पेशाब न आने पर क्या किया जाए / पेशाब कम आने के लक्षण क्या है – सामान्य रूप से एक स्वस्थ इंसान 24 घंटे के अंदर 500 मिली जितना पेशाब निकाल लेता हैं. कम से कम इतना पेशाब तो किसी भी व्यक्ति को आना ही चाहिए. इससे कम पेशाब अगर किसी को आ रहा है. तो यह पेशाब कम आने की समस्या हो जाती हैं.
शरीर के सभी फंक्शन अच्छे से काम कर सके. इसलिए पेशाब का आना जरूरी हैं. लेकिन कुछ लोगो में पेशाब कम आने की समस्या होती हैं. अगर आपको भी यह पेशाब कम आने की समस्या है. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पेशाब न आने पर क्या किया जाए. इसके कुछ घरेलू उपाय हम आपको बताने वाले हैं. इसके अलावा पेशाब न आने की समस्या से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
कैंसर की सिकाई कैसे होती है / कैंसर के इलाज का खर्च और मुफ्त इलाज
Table of Contents
पेशाब न आने पर क्या किया जाए
अगर आपको भी पेशाब न आने की या फिर पेशाब कम आने की समस्या है. तो निम्नलिखित घरेलू उपाय कर सकते हैं:
- नारियल पानी या अनानास का सेवन करने से पेशाब न आने की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
- पालक का रस और नारियल पानी समाना मात्रा में मिश्रित करके लेने से कुछ ही दिनों में पेशाब न आने की समस्या से छुटकारा मिल जाता हैं.
- दारू हल्दी को पीसकर उसमें थोडा सा शहद मिलाकर सेवन करने से पेशाब न आने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
- रोजाना 200 ग्राम जितना गाजर का रस पीने से व्यक्ति को पेशाब आना शुरू हो जाता हैं.
- ककड़ी और खरबूजे का सेवन करने से पेशाब न आने की समस्या से छुटकारा मिल सकता हैं.
- अगर आपको रुक-रुक पेशाब आ रहा है. तो मुली और शलगम का सेवन करने से इस समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
- एरंड का तेल 30 ग्राम जितना लेकर पानी में मिलाकर लेने से मूत्र विकृति से छुटकारा मिलता हैं.
दोनों किडनी खराब होने पर क्या करे / किडनी खराब होने के बाद क्या होता है
पेशाब कम आने के लक्षण क्या है
अगर आपको पेशाब कम आता है. तो शरीर में अन्य नीचे दिए गए लक्षण दिखाई देते हैं.
- पेशाब कम आने की वजह से आपका स्वभाव चिडचिडा हो जाता हैं.
- मुंह बार-बार सूखने लगता हैं.
- आपकी आंखे अंदर धंस सकती हैं.
- पेशाब कम आने की वजह से आंखो में आंसू भी कम आने लगते हैं.
- आपको शरीर में सुस्ती जैसा महसूस होने लगता हैं.
- आपका ब्लड प्रेशर कम हो सकता हैं.
- कम भूख लगना, सिर दर्द, उल्टी आना, मुंह से बदबू आना, कम सुनाई देना, हड्डियों में दर्द सा महसूस होना, आपकी त्चचा का पिला पड जाना आदि लक्षण भी पेशाब कम आने की वजह से दिखाई देते हैं.
गर्म पानी में दालचीनी पीने के फायदे / दालचीन का पानी बनाने का तरीका
पेशाब न आने की समस्या में डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए
पेशाब न आने पर नीचे दी गई स्थिति में डॉक्टर को दिखा देना चाहिए.
- अगर आपके पेशाब की मात्रा काफी हद तक घट गई है. तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
- अगर पेशाब कम आने की समस्या के साथ बुखार भी आ रहा है. तो डॉक्टर की सलाह तुरंत ले.
- अगर पेशाब का रंग अधिक गहरा हो गया है. तो बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करे.
- पेशाब न आने की या फिर पेशाब कम आने की समस्या के साथ-साथ सिर घूमना, नाड़ी तेज होना तथा चक्कर आना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है. तो डॉक्टर से संपर्क करे.
शरीर में गांठ क्यों बनती है / शरीर में गांठ के प्रकार और आयुर्वेदिक इलाज
पेशाब न आना तथा पेशाब में रूकावट के कारण
पेशाब न आना तथा पेशाब में रूकावट निम्नलिखित कारणों से आ सकती है:
- खून के थक्के जम जाने की वजह से पेशाब न आने की समस्या उत्पन्न होती हैं.
- पेशाब के रास्ते में पथरी फस जाने की वजह से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.
- अगर किसी को पाचनतंत्र संबंधित समस्या है. तो ऐसी स्थिति में पेशाब न आना तथा रुक-रुक कर आने की समस्या उत्पन्न होती हैं.
- यूरिन इंफेक्शन के कारण भी यह समस्या पैदा हो सकती हैं.
- किडनी खराब हो जाने की वजह से यह समस्या हो सकती हैं.
- जो व्यक्ति सालों से नशा करता है. उनमें भी यह समस्या पैदा होती हैं.
टांके कितने दिन में काटने चाहिए / गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की पेशाब न आने पर क्या किया जाए. इसके अलावा पेशाब कम आने के लक्षण और पेशाब न आने की समस्या में डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए इसके संबंधित जानकारियां प्रदान की है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारा यह पेशाब न आने पर क्या किया जाए / पेशाब कम आने के लक्षण क्या है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
सिजेरियन डिलीवरी में कितने टांके आते हैं / सिजेरियन डिलीवरी के फायदे
बेबी को गोरा करने का आयल कौनसा है / बच्चों का कलर कैसे साफ करें
थायराइड की गोली कब लेनी चाहिए / थायराइड नार्मल कितना होना चाहिए