. यह आपके लिए अच्छा नही है. अगर आप नहाते समय अधिक ठंडे या गर्म पानी का इस्तेमाल करते है. यह आपके लिए नुकसानदायी हो सकता है.
  • ऑपरेशन के बाद प्रभावित जगह पर दबाव ना आए इस बात का खास ध्यान रखे. कई बार सोते समय प्रभावित जगह पर दबाव आ जाता है. इसलिए ऑपरेशन के बाद दबाव ना आए इस बात का ध्यान रखे.
  • ऑपरेशन के बाद अगर किसी जगह पर गलती से पानी लग गया है. तो किसी तौलिये से जल्दी पानी साफ कर ले.

ऑपरेशन के बाद आपको कुछ इन बातों का विशेष ध्यान रखना है.

Operation-ke-kitne-din-bad-kam-karna-chahie-sawdhaniya (1)

ऑपरेशन के बाद दूध पीना चाहिए / ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए

ऑपरेशन के कितने दिन बाद नहाना चाहिए

ऑपरेशन के बाद आपके जब तक टांके या सुख नही जाते है. या फिर कटी हुई जगह भर नही जाती है. तब तक नहाने से बचना चाहिए. अगर आप नहाते भी है. तो प्रभावित जगह पर पानी ना लगे. इस बात का खास ध्यान रखना होता है.

ऑपरेशन के बाद अगर प्रभावित जगह पर पानी लग जाता है. तो तुरंत ही तौलिये से पानी को अच्छे से साफ कर ले. अगर आप ऑपरेशन के बाद नहाते है. तो आपको एंटीमाइक्रोबियल साबुन से नहाना चाहिए. इससे आपको इंफेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है.

Operation-ke-kitne-din-bad-kam-karna-chahie-sawdhaniya (3)

चक्कर आने पर किस डॉक्टर को दिखाएं – चक्कर आने पर क्या करे 

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की ऑपरेशन के कितने दिन बाद काम करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ऑपरेशन के कितने दिन बाद काम करना चाहिए – ऑपरेशन के बाद सावधानियां आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

Leave a Comment