पुत्रजीवक बीज कब और कैसे खाएं | पुत्रजीवक बीज कितने दिनों तक सेवन करना है

पुत्रजीवक बीज कब और कैसे खाएं | पुत्रजीवक बीज कितने दिनों तक सेवन करना है – पुत्रजीवक बीज एक विशेष प्रकार का बीज होता हैं. इसके पेड़ आपको पहाड़ी क्षेत्र में देखने को मिल जाएगे. आयुर्वेद में पुत्रजीवक बीज को काफी महत्व दिया जाता हैं. क्योंकि इस बीज के काफी फायदे हैं.

ऐसा माना जाता है की कुछ महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए पुत्रजीवक बीज का उपयोग करती हैं. इसके अलावा अन्य काफी सारी बीमारियों में भी पुत्रजीवक बीज का उपयोग किया जाता हैं.

Putrjivak-beej-kab-aur-kaise-khae-kitne-dino-tak-sevan-krna-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पुत्रजीवक बीज कब और कैसे खाएं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पुत्रजीवक बीज कब और कैसे खाएं

पुत्रजीवक बीज कब और कैसे खाए यह आपकी बीमारी और आप किस फायदे के लिए पुत्रजीवक बीज खा रहे हैं. उस पर निर्भर करता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रजीवक बीज

कई बार काफी महिलाएं पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रजीवक बीज का इस्तेमाल करती हैं. पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रजीवक बीज का पाउडर दूध के साथ मासिक के दिनों में लिया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की दूध के साथ पुत्रजीवक बीज की गिरी का सेवन करने से संतान प्राप्ति होती हैं. इसके अलावा मासिक से जुडी समस्या का भी निवारण होता हैं.

फोड़े फुंसी के लिए पुत्रजीवक बीज

कई बार हम देखते है की शरीर के किसी हिस्से पर फोड़े फुंसी बन जाने के बाद जल्दी जाते नहीं हैं. और उल्टा दर्द पैदा करते हैं. ऐसे में पुत्रजीवक बीज का लेप बनाकर प्रभावित जगह पर लगाने से फोड़े फुंसी में राहत मिलती हैं.

Putrjivak-beej-kab-aur-kaise-khae-kitne-dino-tak-sevan-krna-h (1)

वियाग्रा का असर कितनी देर तक रहता है – वियाग्रा क्या होता है

बुखार के लिए पुत्रजीवक बीज

बुखार में भी पुत्रजीवक बीज काफी फायदेमंद माना जाता हैं. बुखार की समस्या के निवारण के लिए रोजाना 10 से 15 ml पुत्रजीवक बीज के पत्तो के रस का सेवन करने की सलाह दी जाती हैं. अगर आप रोजाना सुबह के समय इसका सेवन करते हैं. तो आपको बुखार में काफी हद तक राहत मिलती हैं.

तो इस प्रकार से किसी भी बीमारी और फायदे के लिए आप पुत्रजीवक बीज का उपयोग कर सकते हैं. पुत्रजीवक बीज का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए यह आपकी बीमारी पर भी निर्भर करता हैं. इसकी अवधि अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए आप पुत्रजीवक बीज खाने से पहले किसी आयुर्वेदाचार्य की भी सलाह ले सकते हैं.

पुत्रजीवक बीज का पाउडर कैसे बनाये

पुत्रजीवक बीज का पाउडर बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको पांच से सात पुत्रजीवक बीज लेने हैं. इसके बाद आपको इसे मिक्सी में अच्छे से पीस लेना हैं. इस आसान प्रक्रिया से पुत्रजीवक बीज का पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा.

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

पुत्रजीवक बीज कितने दिनों तक सेवन करना है

पुत्रजीवक बीज का उपयोग विभिन्न प्रकार की बीमारी को ठीक करने में होता हैं. ऐसे में यह आपकी बीमारी पर भी निर्भर करता है की आपको कितने दिन तक पुत्रजीवक बीज का सेवन करना चाहिए.

इसके लिए आपको किसी अच्छे आयुर्वेदाचार्य से सलाह लेनी चाहिए. वह आपकी बीमारी का अच्छे से निरिक्षण करने के बाद आपको दिन और समय बता सकते हैं.

पुत्रजीवक बीज खाने से पहले रखे जाने वाली सावधानियां

  • अगर आप पुत्रजीवक बीज का बीना किसी एक्सपर्ट को पूछे सेवन कर रहे हैं. तो यह आपके लिए नुकसानदायी हो सकता हैं. इसलिए पुत्रजीवक बीज खाने से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह ले.
  • पुत्रजीवक बीज की तासीर ठंडी होने की वजह से अगर आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करते हैं. तो आपको नुकसान हो सकता हैं. इसलिए अधिक मात्रा में कभी भी पुत्रजीवक बीज का इस्तेमाल ना करे.
  • पुत्रजीवक बीज का इस्तेमाल आपको आपकी बीमारी के अनुसार ही करना चाहिए. बीना जानकारी के पुत्रजीवक बीज का सेवन करने से बचना चाहिए.

Putrjivak-beej-kab-aur-kaise-khae-kitne-dino-tak-sevan-krna-h (2)

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पुत्रजीवक बीज कब और कैसे खाएं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पुत्रजीवक बीज कब और कैसे खाएं / पुत्रजीवक बीज कितने दिनों तक सेवन करना है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

 

Leave a Comment