साफी कितने दिन पीना चाहिए – साफी कैसे पीना चाहिए तथा सही समय

साफी कितने दिन पीना चाहिए – साफी कैसे पीना चाहिए तथा सही समय – वैसे तो साफी मुख्यरूप से त्वचा से जुडी समस्या के निवारण में काफी फायदेमंद होती हैं. जैसे की काफी लोगो के चेहरे पर पिंपल्स और दाग-धब्बे निकल आते हैं. और इस वजह से हमारा चेहरा बहुत ही खराब लगता हैं. लेकिन साफी का इस्तेमाल त्वचा से जुडी समस्या के निवारण के लिए सालो से किया जा रहा हैं.

Safi-kitne-din-pina-chahie-kaise-shi-samay (1)

आज के समय में भी काफी लोग साफी का इस्तेमाल त्वचा से जुडी समस्या को दूर करने के लिए करते हैं. इसके अलावा भी साफी के काफी फायदे हैं. जैसे की यह हमारे शरीर में ब्लड प्युरिफाई का काम करता हैं. तथा हमारी इम्युनिटी पावर भी बढाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की साफी कितने दिन पीना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

साफी कितने दिन पीना चाहिए

अगर आप साफी का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको साफी का इस्तेमाल तीन से चार सप्ताह तक करना चाहिए. यानी की एक महीने तक आप साफी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके बाद आपको एक या दो सप्ताह का गैप लेना हैं. और इसके बाद दुबारा से साफी पीना शुरू करना हैं. इस तरीके से आप महीने भर साफी पीने के बाद एक या दो सप्ताह का गैप देकर दुबारा चालू कर सकते हैं.

आपको साफी इसी प्रकार से लेना हैं. लगातार कभी भी साफी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. हालांकि इसमें सभी प्रकार की जड़ी-बुट्टी डाली होती हैं. जो आयुर्वेदिक होती हैं. इसलिए इसके काफी कम साइड इफेक्ट हैं. लेकिन आप लगातार एक महीने से भी अधिक समय तक साफी का उपयोग करते रहते हैं. तो यह आपके लिए नुकसानदायी भी हो सकता हैं.

इसके अलावा आप किसी डॉक्टर के मार्गदर्शन से साफी पी रहे हैं. तो उनके कहे अनुसार साफी पी सकते हैं. लेकिन आप डॉक्टर के मार्गदर्शन के बीना ही साफी का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो एक महीने से अधिक समय तक साफी का उपयोग ना करे.

Safi-kitne-din-pina-chahie-kaise-shi-samay (3)

अकल दाढ़ का दर्द कितने दिन रहता है / अकल दाढ़ का दर्द कैसे बंद होगा 

साफी कैसे पीना चाहिए

साफी पीने से पहले नीचे दी गई कुछ बातों का ध्यान रखे.

  • अगर आपको त्वचा से जुडी या कोई शारीरिक समस्या हैं. तो डॉक्टर के द्वारा बताए अनुसार साफी पीना चाहिए.
  • साफी डॉक्टर के द्वारा बताई गई मात्रा में ही पीना चाहिए. इसका अधिक सेवन नहीं करना चाहिए. नहीं तो साइड इफेक्ट हो सकते हैं.
  • साफी भोजन करने के बाद दिन में दो बार दो-दो चम्मच पी सकते हैं. लेकिन आपको साफी डायरेक्ट ऐसे ही नहीं पीना हैं. साफी में थोडा सा पानी मिलाकर पीना चाहिए.
  • इसके पश्चात भोजन हो जाने के बाद तुरंत कभी भी साफी नहीं पीना चाहिए. भोजन के बाद लगभग एक घंटा हो जाने के पश्चात साफी पीना चाहिए.
  • एक महीने तक साफी का लगातार सेवन करे. इसके बाद एक या दो सप्ताह का गैप देने के बाद फिर से साफी का उपयोग करे.
  • साफी का प्रयोग 14 वर्ष से अधिक उम्र के लोग कर सकते हैं. महिला, पुरुष साफी का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन बच्चो और बुजर्ग लोगो के लिए साफी का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की राय जरुर ले.

तो इस प्रकार से साफी पीने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखे.

डेंगू ठीक होने के बाद क्या करे – डेंगू कितने दिन में ठीक होता है 

साफी पीने का सही समय

साफी आप सुबह और रात को पी सकते हैं. लेकिन भोजन करने के एक घंटे बाद ही साफी पीना चाहिए.

बीना प्रेगनेंसी के दूध कैसे निकाले – महिलाओं के शरीर में दूध कैसे बनता है

क्या साफी खाली पेट पीना चाहिए

नहीं, साफी खाली पेट कभी भी नहीं पीना चाहिए. भोजन के एक घंटे बाद साफी पीना आपके लिए अच्छा रहेगा. खाली पेट साफी पीने से आपको उल्टी जैसा महसूस हो सकता हैं. इसलिए खाली पेट साफी नही पीना चाहिए.

Safi-kitne-din-pina-chahie-kaise-shi-samay (2)

स्वप्नदोष कितनी बार होना चाहिए / स्वप्नदोष कितनी उम्र तक होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की साफी कितने दिन पीना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह साफी कितने दिन पीना चाहिए – साफी कैसे पीना चाहिए तथा सही समय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

Leave a Comment