पेशाब टपकने का इलाज क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

पेशाब टपकने का इलाज क्या है – सम्पूर्ण जानकारी – कई लोगो में पेशाब टपकने की समस्या दिखाई देती हैं. या फिर उन्हें बार-बार पेशाब करने की जरूरत पड़ती हैं. इस वजह से काफी लोग लंबा टूर नहीं कर पाते है. कुछ लोग तो घर से ऑफिस तक का सफ़र भी मुश्किल से कर पाते हैं. यह परेशानी होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं.

जैसे की गुर्दे में कोई परेशानी, यूरिन इंफेक्शन या फिर अधिक मात्रा में शराब तथा धुम्रपान करना. अगर आप भी पेशाब टपकने की बीमारी से परेशान है. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित होने वाला हैं.

Peshab-tapkane-ka-ilaj-kya-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पेशाब टपकने का इलाज बताने वाले हैं. जिससे आपको पेशाब टपकने की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा इस समस्या से संबंधित अन्य बातों पर भी चर्चा करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कैंसर की सिकाई कैसे होती है / कैंसर के इलाज का खर्च और मुफ्त इलाज

पेशाब टपकने का इलाज

अगर आप भी पेशाब टपकने की समस्या से परेशान हो गए है. तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए उपाय से आपको फायदा होगा.

दही से पेशाब टपकने का इलाज

दही में प्रोबायोटिक पाया जाता हैं. जो यूरिन में हुए इंफेक्शन आदि को ठीक करने में हमारी मदद करता हैं. अगर आप पेशाब टपकने की समस्या से परेशान है. तो रोजाना एक कटोरी जितना दही खा लीजिए. रोजाना दही का सेवन करने से कुछ ही दिनों में आपको पेशाब टपकने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

दोनों किडनी खराब होने पर क्या करे / किडनी खराब होने के बाद क्या होता है

तुलसी और शहद से पेशाब टपकने का इलाज

तुलसी एंटीओक्सिडेंट का काम करती हैं. जो हमारे शरीर में मौजूद विषेले पदार्थ निकालने में हमारी मदद करती हैं. अगर कोई भी पेशाब टपकने की समस्या से पीड़ित है. तो उन्हें सात से आठ तुलसी के पत्ते लेने हैं. और उसका रस निकालना हैं.

गर्म पानी में दालचीनी पीने के फायदे / दालचीन का पानी बनाने का तरीका 

अब तुलसी के रस में दो चम्मच जितना शहद मिला लेना हैं. अब इसका सेवन सुबह खाली पेट करना हैं. यह उपाय नियमित रूप से करने से कुछ ही दिनों में आपको पेशाब टपकने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

ग्रीन टी से पेशाब टपकने का इलाज

ग्रीन टी में माइक्रोबियल रोधी के गुण पाए जाते हैं. जो पेशाब टपकने की समस्या से हमें छुटकारा दिलवा सकता हैं.

शरीर में गांठ क्यों बनती है / शरीर में गांठ के प्रकार और आयुर्वेदिक इलाज

इसके लिए आप एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी डालिए. अब पांच से सात मिनिट ऐसे ही रहने दे. इसके बाद इसमें थोडा सा शहद मिला दीजिए. अब दिन में दो बार इसका सेवन कीजिए. कुछ ही दिनों में आपकी पेशाब टपकने की समस्या गायब हो जाएगी.

Peshab-tapkane-ka-ilaj-kya-h (3)

आंवला से पेशाब टपकने का इलाज

यह तो हम सभी लोग जानते ही है. की आंवला हमारे शरीर के लिए बहुत ही गुणकारी माना जाता हैं. लेकिन आंवला हमें पेशाब टपकने की समस्या से भी छुटकारा दिलवा सकता हैं.

थायराइड कितने दिन में ठीक हो जाता है / थायराइड टेस्ट की कीमत

इसके लिए आपको दों चम्मच जितना आंवला का रस एक गिलास पानी में डालकर पी लेना है. यह उपाय रोजाना करे. कुछ ही दिनों में आपको पेशाब टपकने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

अनार का जूस से पेशाब टपकने का इलाज

कई बार हमारे शरीर में पोषक तत्व की कमी की वजह से पेशाब टपकने की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. ऐसे में अनार का जूस हमारे शरीर में पोषक तत्व की कमी को दूर करेगा. इसके लिए रोजाना एक गिलास अनार जूस का सेवन कीजिए. जिससे पोषक तत्व की कमी दूर होगी. और पेशाब टपकने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

पेशाब टपकने की समस्या में क्या नहीं खाना चाहिए

जब आप पेशाब टपकने की समस्या से परेशान हो रहे है. तो आपको शराब, चाय, कोफ़ी, चीनी, टमाटर, खट्टे फल, कच्चा प्याज, मसालेदार चीज़े, कोल्डड्रिंक आदि का सेवन करने से बचना चाहिए.

टांके कितने दिन में काटने चाहिए / गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं

पेशाब टपकने की समस्या में डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए

अगर आपको पेशाब टपकने की समस्या अधिक हो रही है. आपको बार-बार पेशाब आ रहा हैं. जब पेशाब के साथ खून निकल रहा है. या फिर पेशाब का रंग लाल या गहरा भूरे रंग का हो गया हैं. तो ऐसे स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. और उनसें सलाह लेनी चाहिए.

Peshab-tapkane-ka-ilaj-kya-h (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पेशाब टपकने का इलाज बताया हैं. तथा इस समस्या में क्या नहीं खाना चाहिए. इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पेशाब टपकने का इलाज आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सिजेरियन डिलीवरी में कितने टांके आते हैं / सिजेरियन डिलीवरी के फायदे

थायराइड की गोली कब लेनी चाहिए / थायराइड नार्मल कितना होना चाहिए

बेबी को गोरा करने का आयल कौनसा है बच्चों का कलर कैसे साफ करें

Leave a Comment