सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं / क्या सफेद दाग छुआछूत की बीमारी है

सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं / क्या सफेद दाग छुआछूत की बीमारी है – सफ़ेद दाग जिसे विटिलिगो के नाम से भी जाना जाता हैं. इस बीमारी में शरीर पर सफ़ेद दाग हो जाते हैं. यह समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती हैं. सफ़ेद दाग शरीर के किसी भी अंग से शुरू होकर पुरे शरीर में धीरे-धीरे फैलता हैं. लेकिन काफी लोगो को यह पता नहीं होता है. की सफ़ेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं.

Safed-dag-me-dudh-pina-chahie-ki-nhi (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं. तथा सफेद दाग के प्रारंभिक लक्षण और क्या सफेद दाग छुआछूत की बीमारी है इस बारे में भी बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

शरीर पर काले दाग के उपाय / इलाज | बॉडी पर ब्लैक स्पॉट पड़ने के उपाय

सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं

जी हां, सफ़ेद दाग में दूध पी सकते है. लेकिन दूध और दूध से बनी वस्तु के साथ नमक तथा सोडियम युक्त वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से सफ़ेद दाग की समस्या हो सकती हैं.

बवासीर में किशमिश के फायदे क्या है

इसके अलावा मछली और दूध तथा दूध से बनी वस्तु का सेवन भी साथ में नहीं करना चाहिए. इस दोनों का साथ में सेवन करने से आप सफ़ेद दाग के शिकार बन सकते हैं.

सफेद दाग के प्रारंभिक लक्षण

सफ़ेद दाग के प्रारंभिक लक्षण निम्नलिखित है.

  • सफेद दाग का प्रारंभिक लक्षण त्वचा पर सफ़ेद दाग हो जाता हैं. जो समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ता हैं.
  • बालों का समय से पहले सफ़ेद होना. यह भी सफ़ेद दाग का प्रारंभिक लक्षण हैं.
  • सफ़ेद दाग शरीर पर पैर, पीठ, पेट से शुरू होकर धीरे-धीरे पुरे शरीर पर फैलता है.
  • कुछ लोगो में सफ़ेद दाग की समस्या होने पर बालों की झड़े ग्रे रंग की हो जाती हैं.
  • सफ़ेद दाग आँखों की भौ, होठों के किनारे, जननांगो के आसपास, उंगलियों पर सबसे पहले दिखाई देता हैं. इस जगह से ही सफ़ेद दाग की शुरुआत होकर पुरे शरीर में फैलता हैं.

Safed-dag-me-dudh-pina-chahie-ki-nhi (3)

फिशर में दूध के फायदे / फिशर के लिए टेबलेट

क्या सफेद दाग छुआछूत की बीमारी है

जी नहीं, यह बीमारी छुआछूत से नहीं होती हैं. और नाही किसी के संक्रमण से होती हैं.

सफ़ेद दाग में क्या क्या नहीं खाना चाहिए

सफ़ेद दाग के इलाज के दौरान कुछ खाने पीने की वस्तु पर ध्यान रखना जरूरी है. जो हमने नीचे बताई हैं.

  • अगर किसी को सफ़ेद दाग हुआ है तो उन्हें अधिक नमक के सेवन से बचना चाहिए.
  • अधिक नमक वाला भोजन भी नहीं करना चाहिए. भोजन में नमक की मात्रा कम रखे.
  • सिरका, अचार, नींबू, दही, इमली आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • अंडा, मछली, मांसाहार तथा तंबाकू का सेवन करने से बचना चाहिए.
  • दूध और मछली तथा दूध और मांसाहार का एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए.
  • केला, आलू, मक्खन, प्याज, गन्ना आदि का सेवन करने से बचना चाहिए.
  • दूध से बनी हुई वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • दूध, गुड और तिल का सेवन एक साथ करने से बचना चाहिए.
  • फ़ास्टफ़ूड और बांसी खाने से बचना चाहिए.

Safed-dag-me-dudh-pina-chahie-ki-nhi (1)

पतंजलि करेला आंवला जूस के फायदेप्राइसनुकसान और रखे जाने वाली सावधानियां

सफ़ेद दाग में क्या क्या खाना चाहिए

सफ़ेद दाग की समस्या होने पर नीचे दी गई चीजों का सेवन करने से जल्दी फायदा होता हैं.

  • ज्वार, बाजरा, गेंहू, दलिया, पुराना चावल, मुंग मसूर की दाल आदि का अधिक सेवन करना चाहिए.
  • हरी पत्तेदार सब्जियां, लौकी, गाजर, सोयाबीन आदि का अधिक मात्रा में सेवन करे.
  • काले चने और बादाम का सेवन करे.
  • गिलोय तथा एलोवेरा का जूस रोजाना पिएं.
  • सहजन की फली, परवल, पालक, मेथी, लहसुन, अदरक का सेवन करे.
  • अखरोट, पपीता, अनार, चीकू, खजूर आदि का सेवन करे.

सुहागा पेट की सफाई के लिए कारगर जाने कैसे / सुहागा क्या होता है

सफ़ेद दाग में खुजली होती है क्या

वैसे तो सफ़ेद दाग की समस्या में खुजली नहीं होती हैं. लेकिन अगर आप धुप में जाते है तो आपको जलन आदि हो सकती हैं.

सफ़ेद दाग कौनसे विटामिन की कमी से होता है

सफ़ेद दाग की समस्या विटामिन B-12 की कमी के कारण होती हैं.

गुड हेल्थ कैप्सूल कैसे खाना चाहिए / गुड हेल्थ कैप्सूल के साइड इफेक्ट, फायदे, price

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं. तथा सफ़ेद दाग के प्रारंभिक लक्षण भी आपको बताए हैं. इसके साथ साथ हमने सफ़ेद दाग की समस्या से जुडी अन्य और जानकारियां भी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं / क्या सफेद दाग छुआछूत की बीमारी है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे और नुकसान / दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

पतंजलि मोटा होने की दवा हिंदी 2022 – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं / क्या सफेद दाग छुआछूत की बीमारी है”

Leave a Comment