शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है – कई बार कोई बड़ी सर्जरी के बाद हमारे शरीर पर बहुत सारे घाव बन जाते हैं. या फिर किसी भी प्रकार की चोट के कारण हमारे शरीर पर घाव पड़ जाते हैं. ऐसे घाव को भरने में काफी समय लग जाता हैं. लेकिन कुछ ऐसे विटामिन होते हैं. जिसके कारण हमारे शरीर के घाव जल्दी भर जाते हैं.
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसा ही एक विटामिन के बारे में आपको बताने वाले हैं. जिसको लेने से आपके शरीर का घाव जल्दी भर जाता हैं. तो इस विटामिन के बारे में जानने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है तथा घाव कितने प्रकार के होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है
जब हमारी कोई सर्जरी या ऑपरेशन होता हैं. तो हमारे शरीर पर बहुत सारे घाव पड़ जाते हैं. इसके अलावा कीसी चोट की वजह से भी हमारे शरीर पर घाव पड़ जाता हैं. घाव हो जाने के बाद उसे भरने में काफी समय लगता हैं.
लेकिन अगर आप ऐसी स्थिति में विटामिन सी का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं. तो आपको घाव जल्दी भरने में मदद मिलती हैं.
कुछ एक्सपर्ट और डॉक्टर का मानना है की घाव लगने पर मरीज के घर वाले उन्हें खट्टी चीज़ खाने से रोकते हैं. मरीज के घर वालों को लगता है की खट्टी चीज़ खाने से घाव और अधिक पक जाएगा.
लेकिन डॉक्टर के अनुसार ऐसा नहीं हैं. डॉक्टर का कहना है की खट्टी चीज़ जैसे की नींबू, संतरा, आंवला आदि प्रकार के फलों में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता हैं.
अगर आप चाहते है की मरीज का घाव जल्दी भर जाए तो आप इस प्रकार की विटामिन सी युक्त वस्तु का सेवन मरीज को करवा सकते हैं. इसलिए आफ्टर सर्जरी के बाद घाव को जल्दी भरने के लिए डॉक्टर के द्वारा मरीज को विटामिन सी की दवाई दी जाती हैं.
इसलिए अगर आप भी अपना घाव जल्दी भरना चाहते हैं. तो विटामिन सी युक्त फलो का सेवन करे. तथा डॉक्टर को पूछकर विटामिन सी की दवाई का सेवन करे.
प्रेगनेंसी में सिलाई मशीन चलाना चाहिए या नहीं – सम्पूर्ण जानकारी
घाव कितने प्रकार के होते हैं
घाव मुख्यरूप से दों प्रकार के होते हैं. खुले घाव और बंध घाव. इन दोनों घावों को भी वर्गीकृत किया गया हैं. जो इस प्रकार हैं.
खुले घाव को चीरा, घर्षण, पंचर, गनशोट घाव, आक्षेप में वर्गिकृत किया गया हैं. तथा बंध घाव को हेमटॉमस तथा क्रश की चोट में वर्गीकृत किया गया हैं.
पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन कौनसा है – सम्पूर्ण जानकारी
घाव होने पर क्या नहीं खाना चाहिए
घाव होने पर वैसे तो आप सबकुछ खा सकते हैं. लेकिन अधिक ओइल वाली वस्तु तथा बाहर का जंक फ़ूड खाने से बचना चाहिए. साथ-साथ आपको डॉक्टर के द्वारा बताई गई वस्तु का ही सेवन करना चाहिए. डॉक्टर आपको जो परहेज रखने के लिए कहे उसका पालन करना भी जरूरी होता हैं. इसलिए घाव को जल्दी भरने के लिए ऐसी ओइली और बाहर की चीजों से दूर रहे तथा विटामिन सी युक्त आहार अधिक मात्रा में लीजिए.
फिटकरी का पानी पीने के फायदे और नुकसान क्या हैं | फिटकरी का पानी पीने से क्या लाभ है
घाव भरने में कितना समय लगता है
घाव भरने में कितना समय लगता है यह आपके घाव पर निर्भर करता हैं. अगर आपका घाव छोटा है. तो शायद एक महीने के भीतर ही आपका घाव भर जाएगा. लेकिन अगर आपका घाव बहुत बड़ा और गहरा हैं. तो ऐसे घाव को भरने में तीन से छह महीने का समय भी लग सकता हैं.
लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है तथा घाव कितने प्रकार के होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है
सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है
seal टूटने के बाद कितने दिन में जुड़ जाती है – सम्पूर्ण जानकारी