पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है – सम्पूर्ण जानकारी – पुलिस डिपार्टमेंट में भी काफी पद होते हैं. जिसके बारे में हम जैसे लोगो को पता नहीं होता हैं. पुलिस का जैसा पद होता है. उस हिसाब से उन्हें पुलिस डिपार्टमेंट का काम दिया जाता हैं. आम जनता की समस्या के निवारण के लिए पुलिस बहुत ही अहम मानी जाती हैं.

Police-me-sabse-bda-pad-kaun-sa-hota-h (2)

लेकिन पुलिस में काफी पद होने के कारण सभी पुलिस के काम भी अलग-अलग होते हैं. कई बार हमारे साथ कुछ समस्या हो जाती हैं. तो हमे यह भी नहीं पता होता है की कौनसे पद वाले पुलिस के पास जाने से हमारा काम होगा. इसलिए पुलिस के सभी पदों को जानना जरूरी होता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है

डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (DGP) को पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद माना जाता हैं. यह पद पाने के लिए यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पास करना होता हैं. यह अधिकारी आईपीएस रैंक के अधिकारी माने जाते हैं.

इस पद पर पहुंचने के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (DGP) को काफी मेहतन और समय देना पड़ता हैं. सबसे पहले इनको ASP के तौर पर नियुक्त किया जाता हैं. इसके बाद इनके अच्छे काम को देखते हुए. SSP बनाया जाता है. और इसके बाद DIGP के पद पर नियुक्त किया जाता हैं.

DIGP के तौर पर अच्छे काम के बाद इनको IGP में प्रमोशन मिलता हैं. इसके पश्चात इनको ADGP पुलिस विभाग का पद संभालने के लिए दिया जाता हैं.

इतने पद को संभालने का अनुभव होने के बाद इनको DGP यानी की पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद संभालने के लिए दिया जाता हैं. पुलिस विभाग में इससे बड़ा कोई भी पद नहीं होता हैं. DGP पर पुरे प्रदेश की जिम्मेदारी होती हैं.

कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा – कपड़े की दुकान कैसे खोलें

पुलिस में सबसे छोटा पद कौन सा होता है

पुलिस विभाग में सबसे छोटा पद पुलिस कांस्टेबल का होता हैं. इनकी ड्यूटी बैंक, रैलियों, चौराहों, चुनाव की रैलियां आदि जगह पर लगाईं जाती हैं.

Police-me-sabse-bda-pad-kaun-sa-hota-h (3)

मुकेश अंबानी क्या काम करते हैं / मुकेश अंबानी का मोबाइल नंबर 

पुलिस विभाग में कितने पद होते हैं

पुलिस विभाग में कुल 12 पद होते हैं. जो कुछ इस प्रकार है.

पुलिस विभाग के सबसे छोटे पद से सबसे बड़े पद के बारे में हमने नीचे जानकारी दी हैं.

  • कांस्टेबल
  • हेड कांस्टेबल
  • ASI (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर)
  • SI (सब इंस्पेक्टर)
  • इंस्पेक्टर
  • DYSP
  • एडिशनल SP
  • SSP
  • DIG
  • IG
  • ADG
  • DGP (डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस)

इस प्रकार से पुलिस विभाग में कुल 12 पद होते हैं. कुछ राज्य में यह पद कम या ज्यादा भी हो सकते हैं. लेकिन सामान्य रूप से इतने पद तो होते ही हैं. इसमें कांस्टेबल सबसे छोटा पद और DGP सबसे बड़ा पद माना जाता हैं.

नकली बंदूक कहां मिलती है / नकली बंदूक की रेट कितनी होती है 

डीआईजी कौन होता है

पुलिस विभाग में DIG का पद भी काफी अच्छा और बड़ा माना जाता हैं. DIG का फुल फॉर्म Deputy Inspector General of Police होता हैं. इस रैंक के अधिकारी को तीन स्टार दिए जाते हैं.

यह अधिकारी DCP और SSP से पद में बड़े होते हैं. DCP और SSP इनके अंडर में रहकर काम करते हैं. तथा DIG को IG के अंडर में रहकर काम करना होता हैं.

यह पद IPS अधिकारी का पद माना जाता हैं. DIG का काम अपने क्षेत्र के पुलिस को पुलिस बल प्रदान करना हैं. अपने क्षेत्र के पुलिस बल पर ध्यान रखने का काम भी DIG का ही होता हैं.

Police-me-sabse-bda-pad-kaun-sa-hota-h (1)

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

दांतों में तार लगाने में खर्च / दांतों में तार लगाने के नुकसान

मशरूम की मंडी कहा है / मशरूम खरीदने वाली कंपनी

Leave a Comment