चंद्र दर्शन दोष से बचाव | चंद्र दर्शन दोष निवारण मंत्र

चंद्र दर्शन दोष से बचाव | चंद्र दर्शन दोष निवारण मंत्र – हमारी पुरानी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है की गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन करना अच्छा नहीं माना जाता हैं. इस दिन चंद्र दर्शन करना अशुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की इस दिन चंद्र दर्शन करने से हमारे पर कलंक लगता हैं. और हमारे जीवन में कोई न कोई छोटी-मोटी परेशानी आती हैं.

लेकिन कई बार हमारे से गलती या धोखे से चंद्र दर्शन हो जाते हैं. और इस वजह से हमारे पर चंद्र दर्शन दोष लग जाता हैं.

Chandr-darshan-dosh-se-bachav-niwaran-mantr (2)

ऐसी चंद्र दर्शन दोष को दूर करने के तथा बचाव के कुछ उपाय हमारे शास्त्रों में बताए गए. जो उपाय करने से चंद्र दर्शन दोष से बचाव होता हैं. तो चंद्र दर्शन दोष से बचाव के उपाय जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चंद्र दर्शन दोष से बचाव तथा चंद्र दर्शन दोष निवारण मंत्र बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चंद्र दर्शन दोष से बचाव        

हिंदू मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र माँ के दर्शन करने से हमारे पर कलंक लग जाता हैं. और भविष्य में हमे कलंक लगने की संभावना रहती हैं. ऐसे ही कलंक को दूर करने के लिए बहुत असरकारक और कारगर उपाय हमने नीचे बताया हैं.

अगर आप गणेश चतुर्थी के दिन गलती से भी चंद्र को देख लेते हैं. तो ऐसे दोष को दूर करने के लिए गणेशजी की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करे. इसके पश्चात गणेशजी को फल-फुल अर्पित करे. अब इस फल-फुल को चंद्र को दिखाए. और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दे. यह उपाय करने से आपका चंद्र दोष दूर होगा. तथा चंद्र दोष से बचाव होगा.

मेष राशि के दोष का उपाय तथा लक्षण जाने – सम्पूर्ण जानकारी

चंद्र दर्शन दोष निवारण मंत्र

सिंह: प्रसेन मण्वधीत्सिंहो जाम्बवता हत: सुकुमार मा रोदीस्तव ह्येष: स्यमन्तक:

यह चंद्र दर्शन दोष निवारण मंत्र माना जाता हैं. जिसके जाप से आपका चंद्र दर्शन दोष खत्म हो जाता हैं. और भविष्य में होने लगने वाले कलंक से बचा जा सकता हैं. इस मंत्र का जाप आप गणेश चतुर्थी के दिन अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं.

Chandr-darshan-dosh-se-bachav-niwaran-mantr (3)

धनु राशि के लोग प्यार में कैसे होते हैं / धनु राशि को सच्चा प्यार कब मिलेगा?

चन्द्र को मजबूत करने के उपाय

कई बार चन्द्रमा का अच्छा प्रभाव जातक के लिए शुभ माना जाता हैं. इससे जातक को सुख की प्राप्ति होती हैं. लेकिन चन्द्रमा के बुरे प्रभाव से इसका उल्टा जातक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. चन्द्रमा के बुरे प्रभाव से बचने के लिए तथा चन्द्रमा को मजबूत बनाने के लिए आप नीचे दिए गये तरीके से उनकी पूजा और उपासना कर सकते हैं.

  • चन्द्रमा को मजबूत करने के लिए आप दस सोमवार व्रत कर सकते हैं. इस दिन आप इनकी सामान्य धुप दीप से शाम के समय पूजा कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो 56 सोमवार भी व्रत रख सकते हैं.
  • नियमित रूप से बरगद के पेड़ में जल अर्पित करने से तथा बरगद के पेड़ की पूजा करने से आपका कमजोर चन्द्रमा मजबूत बनता हैं.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मोती धारण करने से चन्द्र माँ मजबूत बनता हैं.
  • जिन लोगो की कुंडली में चन्द्रमा कमजोर होता हैं. उन्हें रात्री के समय जल्दी सो जाना चाहिए. देर रात तक नहीं जगना चाहिए.
  • पूर्णिमा में दिन भगवान शिव को खीर का भोग लगाने से कमजोर चन्द्रमा मजबूत बनता हैं.
  • अगर आपका चन्द्रमा कमजोर हैं. तो आपको रात के समय खीर या दूध का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • सोमवार के दिन चावल, दूध आदि सफ़ेद वस्तु का दान करने से कमजोर चन्द्रमा मजबूत बनता हैं.
  • चन्द्रमा को मजबूत करने के लिए आप चांदी का लोकेट, अंगूठी, पायल, चांदी की चेन आदि धारण कर सकते हैं.
  • चन्द्रमा को मजबूत बनाने के लिए आप अपने पास चांदी का सिक्का रख सकते हैं.

इनमें से किसी भी उपाय को करके आप कमजोर चंद्रमा को मजबूत बना सकते हैं.

Chandr-darshan-dosh-se-bachav-niwaran-mantr (1)

मोती किस उंगली में पहने / मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चंद्र दर्शन दोष से बचाव तथा चंद्र दर्शन दोष निवारण मंत्र बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह चंद्र दर्शन दोष से बचाव / चंद्र दर्शन दोष निवारण मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

Leave a Comment