निमोनिया कितने दिन तक रहता है / निमोनिया से बचाव के तरीके

निमोनिया कितने दिन तक रहता है / निमोनिया से बचाव के तरीके – फेफड़ो में संक्रमण होने की वजह से निमोनिया की बीमारी हो जाती हैं. यह वायरस और जीवाणु की वजह से फैलता हैं. वैसे निमोनिया की बीमारी बच्चो में अधिकतर पाई जाती हैं. लेकिन यह बड़ो में भी देखने को मिलती हैं.

निमोनिया होने पर मरीज को खांसी आने की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. यह एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फैलने वाली बीमारी हैं. इसलिए जिसे निमोनिया की बीमारी होती हैं. उस व्यक्ति से दूर रहना चाहिए.

Pneumonia-kitne-din-tak-rahta-h-bachav-tarike (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की निमोनिया कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

निमोनिया कितने दिन तक रहता है

निमोनिया की बीमारी मरीज के स्वास्थ्य और इलाज पर निर्भर करता हैं. अगर निमोनिया वाले मरीज का स्वास्थ्य अच्छा हैं. और इम्युनिटी सिस्टम पावरफुल हैं. तो ऐसे निमोनिया के मरीज 7 से 15 दिन के भीतर ठीक हो जाते हैं.

लेकिन जिन लोगो का स्वास्थ्य अच्छा नहीं हैं. इम्युनिटी सिस्टम पावरफुल नही हैं. निमोनिया की बीमारी के साथ मरीज को अन्य कोई बीमारी हैं. तो ऐसे मरीज को ठीक होने में चार से छह महीने का समय भी लग सकता हैं.

इसके अलावा निमोनिया की बीमारी आपके डॉक्टर और इलाज पर भी निर्भर करती हैं. की डॉक्टर आपको निमोनिया के लिए किस प्रकार की दवाइयां दे रहे हैं. निमोनिया की बीमारी में डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक दवाइयां दे सकते हैं.

इसके अलावा कुछ डॉक्टर अन्य विभिन्न प्रकार की दवाइयां भी देते हैं. तो निमोनिया की बीमारी डॉक्टर और इलाज पर भी निर्भर करती हैं.

Pneumonia-kitne-din-tak-rahta-h-bachav-tarike (1)

खांसी कितने दिन में ठीक होता है खांसी कितने प्रकार की होती है

निमोनिया से बचाव के तरीके

निमोनिया से बचाव के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं.

  • निमोनिया बैक्टीरियल संक्रमण से होने वाली बीमारी हैं. इस बीमारी में मरीज को सांस लेने में परेशानी होती हैं. इसलिए अगर आप धुम्रपान करते हैं. तो निमोनिया की बीमारी में धुम्रपान करना छोड़ दे. अगर आप निमोनिया की बीमारी में भी धुम्रपान करते हैं. तो आपको और अधिक परेशानी हो सकती हैं.
  • निमोनिया की बीमारी में अपने आप को स्वच्छ रखे. अपने हाथो को साफ रखे. खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद अपने हाथो को अच्छे धोए.
  • निमोनिया की बीमारी एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फैलने वाली बीमारी हैं. अगर आपको निमोनिया की बीमारी हैं. तो आपसे यह बीमारी अन्य को हो सकती हैं. इसलिए खांसने के समय टिश्यु का इस्तेमाल करे. टिश्यु का इस्तेमाल हो जाने के बाद उसे तुरंत ही डिस्पोज कर दे.
  • निमोनिया की बीमारी आपको अपनी दिनचर्या पर भी ध्यान देना चाहिए. आपको हेल्थी आहार भोजन में लेना चाहिए. अधिक तेल वाला और बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए.

निमोनिया की बीमारी होने पर आपको कुछ इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. और उसका पालन करना चाहिए.

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

निमोनिया के लक्षण उपचार

निमोनिया के कुछ लक्षण और उपचार के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • निमोनिया की बीमारी होने पर आपको सांस लेने में परेशानी हो सकती हैं. कई बार काफी तेजी से सांस लेने की जरूरत पड़ती हैं.
  • अगर गहरी सांस लेने से आपको सीने में दर्द होता हैं. तो यह भी निमोनिया का लक्षण माना जाता हैं.
  • अधिक पसीना आना, अधिक ठंड लगना, शरीर में हमेशा बुखार बना रहना यह भी निमोनिया के लक्षण माने जाते हैं.
  • अचानक से धडकन तेज होना. निमोनिया का मुख्य लक्षण माना जाता हैं.

अगर आपको आपके शरीर में इसमें से कोई भी लक्षण दीखता है. तो उपचार के लिए किसी अच्छे से डॉक्टर के पास जाना चाहिए. डॉक्टर आपका अच्छे से चेकअप करके निमोनिया की दवाई दे सकते हैं.

Pneumonia-kitne-din-tak-rahta-h-bachav-tarike (3)

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की निमोनिया कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह निमोनिया कितने दिन तक रहता है / निमोनिया से बचाव के तरीके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

प्रेगनेंसी में सिलाई मशीन चलाना चाहिए या नहीं – सम्पूर्ण जानकारी

शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है

स्वप्नदोष कितनी बार होना चाहिए / स्वप्नदोष कितनी उम्र तक होता है

 

Leave a Comment