1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका क्या है – सम्पूर्ण जानकरी

1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका – हमारे नाख़ून अगर अच्छे है. तो हमारी उंगलिया और हमारे हाथ-पैर अच्छे दिखाई देते हैं. हमारे हाथ-पैर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अच्छे नाख़ून का होना जरूरी हैं. लंबे और साफ नाख़ून की वजह से हाथ की शोभा और अधिक बढ़ जाती है.

1-minute-me-nakhun-bdhane-ka-tarika (2)

लेकिन कुछ महिलाओं की परेशानी यह है. की घर का काम करते समय उनके नाख़ून घीस जाते है. या फिर टूट जाते हैं. और किसी किसी लडकियों में तो एक निश्चित सीमा के बाद नाख़ून बढ़ ही नहीं पाते हैं. अगर आप भी लंबे और खुबसुरत नाख़ून चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका बताने वाले हैं. जो आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सिर्फ महीने मेथी का पानी पीने के फायदे – सम्पूर्ण जानकारी

बादाम का तेल 1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका

अगर आप तुरंत अपने नाख़ून बढ़ाना चाहते हैं. तो बादाम तेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं. आप रात को सोते समय बादाम के तेल से नाख़ून पर रोजाना मसाज करके सोए. इससे आपकी उंगली का रक्त संचार अधिक तेजी से होगा. जो जल्दी नाख़ून बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता हैं.

खाना खाने के कितनी देर बाद शुगर टेस्ट करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

सरसों का तेल 1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका

वैसे तो सरसों तेल का उपयोग बालों को बढ़ाने के लिए काफी सारी महिलाए करती हैं. लेकिन नाख़ून बढ़ाने में भी सरसों के तेल का उपयोग किया जा सकता हैं.

गेहूं से मधुमेह का इलाज / शुगर में कितनी रोटी खानी चाहिए

इसके लिए आपको रात को सोते समय सरसों के तेल में अपनी उंगलिया पांच से दस मिनिट तक डुबोकर रखनी है. इससे आपके नाख़ून को पोषण मिलेगा. और नाख़ून जल्दी से बढ़ने लगेगे.

टूथपेस्ट 1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका

अगर आपके नाख़ून छोटे और गंदे तथा पीले हो चुके है. तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं. अपने नाख़ून पर टूथपेस्ट रगड़ने से नाख़ून सफ़ेद, चमकीले और लंबे हो जाएगे.

संतरे का रस 1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका

संतरे का रस आपके नाख़ून बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता हैं. इसके लिए आपको एक संतरे का रस निकाल लेना हैं. अब संतरे के रस में अपने नाख़ून दस मिनिट तक डुबोकर रखने हैं. दस मिनिट के बाद गुनगुने पानी से नाख़ून अच्छे से धो लेने हैं.

बंद ट्यूब खोलने के घरेलू उपाय / बच्चेदानी का मुंह खोलने की दवा

यह उपाय करने से आपके नाख़ून को पोषण मिलेगा. तथा आपके नाख़ून लंबे और चमकदार बन जाएगे. अगर आपके नाख़ून शुष्क रहते है. तो यह उपाय कर सकते हैं. इससे नाख़ून की शुष्कता से छुटकारा मिलेगा.

1-minute-me-nakhun-bdhane-ka-tarika (1)

नींबू का रस 1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका

नाख़ून बढ़ाने के लिए आप नींबू के रस का प्रयोग भी कर सकते हैं. नींबू के रस में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. जो हमारे नाख़ून को इंफेक्शन से बचाता हैं. इसके लिए आप एक नींबू का रस निचोड़कर उसमें ओलिव ओइल मिला लीजिए.

रिवाइटल महिलाओं लाभ तथा दुष्प्रभाव | रिवाइटल महिलाओं के कैप्सूल price

अब इस मिश्रण को थोडा सा गुनगुना करे. अब अपनी उंगलिया दस मिनिट तक इस मिश्रण में डुबोकर रखे. दस मिनिट बाद साफ पानी से नाख़ून को धो ले. यह उपाय करने से आपके नाख़ून बढ़ेगे और चमक आएगी.

नारियल तेल 1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका

वैसे नारियल का तेल हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं. लेकिन नाख़ून के लिए भी नारियल तेल बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं. अगर आपके नाख़ून में फंगल इंफेक्शन लग गया है. तो नाख़ून बढ़ने से रुक जाते हैं. ऐसी स्थिति में नारियल का तेल नाख़ून पर लगाया जाए. तो फंगल इंफेक्शन दूर हो जाता हैं. तथा नाख़ून में वृद्धि होने लगती हैं.

बियर से पथरी का इलाज / बियर फॉर किडनी स्टोन | बवासीर में बियर के फायदे

आप रात को सोते समय नारियल के तेल से रोजाना अपने नाख़ून की मसाज करे. थोड़ी देर ऐसे ही रहने दे इसके बाद साफ पानी से धो लीजिए. इससे आपके नाख़ून लंबे और चमकदार बनेगे. तथा पहले ही दिन से आपको फायदा दिखाई देने लगेगा.

1-minute-me-nakhun-bdhane-ka-tarika (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

घुटने का ग्रीस बढाने के उपाय, दवा और तेल / घुटनों में गैप का इलाज

घुटने में पानी भरने का कारण / घुटने में पानी भरने का होम्योपैथिक इलाज

गले से कफ निकालने के उपाय / कफ का आयुर्वेदिक इलाज

Leave a Comment