सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है / सपने में सफेद बैल देखना

सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है / सपने में सफेद बैल देखना – सपना देखना एक आम बात हैं. सभी लोग कोई न कोई सपना देखते हैं. जिसमें से कुछ सपने हमे याद रह जाते हैं. तो कुछ सपने हम भूल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है की आप जो भी सपना देखते हैं. वह आपके आने वाले जीवन से जुड़ा हुआ होता हैं. वह सपना आपको कोई न कोई संकेत देने के लिए आता हैं.

Sapne-me-shivling-aur-nandi-dekhna (3)

हम कई बार भगवान के सपने भी देखते हैं. भगवान के सपने देखना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. लेकिन कई बार हम भगवान से जुड़ी वस्तु को देखते हैं. जैसे की भगवान शिव का शिवलिंग और उनके नंदी को भी देखते हैं. तो ऐसे सपने आपको क्या संकेत देते हैं. यह जानने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम बताने वाले है की सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है

अगर आप सपने में भगवान शिव का शिवलिंग तथा नंदी को देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता हैं. की भगवान शिव आप पर प्रसन्न हैं. और उनके आशीर्वाद हमेशा के लिए आप पर बने रहने वाले हैं.

शिवलिंग के साथ नंदी को देखना बहुत ही अच्छा माना जाता हैं. ऐसा सपना हर किसी को नहीं आता हैं. जो भगवान शिव का परम भक्त होता हैं. उन्हें ही ऐसे सपने आते हैं.

यह सपना देखने के बाद आपको आने वाले समय में सुख की प्राप्ति होगी. ऐसा माना जाता है की यह सपना आपकी सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण करेगा. यह सपना देखने के बाद मान लीजिए की भगवान शिव ने आपको स्वीकार कर लिया हैं. वह आपको भक्ति से बहुत ही प्रसन्न हैं.

रोजाना पूजा करने की विधि तथा मंत्र / डेली लक्ष्मी पूजा विधि

सपने में सफेद बैल देखना

अगर आप सपने में सफ़ेद बैल देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आपको ढेर सारी खुशियां मिलने वाली हैं. इसके अलावा आप जो भी कार्य कर रहे हैं. उसमें आपको मुनाफा अधिक मिलने वाला हैं.

अगर आप सपने में मोटा और तंदुरस्त बैल देखते हैं. तो यह सपना भी आपके लिए अच्छा माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है. की आपका स्वास्थ्य आने वाले समय में अच्छा रहने वाला हैं. इसके अलावा आपको कोई भी अच्छी नौकरी या कारोबार भी मिल सकता हैं.

Sapne-me-shivling-aur-nandi-dekhna (2)

कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है – सम्पूर्ण जानकारी पहली बार

सपने में बैल देखना शुभ या अशुभ

बैल को शांति का प्रतीक माना जाता हैं. इसलिए अगर आप सपने में बैल को देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए शुभ ही माना जाता हैं. बैल खेती में किसान की मदद करता हैं. अगर आप एक किसान हैं. और सपने में बैल को देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है. की आपकी इस वर्ष आपकी फसल काफी अच्छी होने वाली हैं.

अगर आप सपने में बैलो का जोड़ा देखते हैं. तो यह सपना भी आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता हैं. की आने वाले कुछ ही समय में आपको ढेर सारे धन की प्राप्ति होने वाली हैं. और आपको आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलने वाली हैं. इस प्रकार से आप बैल को देखने वाले सपने को शुभ मान सकते हैं.

व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं / व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं

सपने में बैल को लड़ते देखना

अगर आप सपने में बैल को लड़ते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए थोडा अशुभ माना जाता हैं. यह सपना देखने के बाद आपके जीवन में थोड़ी समस्या आ सकती हैं. लेकिन समस्या थोड़े समय के लिए ही हो सकती हैं.

Sapne-me-shivling-aur-nandi-dekhna (1)

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है / सपने में सफेद बैल देखना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

Leave a Comment