शरीर में गांठ क्यों बनती है / शरीर में गांठ के प्रकार और आयुर्वेदिक इलाज – शरीर के किसी भी हिस्से पर गांठ का बनना यह एक आम समस्या हैं. सामान्य भाषा में इस गांठ को चर्बी की गांठ या फिर लिपोमा के नाम से भी जाना जाता हैं. हमारे शरीर पर होने वाली अधिकांश गांठ सुजन और पीड़ा रहित होती हैं. जो हमारे शरीर को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाती हैं.
ऐसी गांठ कभी-कभी लंबे समय तक रहने के बाद अपने आप गायब हो जाती है. लेकिन कुछ गांठ ऐसी हो जाती है. जो पीड़ादायक तो होती ही है. लेकिन आगे जाकर हमें अन्य बीमारी से संक्रमित कर सकती हैं. कुछ-कुछ गांठे तो कैंसर का भी कारण बन सकती हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शरीर में गांठ क्यों बनती है. तथा शरीर में गांठ के प्रकार और गांठ के आयुर्वेदिक इलाज के बारे में भी बताने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते है.
थायराइड की गोली कब लेनी चाहिए / थायराइड नार्मल कितना होना चाहिए
शरीर में गांठ क्यों बनती है
जब हमारे शरीर में मेटाबोलिज्म कम होने लगता है. तब शरीर में गांठ उत्पन्न होने की समस्या होती हैं. मेटाबोलिज्म कम होने के कारण शरीर का फैट डिपोजिट हो जाता हैं. और फिर यह डिपोजिट हुई चर्बी उभरकर बाहर आती है. जिसे हम गांठ कहते हैं.
डिलीवरी के बाद कितने दिन तक गर्म पानी पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी
लेकिन किसी के शरीर पर अगर लंबे समय से कोई गांठ है. तो उसे नजरंदाज न करे. क्योंकि गांठ आगे चलकर कैंसर जैसी बीमारी को बुलावा दे सकती हैं. इसलिए गांठ को बिना नजरअंदाज किए किसी अच्छे से डॉक्टर को दिखाने में ही भलाई हैं.
शरीर में गांठ के प्रकार
शरीर में अगर मेटाबोलिज्म कम होने कारण गांठ बनी है. तो यह चर्बी की गांठ या फिर लिपोमा के नाम से जानी जाती हैं. ऐसी गांठ शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकती हैं.
बेबी को गोरा करने का आयल कौनसा है / बच्चों का कलर कैसे साफ करें
जैसी की पेट में गांठ, बच्चे की गर्दन में गांठ, पीठ के पीछे गांठ, जननांग वाले हिस्से पर गांठ, चेहरा, कलाई, कंधे, बगल आदि जगह पर यह गांठ उभरकर आती हैं. जिसे लिपोमा कहा जाता हैं.
शरीर में गांठ का आयुर्वेदिक इलाज
कचनार की ताजा और सुखी छाल शरीर से गांठ गायब करने में बहुत ही फायदेमंद मानी जाती हैं. यह उपाय कैसे करना है. इसकी संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं. तथा कुछ अन्य उपाय भी बताए हैं.
- शरीर के किसी भी हिस्से पर अगर गांठ है. तो कचनार की ताजा और सुखी छाल से गांठ को हटाया जा सकता हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको 30 ग्राम जितनी कचनार की ताजा और सुखी छाल लेनी हैं.
- अब आपको एक चम्मच जितनी पीसी हुई गोरखमुंडी लेनी है.
- यह दोनों वस्तु लेने के बाद दोनों को एक साथ मिलाकर कूट देना है. और अच्छे से मिश्रित कर देना हैं.
- इसके बाद इस मिश्रित चूर्ण को एक गिलास जितना पानी लेकर उसमें डाल देना हैं.
- अब इस चूर्ण मिश्रित पानी को अच्छे से चार से पांच मिनिट जितना उबालना हैं.
- अब इस पानी को छान लेना हैं. और रोजाना सुबह-शाम इस पानी का दो टाइम सेवन करना हैं.
- यह उपाय 25 दिन तक करने से आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर मौजूद गांठ गायब हो जाएगी.
इसके अलावा आकडे का दूध भी शरीर पर मौजूद गांठ ठीक करने में हमारी मदद कर सकता हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले आकडे के दूध में मिट्टी मिलानी है. अब इस मिट्टी और दूध का लेप प्रभावित जगह पर लगाना हैं. यह उपाय नियमित रूप से करने कुछ ही दिन में शरीर की गांठ हट जाएगी.
गर्मियों में बच्चों को कौन सा तेल लगाना चाहिए / बच्चों के लिए नारियल तेल लगाने के फायदे
रोजाना खाली पेट ताजा हल्दी खाने से भी गांठ से छुटकारा पाया जा सकता हैं. रोजाना 2 ग्राम जितना हल्दी पाउडर लेकर खाली पेट फांक ले. इससे आपके शरीर पर मौजूद गांठ धीरे-धीरे घुलने लगेगी. और कुछ दिन बाद गायब हो जाएगी.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की शरीर में गांठ क्यों बनती है. तथा गांठ के प्रकार और गांठ हटाने के आयुर्वेदिक उपाय भी बताए हैं. हम उम्मीद करते है. की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारा यह शरीर में गांठ क्यों बनती है / गांठ के प्रकार आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
कैल्शियम की गोली कब लेनी चाहिए / कैल्शियम की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है
काले दांत सफेद कैसे करें – 7 तरीके
बवासीर में किशमिश के फायदे क्या है