टाइफाइड में कितने दिन परहेज करना चाहिए | टाइफाइड में क्या परहेज करना चाहिए – टाइफाइड का बुखार बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फैलता हैं. यह बैक्टीरियल संक्रमण से होने वाली बीमारी हैं. इस बीमारी में मरीज को शरीर दर्द, बुखार, सुखी खांसी आदि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
हालांकि अगर आप समय रहते टाइफाइड का इलाज करवा लेते हैं. तो आपको जल्दी इस बीमारी से छुटकारा मिल जाता हैं. लेकिन इस बीमारी में मरीज को अपने परहेज पर काफी ध्यान रखना होता हैं. अगर मरीज परहेज का अच्छे तरीके से पालन करता हैं. तो टाइफाइड की बीमारी से जल्दी राहत मिलती हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की टाइफाइड में कितने दिन परहेज करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
टाइफाइड में कितने दिन परहेज करना चाहिए
कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का कहना है की टाइफाइड की बीमारी से जब तक आपको पूर्ण रूप से छुटकारा नही मिल जाता हैं. तब तक आपको परहेज करना चाहिए. टाइफाइड ठीक होने में लगभग तीन से चार दिन का समय लग सकता हैं. तो आपको परहेज भी लगभग तीन से चार दिन तक करना पड़ता हैं.
टाइफाइड कितने दिन तक रहता है | टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है / टाइफाइड कैसे होता है
टाइफाइड में क्या परहेज करना चाहिए
टाइफाइड में आपको नीचे दी गई वस्तु का परहेज करना चाहिए.
- अगर आप टाइफाइड की बीमारी से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं. तो फलों में पपीता, केला, चीकू, संतरे, मोसंबी आदि का सेवन करने से बचे.
- टाइफाइड में कैफीन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए. जैसे की चाय और कॉफ़ी का सेवन करने से बचे. इन सभी वस्तु के सेवन से पेट में गैस बन सकती हैं. जो आपको और अधिक परेशान का सकती हैं.
- टाइफाइड की बीमारी होने पर बहार का खाना खाने से बचे. तथा पैक फ़ूड खाने से भी दूर रहना चाहिए.
- बेसन, घी, तेल आदि वस्तु का सेवन टाइफाइड की बीमारी में नही करना चाहिए.
- टाइफाइड में अंडे और गर्म तासीर वाली वस्तु खाने से भी बचना चाहिए. अगर आप ऐसी वस्तु खाते हैं. तो आपको अधिक परेशानी हो सकती हैं.
- टाइफाइड में आचार, मसालेदार भोजन, सॉस, मीट आदि खाने से भी बचना चाहिए.
अगर आप टाइफाइड की बीमारी से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं. तो इन सभी वस्तु का परहेज करना चाहिए.
लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए
टाइफाइड में क्या–क्या खाना चाहिए
टाइफाइड में आप नीचे दी गई वस्तु खा सकते हैं.
- टाइफाइड में आपको खिचड़ी, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरी सब्जियां आदि का अधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए.
- टाइफाइड की बीमारी में अगर आप चाहे तो दही खा सकते हैं. टाइफाइड में दही काफी फायदेमंद माना जाता हैं. लेकिन अगर आपको जोड़ो का दर्द या शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द बना रहता हैं. तो दही खाने से बचना चाहिए.
- अगर टाइफाइड की बीमारी में आपको शरीर में बुखार बना रहता हैं. तो आपको लिक्विड का अधिक सेवन करना चाहिए. लिक्विड में आप फलों के जूस का सेवन कर सकते हैं. यह आपके शरीर को शक्ति देने का काम करता हैं. और आपके शरीर को बूस्ट करता हैं.
- टाइफाइड की बीमारी में काफी लोगो के शरीर में कमजोरी आ जाती हैं. ऐसी कमजोरी को दूर करने के लिए मरीज को मुनक्का, किशमिश, काजू, बादाम, अखरोट, ड्राईफ्रूट आदि का सेवन करना चाहिए.
टाइफाइड में कौन से फल खाने चाहिए
अगर आप टाइफाइड में कोई फल खाना चाहते हैं. तो चीकू, एवोकेडा तथा गाजर आदि का सेवन कर सकते हैं. यह फल टाइफाइड की बीमारी में लाभदायी माने जाते हैं. इस फल के सेवन से आपके शरीर को जल्दी शक्ति मिलती हैं.
लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है / लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की टाइफाइड में कितने दिन परहेज करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह टाइफाइड में कितने दिन परहेज करना चाहिए / टाइफाइड में क्या परहेज करना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
crp kam karne ke upay in hindi | crp कम करने के घरेलू उपाय | how to reduce crp level in hindi
dexona injection uses in hindi side effects | dexona injection uses in pregnancy in hindi
प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा