राहु किस राशि में उच्च का होता है / कुंडली में बली ग्रह की पहचान

राहु किस राशि में उच्च का होता है / कुंडली में बली ग्रह की पहचान – राहू के नाम से ही लोग डर जाते हैं. ऐसा माना जाता है की जिस जातक की कुंडली में राहू मौजूद होता हैं. उस जातक के जीवन में समस्या ही समस्या उत्पन्न होने लगती हैं. और समस्या का जल्दी निवारण भी नहीं आता हैं. जब तक वह किसी जातक की कुंडली या राशि में मौजूद हैं.तब तक समस्या बनी रहती है.

Rahu-kis-rashi-me-ucch-hota-h (2)

राहू को सर्प के साथ जोड़ा जाता हैं. सर्प का धड राहू को माना जाता हैं. राहू का अपना कोई भी प्रभाव नहीं होता हैं. ऐसा माना जाता है की राहू जिस राशि में मौजूद होता हैं. उस राशि में अपना प्रभाव बताना शुरू कर देता हैं.

लेकिन राहू सभी राशि के लिए बुरा नहीं होता हैं. कुछ राशि के लिए राहू उच्च माना जाता हैं. ऐसे राशि में राहू सुख प्रदान करने वाला होता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की राहु किस राशि में उच्च का होता है तथा कौन सा ग्रह किस घर में उच्च का होता है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

राहु किस राशि में उच्च का होता है

राहू के बुरे प्रभाव के बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. की यह जिस राशि में मौजूद होता हैं. उस राशि के जातक के जीवन में कई सारे उतार-चढाव ला देता हैं. राहू को बुरा फल देने वाला और जातक के जीवन में समस्या उत्पन्न करने वाला माना जाता हैं.

लेकिन मिथुन राशि में राहू बहुत ही उच्च माना जाता हैं. अर्थात राहू मिथुन राशि में मौजूद हैं. तो जातक को कभी भी बुरा फल नहीं देगा. इस कारण मिथुन राशि के जातक राहू के बुरे प्रभाव से बच जाते हैं.

इसके अलावा राहू को शनि के समान भी माना जाता हैं. अगर राहू शनि की राशि कुंभ या मकर में मौजूद हैं. तो इस राशि के जातक के लिए राहू उच्च माना जाता हैं. अर्थात मकर और कुंभ राशि में राहू बुरा फल नही देता हैं.

अगर कुंडली के भाव के आधार पर देखा जाए तो कुंडली का तीसरा, छठा और दसवां भाव राहू का कारक माना जाता हैं. अगर राहू इनमें से किसी भी भाव में मौजूद हैं. तो वह उच्च का माना जाता हैं. यहां पर भी राहू बुरा प्रभाव नहीं देता हैं. बल्कि शुभ फल देने वाला होता हैं.

इस प्रकार से राहू मिथुन, मकर, कुंभ राशि में उच्च का माना जाता हैं. और कुंडली के तीसरे, छठे और दसवें भाव में उच्च माना जाता हैं.

Rahu-kis-rashi-me-ucch-hota-h (1)

मीन राशि की गुप्त बातें – 6 ऐसी बाते जो कोई नहीं बताएगा

कौन सा ग्रह किस घर में उच्च का होता है

कौन सा ग्रह किस घर में उच्च का होता है जिसकी संपूर्ण जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

  • सूर्य ग्रह प्रथम भाव में उच्च का माना जाता है.
  • चंद्र ग्रह द्रितीय भाव में उच्च का माना जाता है.
  • राहू ग्रह तृतीय भाव में उच्च का माना जाता है.
  • गुरु ग्रह चतुर्थ भाव में उच्च का माना जाता है.
  • बुध ग्रह छठे भाव में उच्च का माना जाता हैं.
  • शनि ग्रह सप्तम भाव में उच्च का माना जाता है.
  • केतु ग्रह नवम भाव में उच्च का माना जाता है.
  • मंगल ग्रह दशम भाव में उच्च का माना जाता है.
  • शुक्र ग्रह द्राद्श भाव में उच्च का माना जाता है.

मेष राशि के दोष का उपाय तथा लक्षण जाने – सम्पूर्ण जानकारी

कुंडली में बली ग्रह की पहचान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक का जन्म दिन के समय हुआ हैं. तो ऐसे जातक के लिए सूर्य और शुक्र ग्रह बली ग्रह माने जाते हैं. और अगर किसी जातक का जन्म रात्री के समय हुआ हैं.

शनि, चंद्रमा और मंगल ग्रह को बली ग्रह माना जाता हैं. बुध और गुरु ग्रह को हमेशा बली ग्रह माना जाता हैं. इस प्रकार से आप बली ग्रह की पहचान कर सकते हैं.

Rahu-kis-rashi-me-ucch-hota-h (3)

धनु राशि के लोग प्यार में कैसे होते हैं / धनु राशि को सच्चा प्यार कब मिलेगा?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की राहु किस राशि में उच्च का होता है तथा कौन सा ग्रह किस घर में उच्च का होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह राहु किस राशि में उच्च का होता है / कुंडली में बली ग्रह की पहचान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

Leave a Comment