टाइफाइड कितने दिन तक रहता है | टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है / टाइफाइड कैसे होता है

टाइफाइड कितने दिन तक रहता है | टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है / टाइफाइड कैसे होता है – टाइफाइड एक गंभीर बीमारी हैं. टाइफाइड की बीमारी होने पर मुख्यरूप से बुखार, डायरिया और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. टाइफाइड एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है. यह इंफेक्शन दूषित पानी या भोजन के माध्यम से हमारे शरीर में होता हैं.

शरीर में इंफेक्शन होने के बाद यह आंतों के जरिए बल्ड में प्रवेश करता हैं. इस प्रकार यह आपको गंभीर नुकसान पहुंचा सकता हैं. अगर टाइफाइड की बीमारी को अनदेखा किया जाए. तो यह टाइफाइड के मरीज के लिए घातक भी हो सकता हैं.

Tified-kitne-din-tak-rhta-h-me-thik-hota-kaise (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की टाइफाइड कितने दिन तक रहता है तथा टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है. इसके अलावा टाइफाइड बीमारी से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी देगे.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते है.

टाइफाइड कितने दिन तक रहता है

टाइफाइड बीमारी लगभग 3 से 4 सप्ताह तक रहता हैं. मतलब समझ लीजिए की टाइफाइड होने पर मरीज को ठीक होने में 1 महिना तो लगता ही हैं.

लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए

टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है

टाइफाइड होने के बाद मरीज को टाइफाइड से छुटकारा पाने के लिए करीब 1 महिना समझ लीजिए 3 से 4 सप्ताह ठीक होने में में लगता हैं.

टाइफाइड कैसे होता है

टाइफाइड साल्मोनेला एन्टेरिका सेरोटाइप टाइफी नामक बैक्टीरिया से होता हैं. यह बैक्टीरिया दूषित पानी और भोजन के माध्यम से लोगो के शरीर में प्रवेश करता हैं. शरीर में प्रवेश करने के बाद आंतों के माध्यम से बल्ड की कोशिकाओं में फ़ैल जाता हैं. इस प्रकार यह पुरे शरीर को इफेक्ट करता हैं.

लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है / लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

टायफाइड के लक्षण

टायफाइड के मरीज में निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं:

Tified-kitne-din-tak-rhta-h-me-thik-hota-kaise (3)

  • शरीर दर्द
  • सरदर्द
  • 104 डिग्री के करीब बुखार
  • दस्त और कब्ज की समस्या
  • पेट में दर्द होना
  • जी मचलाना
  • कफ होना
  • भूख न लगना
  • सीने पर लाल रंग के निशान होना
  • थकान महसूस होना
  • ठंड लगना
  • बदन दर्द और कमजोरी महसूस होना
  • लीवर तथा स्प्लीन का बढ़ जाना
  • डायरिया होना

यह सभी टायफाइड के लक्षण है. अगर ऐसे लक्षण दिखाई दे. तो सामान्य बुखार समझकर उसे अनदेखा न करे तथा तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.

पुरुषों में सफेद पानी क्यों आता है / पुरुषों में सफेद पानी का घरेलु उपचार

टाइफाइड में परहेज

टाइफाइड होने पर दस्त की समस्या होती हैं. इसलिए अधिक तेल वाले और जंक फ़ूड से दूर रहना चाहिए. टाइफाइड की बीमारी में जल्दी पचने वाले खाघ पदार्थो का सेवन करना चाहिए. टाइफाइड की बीमारी में कैलोरी युक्त भोजन लेना जरूरी हैं. आप चाहे तो रोटी, केला, उबला हुआ आलू ले सकते हैं. जिससे आपको कैलोरी मिलेगी.

टाइफाइड की बीमारी में ताजे फलों का जूस तथा अधिक पानी का सेवन करना चाहिए. टाइफाइड में हाई फाइबर वाले आहार से दूर रहना चाहिए. जैसे की तली और भुनी हुई चीज़े, मसालेदार खाने से दूर रहे. इसके अलावा राजमा, छोले, बिन्स, शलजम, गोभी आदि अपने आहार में न ले. क्योंकि यह गैस की समस्या पैदा करते है. जो टाइफाइड की बीमारी में सही नहीं हैं.

फिजिशियन डॉक्टर किसे कहते है / फिजिशियन और सर्जन में क्या अंतर है

टाइफाइड में दूध पीना चाहिए

हां टाइफाइड में दूध का सेवन करना फायदेमंद हैं. लेकिन दूध शुद्ध होना चाहिए. और अगर आपको दूध से पहले से एलर्जी है. तो दूध नही पीना चाहिए.

टाइफाइड में रखे जाने वाली सावधानियां

Tified-kitne-din-tak-rhta-h-me-thik-hota-kaise (2)

  • अपने हाथों की अच्छे से साफ-सुफाई रखे. खाना खाने से पहले और वाशरूम से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धोए.
  • बाहर के जंक फ़ूड से दूर रहे. इससे इंफेक्शन अधिक फैलनी की संभावना होती हैं.
  • पैकेट फ़ूड न खाए.
  • घर के बर्तनों को साफ रखे.
  • दूषित पानी पीने से बचे.
  • कच्ची सब्जी को हमेशा धोने के बाद उपयोग में ले.
  • घर का बना ताजा और गर्म भोजन ही खाए. बांसी खाना खाने से दूर रहे.

खुजली के इंजेक्शन नामदवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की  टाइफाइड कितने दिन तक रहता है तथा टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है. इसके अलावा हमने टाइफाइड के लक्षण और टाइफाइड की बीमारी में रखे जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आप के लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह टाइफाइड कितने दिन तक रहता है / टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है / टाइफाइड कैसे होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्याद

crp kam karne ke upay in hindi | crp कम करने के घरेलू उपाय | how to reduce crp level in hindi

dexona injection uses in hindi side effects | dexona injection uses in pregnancy in hindi

प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा

1 thought on “टाइफाइड कितने दिन तक रहता है | टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है / टाइफाइड कैसे होता है”

Leave a Comment