सपने में किसी दूसरे को गिरते हुए देखना / सपने में गड्ढे में गिरते हुए देखना

सपने में किसी दूसरे को गिरते हुए देखना / सपने में गड्ढे में गिरते हुए देखना – इस दुनिया में सपना हर कोई देखता हैं. सपना देखना एक सामान्य बात मानी जाती हैं. लेकिन हर एक सपने के पीछे कोई ना कोई संकेत होता है. सपने हमे हमारे जीवन से जुड़े संकेत देने के लिए आते हैं.

यह कई बार हमारे लिए शुभ तो कई बार हमारे लिए अशुभ भी हो सकते हैं. ऐसे ही कुछ सपनो के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Sapne-me-kisi-dusre-ko-girte-hue-dekhna (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सपने में किसी दूसरे को गिरते हुए देखना क्या संकेत देता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सपने में किसी दूसरे को गिरते हुए देखना

अगर आप सपने में किसी दुसरे को गिरते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है. की आने वाले कुछ ही समय में आप आपके प्रतिस्पर्धी को हरा देगे. और आपको जीत मिलेगी.

लेकिन अगर कोई माता अपनी संतान को गिरते हुए देखती हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आपके संतान को स्वास्थ्य से जुडी कोई भी समस्या हो सकती हैं.

वह किसी छोटी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकता हैं. इसलिए ऐसा सपना देखने के बाद आपको आपकी संतान की स्वास्थ्य का अच्छे से ख्याल रखना चाहिए.

कनखजूरा देखना शुभ या अशुभ – पूरी 8 स्थिति और परिस्थिति की जानकारी

सपने में किसी को छत से गिरते हुए देखना

अगर आप सपने में किसी को छत से गिरते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आप किसी भी छोटी या बड़ी शारीरिक बीमारी का शिकार बन सकते है.

इसके अलावा यह सपना आपके घर के सदस्य के स्वास्थ्य की और भी इशारा करता हैं. यह सपना देखने के बाद आपके घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता हैं. आपके घर के सदस्य भी बीमार रह सकते हैं.

इसलिए ऐसा सपना देखने के बाद आपको आपका खुद का और घर के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Sapne-me-kisi-dusre-ko-girte-hue-dekhna (1)

सपने में किसी को कुएं में गिरते हुए देखना

अगर आप सपने में किसी को कुएं में गिरते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आपको किसी व्यक्ति से हानि होने वाली हैं. यह हानि किसी भी प्रकार हो सकती हैं.

इसलिए यह सपना देखने के बाद आपको सतर्क हो जाना चाहिए. और कोई भी नया कार्य आदि करने से बचना चाहिए. नही तो आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता हैं.

सबसे पहले कौन सा प्राणायाम करना चाहिए – जाने कौन से नम्बर पर कौन सा प्राणायाम करे

सपने में गड्ढे में गिरते हुए देखना

अगर आप सपने में खुद को गड्डे में गिरते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आप बुरे फंसने वाले हैं.

आपको छोटी मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. इसलिए ऐसा सपना देखने के बाद आपको सतर्क हो जाना चाहिए. और कोई भी काम करने से पहले अच्छे से सोच विचार करके काम करना चाहिए.

लेकिन अगर आप सपने में खुद को गड्डे में गिरने के बाद बाहर निकलते हुए देखते हैं. तो ऐसा सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की अब आप कोई भी कार्य करे आपको सफलता मिलने वाली हैं.

आप कोई भी कार्य में फंसेगे नही. बल्कि कोई भी कार्य अच्छे तरीके से पूर्ण कर लेगे. इसलिए ऐसा सपना देखने के बाद आप कोई भी शुभ कार्य करते हैं. तो आपका शुभ कार्य अच्छे से पूर्ण होगा.

सपने में खुद को पहाड़ पर से गिरते हुए देखना

अगर आप सपने में खुद को किसी इमारत या पहाड़ पर से गिरते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में दुःख आने वाले हैं. जिसका सामना आपको स्वयं करना होगा. इसके अलावा स्वास्थ्य से जुडी परेशानी का सामना भी आपको करना पड़ सकता हैं.

Sapne-me-kisi-dusre-ko-girte-hue-dekhna (3)

पतंजलि में पंचकर्म का खर्च कितन होता है / पंचकर्म कैसे किया जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है सपने में किसी दूसरे को गिरते हुए देखना क्या संकेत देता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सपने में किसी दूसरे को गिरते हुए देखना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

आंखों का धुंधलापन दूर करने के घरेलू उपाय / आँखों की कमजोरी के लक्षण

Patanjali stan badhane ki dawa ayurvedic | पतंजलि ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट

कमर में चणक का इलाज बताइए

Leave a Comment