टांके कितने दिन में काटने चाहिए / गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं – मां बनना किसी भी स्त्री के लिए दूसरा जन्म लेने समान हैं. हालांकि कोई भी स्त्री मां बनती है. तो इससे बढ़कर अधिक खुशी उस के लिए कुछ और हो भी नहीं सकती. लेकिन बच्चे को जन्म देने के समय किसी भी स्त्री को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता हैं.
अगर बच्चे की नोर्मल डिलीवरी हो तब तक तो ठीक हैं. लेकिन कुछ महिलाएं कुछ परेशानियों के कारण नोर्मल डिलीवरी करने में सक्षम नहीं होती हैं. ऐसे में डॉक्टर सी-सेक्शन का रास्ता आपनाते हैं.
इसमें डॉक्टर महिला के पेट पर चीरा लगाकर वहा से बच्चे की डिलीवरी करते हैं. और उसके बाद चीरे वाली जगह पर टांके लगा देते हैं. यह टांके कितने दिन में काटने चाहिए इसके बारे में कुछ लोगो को पता नहीं होता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की टांके कितने दिन में काटने चाहिए. तथा टांके कितने प्रकार के होते है. और टांके सूखने के उपाय के बारे में भी बताने वाले हैं. इसके अलावा अन्य और भी जानकारियां प्रदान करेगे.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
थायराइड की गोली कब लेनी चाहिए / थायराइड नार्मल कितना होना चाहिए
टांके कितने दिन में काटने चाहिए
वैसे तो सिजेरियन डिलीवरी के बाद टांके 6 से 10 दिन के भीतर डॉक्टर के द्वारा काट दिए जाते हैं. लेकिन यह भी मौसम पर निर्भर करता हैं. अगर सर्दी का मौसम है. तो और अधिक समय भी लग सकता हैं.
डिलीवरी के बाद कितने दिन तक गर्म पानी पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी
गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं
गलने वाले टांके 15 दिन के आसपास ठीक हो जाते हैं. लेकिन कभी-कभी गलने वाले टांके ठीक होने में 1 महीने तक का समय भी लग सकता हैं.
टांके सूखने के उपाय
टांके जल्दी सुखाने के लिए आप निम्नलिखित कुछ उपाय कर सकते हैं:
- टांके के कारण उसके आसपास वाले हिस्से पर सुजन आ जाती हैं. तो सुजन वाली जगह पर पानी में हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाए. इससे सुजन जल्दी कम होगी. और टांके को सूखने में मदद मिलेगी.
- इसके अलावा ड्राईफ्रूट का अधिक मात्रा में सेवन करे. इससे आपको टांके सूखने में मदद मिलेगी.
- प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करे. जैसे की राजमा, काला चना, अरहर की दाल, मुंग की दाल, उडद की दाल, चना की दाल इस सभी में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. जो टांके सुखाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
- अंडे का सेवन करने से भी टांके जल्दी सुख जाते हैं.
- मोसंबी, संतरा, पपीता, किवी, अंगूर आदि फलों में विटामिन सी पाया जाता हैं. जो टांके सुखाने में आपकी मदद कर सकता हैं. इसलिए विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करे.
बेबी को गोरा करने का आयल कौनसा है / बच्चों का कलर कैसे साफ करें
टांके पकने के कारण
टांके पकने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं. जिनमें से कुछ कारण हमने नीचे दिए हैं.
- चोट या सिजेरियन डिलीवरी के बाद अधिक बल्ड बह जाने के की वजह से टांके पक सकते हैं.
- एंटीबायोटिक दवाई का सेवन नहीं करने के कारण टांके पक सकते हैं.
- टांके लगने के बाद नियमित रूप से जांच करवानी जरूरी हैं. अगर जांच नहीं करवाते है. तो टांके पकने की संभावना रहती हैं.
- स्टेरॉयड वाली दवा का अधिक मात्रा में सेवन करने से टांके पक सकते हैं.
- टांके की रोजाना अच्छे से साफ-सफाई नहीं करने की वजह से भी टांके पक सकते हैं.
- अगर किसी की इम्युनिटी सिस्टम कमजोर है. तो ऐसे मरीज में टांके पकने की संभावना बनी रहती हैं.
- ओबेसिटी और मोटापा से ग्रसित मरीज के टांके भी पक सकते हैं.
गर्मियों में बच्चों को कौन सा तेल लगाना चाहिए / बच्चों के लिए नारियल तेल लगाने के फायदे
टांके के निशान हटाने की क्रीम
अगर टांके हटाने के बाद कुछ निशान दिखाई दे रहे है. तो आप Mederema Cream का उपयोग कर सकते हैं. यह क्रीम टांके के निशान हटाने के लिए बहुत ही प्रभावशाली मानी जाती हैं. जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन माध्यम से आसानी से मिल जाएगी.
कैल्शियम की गोली कब लेनी चाहिए / कैल्शियम की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की टांके कितने दिन में काटने चाहिए. तथा टांके सुखाने के उपाय और टांके पकने के कारण भी आपको बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह टांके कितने दिन में काटने चाहिए / गलने वाले टांके कितने दिन में ठीक होते हैं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
काले दांत सफेद कैसे करें – 7 तरीके
बवासीर में किशमिश के फायदे क्या है
शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए